50 साल बाद वेस्टइंडीज का बड़ा धमाका, पाकिस्तान हक्का-बक्का

वनडे क्रिकेट के मैदान पर वेस्टइंडीज ने वह कर दिखाया, जो पिछले आधी सदी में कभी नहीं हो पाया था। त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को 202 रनों के विशाल अंतर से हराकर न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय भी जोड़ दिया। यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 200 या उससे ज्यादा रनों से मात दी है। यह जीत वनडे इतिहास में उनके रनों के अंतर से चौथे सबसे बड़े अंतर वाली जीत भी बनी। West Indies vs Pakistan
2015 के रिकॉर्ड को तोड़ा
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत 2015 वनडे विश्व कप में दर्ज हुई थी, जब क्राइस्टचर्च में उन्होंने 150 रनों से बाजी मारी थी। लेकिन 12 अगस्त 2025 को आया यह नतीजा उस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ गया। दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों की शुरुआत 1975 में हुई थी, लेकिन इतने बड़े अंतर से जीत कैरेबियाई टीम को पहली बार मिली।
टॉप-5 जीतों में चौथे नंबर पर
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दर्ज हुई थी, जब उन्होंने 215 रनों से मैच जीता। इसके बाद 2010 में कनाडा को 208 रनों से, और 2014 में न्यूजीलैंड को 203 रनों से हराया। अब पाकिस्तान के खिलाफ यह 202 रनों की जीत चौथे स्थान पर है, जबकि पांचवां स्थान 2025 में आयरलैंड के खिलाफ दर्ज 197 रनों की जीत को मिला है।
यह भी पढ़े:WhatsApp Web से दफ्तर में काम? हो जाइए सतर्क, सरकार ने किया अलर्ट
वनडे में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीतें (रनों के अंतर से)
-
215 रन — बनाम नीदरलैंड्स, 2011, दिल्ली
-
208 रन — बनाम कनाडा, 2010, किंग्स्टन
-
203 रन — बनाम न्यूजीलैंड, 2014, हैमिल्टन
-
202 रन — बनाम पाकिस्तान, 2025, त्रिनिदाद
-
197 रन — बनाम आयरलैंड, 2025, डबलिन West Indies vs Pakistan
वनडे क्रिकेट के मैदान पर वेस्टइंडीज ने वह कर दिखाया, जो पिछले आधी सदी में कभी नहीं हो पाया था। त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को 202 रनों के विशाल अंतर से हराकर न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय भी जोड़ दिया। यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 200 या उससे ज्यादा रनों से मात दी है। यह जीत वनडे इतिहास में उनके रनों के अंतर से चौथे सबसे बड़े अंतर वाली जीत भी बनी। West Indies vs Pakistan
2015 के रिकॉर्ड को तोड़ा
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत 2015 वनडे विश्व कप में दर्ज हुई थी, जब क्राइस्टचर्च में उन्होंने 150 रनों से बाजी मारी थी। लेकिन 12 अगस्त 2025 को आया यह नतीजा उस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ गया। दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों की शुरुआत 1975 में हुई थी, लेकिन इतने बड़े अंतर से जीत कैरेबियाई टीम को पहली बार मिली।
टॉप-5 जीतों में चौथे नंबर पर
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दर्ज हुई थी, जब उन्होंने 215 रनों से मैच जीता। इसके बाद 2010 में कनाडा को 208 रनों से, और 2014 में न्यूजीलैंड को 203 रनों से हराया। अब पाकिस्तान के खिलाफ यह 202 रनों की जीत चौथे स्थान पर है, जबकि पांचवां स्थान 2025 में आयरलैंड के खिलाफ दर्ज 197 रनों की जीत को मिला है।
यह भी पढ़े:WhatsApp Web से दफ्तर में काम? हो जाइए सतर्क, सरकार ने किया अलर्ट
वनडे में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीतें (रनों के अंतर से)
-
215 रन — बनाम नीदरलैंड्स, 2011, दिल्ली
-
208 रन — बनाम कनाडा, 2010, किंग्स्टन
-
203 रन — बनाम न्यूजीलैंड, 2014, हैमिल्टन
-
202 रन — बनाम पाकिस्तान, 2025, त्रिनिदाद
-
197 रन — बनाम आयरलैंड, 2025, डबलिन West Indies vs Pakistan







