50 साल बाद वेस्टइंडीज का बड़ा धमाका, पाकिस्तान हक्का-बक्का

50 साल बाद वेस्टइंडीज का बड़ा धमाका, पाकिस्तान हक्का-बक्का
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:21 PM
bookmark

वनडे क्रिकेट के मैदान पर वेस्टइंडीज ने वह कर दिखाया, जो पिछले आधी सदी में कभी नहीं हो पाया था। त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को 202 रनों के विशाल अंतर से हराकर न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय भी जोड़ दिया। यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 200 या उससे ज्यादा रनों से मात दी है। यह जीत वनडे इतिहास में उनके रनों के अंतर से चौथे सबसे बड़े अंतर वाली जीत भी बनी।  West Indies vs Pakistan

2015 के रिकॉर्ड को तोड़ा

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत 2015 वनडे विश्व कप में दर्ज हुई थी, जब क्राइस्टचर्च में उन्होंने 150 रनों से बाजी मारी थी। लेकिन 12 अगस्त 2025 को आया यह नतीजा उस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ गया। दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों की शुरुआत 1975 में हुई थी, लेकिन इतने बड़े अंतर से जीत कैरेबियाई टीम को पहली बार मिली।

टॉप-5 जीतों में चौथे नंबर पर

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दर्ज हुई थी, जब उन्होंने 215 रनों से मैच जीता। इसके बाद 2010 में कनाडा को 208 रनों से, और 2014 में न्यूजीलैंड को 203 रनों से हराया। अब पाकिस्तान के खिलाफ यह 202 रनों की जीत चौथे स्थान पर है, जबकि पांचवां स्थान 2025 में आयरलैंड के खिलाफ दर्ज 197 रनों की जीत को मिला है।

यह भी पढ़े:WhatsApp Web से दफ्तर में काम? हो जाइए सतर्क, सरकार ने किया अलर्ट

वनडे में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीतें (रनों के अंतर से)

  • 215 रन — बनाम नीदरलैंड्स, 2011, दिल्ली

  • 208 रन — बनाम कनाडा, 2010, किंग्स्टन

  • 203 रन — बनाम न्यूजीलैंड, 2014, हैमिल्टन

  • 202 रन — बनाम पाकिस्तान, 2025, त्रिनिदाद

  • 197 रन — बनाम आयरलैंड, 2025, डबलिन  West Indies vs Pakistan

अगली खबर पढ़ें

2 गेंद, 10 ‘डक’ और मैच खत्म ! T20 में ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा होगा 

2 गेंद, 10 ‘डक’ और मैच खत्म ! T20 में ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा होगा 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, लेकिन राजस्थान में हुए एक महिला T20 मैच ने इस कहावत को बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया। जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में स्कोरबोर्ड पर रन बढ़ने के बजाय विकेटों की गिनती तेजी से बढ़ रही थी। नतीजा यह रहा कि सिरोही ज़िला टीम की 10 बल्लेबाज़ शून्य पर पवेलियन लौट गईं और पूरी पारी महज 4 रन पर सिमट गई।  Cricket News

ऐसा स्कोरकार्ड जिसने सभी को चौंका दिया

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर महिला टीम के चयन के लिए आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के दौरान सीकर और सिरोही ज़िला टीमों के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिरोही की टीम की हालत ‘ताश के पत्तों’ जैसी रही एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और स्कोरबोर्ड पर लंबे समय तक केवल ‘0’ ही चमकता रहा। टीम का खाता 9वें नंबर की बल्लेबाज़ ने खोला, जिसने 2 रन बनाए। बाकी 2 रन ‘एक्स्ट्रा’ से आए। इससे पहले और बाद में पूरे 10 बल्लेबाज़ बिना रन बनाए आउट हो चुकी थीं।  Cricket News

यह भी पढ़े: विद्रोह से आतंक तक, जानें बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की पूरी कहानी

2 गेंद में निपटा दिया मुकाबला

सिरोही के 4 रन के जवाब में सीकर को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। लक्ष्य इतना आसान था कि सीकर की सलामी बल्लेबाज़ों ने महज़ 2 गेंदों में जीत हासिल कर ली। नतीजतन, सीकर ने 10 विकेट से मुकाबला जीतकर सिरोही की बेहद खराब बल्लेबाज़ी को क्रिकेट के दुर्लभ रिकॉर्ड में बदल दिया।    Cricket News

अगली खबर पढ़ें

आईपीएल ट्रेड अफवाहों पर अश्विन का पलटवार, CSK से मांगी जवाबदेही

आईपीएल ट्रेड अफवाहों पर अश्विन का पलटवार, CSK से मांगी जवाबदेही
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:13 AM
bookmark

आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने संभावित ट्रेड को लेकर चल रही अफवाहों पर पहली बार मुखर होकर प्रतिक्रिया दी है। 2025 मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदे गए अश्विन का यह सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा, जिसके कारण उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। अश्विन ने टीम से साफ जवाब मांगते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को हर सीजन के बाद रिटेन या रिलीज किए जाने की स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए। Ravichandran Ashwin

अश्विन ने फ्रेंचाइजी से मांगा जवाब

अश्विन ने इस मामले में कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से साफ-साफ जवाब मांगा है, ताकि सभी अटकलों और भ्रम की स्थिति को समाप्त किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर सीजन के बाद टीमों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने खिलाड़ियों को बताएं कि उन्हें रिटेन किया जाएगा या रिलीज किया जाएगा। अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा - राजस्थान रॉयल्स के साथ मेरे पहले साल के बाद मुझे टीम के CEO की तरफ से मेल आता था, जिसमें मेरी परफॉर्मेंस, टीम की उम्मीदें और अगले सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट नवीनीकरण की बातें होती थीं। हर फ्रेंचाइजी को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वह खिलाड़ियों को उनकी स्थिति के बारे में स्पष्ट सूचना दे।

यह भी पढ़े: टेक्सास के ऑस्टिन में टारगेट स्टोर के बाहर गोलीबारी, तीन की मौत

निराशाजनक प्रदर्शन से उठे सवाल

2025 के आईपीएल में अश्विन ने नौ मैच खेले, जिसमें उन्होंने सात विकेट हासिल किए। उनका औसत 40.43 और इकॉनमी रेट 9.13 रहा। बल्ले से भी उनका योगदान केवल 33 रन तक सीमित रहा। यह आईपीएल करियर में पहला मौका था जब अश्विन ने किसी सीजन में बारह से कम मैच खेले। इस प्रदर्शन के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि अश्विन CSK से बाहर हो सकते हैं। अश्विन ने अफवाहों पर कहा, "जो खबरें मेरे या संजू Samson के बारे में आ रही हैं, वे खिलाड़ियों की तरफ से नहीं हैं। मुझे नहीं पता ये अफवाहें कौन फैला रहा है। संभवतः यह फ्रेंचाइजी की तरफ से हो, लेकिन मैं इसे लेकर अनभिज्ञ हूं।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि आईपीएल ट्रेड विंडो आमतौर पर सीजन के समाप्ति के लगभग एक महीने बाद खुलती है और अगले मेगा ऑक्शन से एक हफ्ता पहले बंद हो जाती है। ऐसे में अश्विन के भविष्य को लेकर असमंजस जल्द ही दूर हो सकता है।  Ravichandran Ashwin