Noida News : समाजसेवी यतेन्द्र कसाना बने राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता

Yatendra kasana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Sep 2022 07:27 PM
bookmark
Noida : नोएडा। अभिभावक संघ के अध्यक्ष और समाजसेवी यतेंद्र कसाना जैसे जुझारू युवा नेता को राष्ट्रीय लोकदल का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस पद के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यतेंद्र कसाना के नाम की सिफारिश की थी। सेक्टर-33 निवासी यतेन्द्र कसाना रालोद पार्टी में जुड़ने से पूर्व किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान वे राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ गए थे। उनके पिता चौधरी बिहारी सिंह बागी एक संघर्षशील तथा फायर ब्रांड नेता थे। जनता की मांगों को लेकर उनके द्वारा किए गए आंदोलन काफी चर्चित रहे हैं। श्री कसाना को प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर लोगों की बधाईयों का तांता लगा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने ट्वीट कर यतेंद्र कसाना को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि दादरी के शेर कहे जाने वाले चौधरी बिहारी सिंह बागी के पुत्र नोएडा के चिर-परिचित समाजसेवी यतेंद्र कसाना को रालोद का प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर बधाई, शुभकामनाएं।
अगली खबर पढ़ें

Ahmedabad- बड़ा हादसा! लिफ्ट गिरने से 7 की मौत

Picsart 22 09 14 13 26 00 922
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 03:55 PM
bookmark
Ahmedabd- गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूटने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद (Ahmedabad) में अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की एक 7 मंजिला इमारत से लिफ्ट नीचे आ गिरी। हादसे के वक्त लिफ्ट में 8 लोग सवार थे। इनमें से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Fire Accident in Noida Sector-18 : सेक्टर-18 में लगी आग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं
अगली खबर पढ़ें

USA News नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी परिसर में डिलीवरी पैकेट मे विस्फोट, एक घायल

USA
USA News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 06:42 AM
bookmark

USA News खबर अमेरिका से है, जहां के बोस्टन में स्थित नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में रखे एक डिलीवरी पैकेट में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

USA News

आपको बता दें कि अमेरिका के बोस्टन में मंगलवार की देर रात पुलिस का एक बम निरोधक दस्ता नॉर्थ ईस्टर्न विश्वविद्यालय परिसर में एक संदिग्ध पैकेट की जांच के लिए पहुंचा था। वीवी परिसर में स्थित एक डिलीवरी वाले पैकेट में विस्फोट होने और उसमें कम से कम एक व्यक्ति के घायल होने की खबर थी।

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार बोस्टन पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय के होम्स हॉल के पास छोड़े गए दो संदिग्ध पैकेट की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। लेकिन डब्ल्यूसीवीबी-टीवी ने कहा कि एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है और दमकल व चिकित्सा कर्मी घटनास्थल पर थे।

डब्ल्यूबीजेड-एएम रेडियो ने अज्ञात पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि विस्फोट में घायल व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय परिसर में बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल रात आठ बजे वहां पहुंचा था। इससे पहले, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उन छात्रों से इमारत खाली करा ली थी, जो शाम की कक्षा के लिए होम्स हॉल में एकत्रित हुए थे। नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी बोस्टन शहर में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय है।