UP News: बहराइच में डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Capture 3
UP News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Dec 2022 09:03 PM
bookmark
UP News: बहराइच। नेपाल के साथ लगती देश की सीमा के पास स्थित बहराइच जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ और भारतीय एवं नेपाली मुद्रा बरामद की है।

UP News:

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुंडा कानून एवं एनडीपीएस (स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ) अधिनियम के तहत पहले से वांछित माफिया रियाज उर्फ खुर्चाली (58) के पास से बृहस्पतिवार देर रात थाना खैरीघाट अंतर्गत बसन्तापुर गांव से ढाई किलोग्राम चरस, 5,600 नेपाली रुपए एवं 5,400 भारतीय रुपए बरामद किए गए और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को ही थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत गुल्लाबीर रेलवे क्रासिंग के निकट पुलिस ने बाराबंकी जिला निवासी नसीम राईनी के पास से करीब 1.25 करोड़ रूपए की कीमत का 210 ग्राम स्मैक बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इनके गिरोह के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। रियाज से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल एवं सीतापुर जनपद में मौजूद संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हेतु नेपाली सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साधा जा रहा है।

International News: भारतीय नाविकों की रिहाई को इक्वेटोरियल गिनी, नाइजीरिया के सम्पर्क में : मुरलीधरन

अगली खबर पढ़ें

UP News: वैश्विक उद्योग जगत के लिए बेहतरीन मंच होगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन: योगी

15 7
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
UP News: लखनऊ। ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उत्तर प्रदेश में विविध क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश में होने जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 में सहभागिता के लिए उत्साह भी जताया। एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह बताया।

UP News

प्रवक्ता के मुताबिक इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुखद है कि आज जब उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों, निवेशकों के साथ उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की उप उच्चायुक्त सारा स्टोरे के नेतृत्व में औद्योगिक निवेशकों का एक समूह उत्तर प्रदेश के औद्योगिक माहौल का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रदेश की राजधानी में है। उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में 10 से 12 फरवरी, 2023 तक एक वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। यह सम्मेलन वैश्विक औद्योगिक जगत को आर्थिक विकास में सहयोग करने के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के 25 करोड़ नागरिक इसे भारत का सबसे बड़ा श्रम एवं उपभोक्ता बाजार बनाते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार वायु, जल, सड़क एवं रेल नेटवर्क के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए त्वरित गति से बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है, जिससे उद्योगों को वैश्विक एवं घरेलू बाजार तक पहुंच बनाने में लॉजिस्टिक्स की सुलभता में वृद्धि होगी। इसके अलावा, प्रदेश में सात क्रियाशील व छह निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पूरे राज्य में विनिर्माण केंद्रों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। प्रवक्ता के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई दल की विविध जिज्ञासाओं का समुचित समाधान करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही कहा कि राज्य सरकार अपने निवेशकों के व्यावसायिक हितों का संरक्षण करती रही है।

Uttrakhand: अधिकारी वंचितों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं : राष्ट्रपति

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : यूपी में एकीकृत अदालत परिसरों का निर्माण जल्द

Download 5 8
UP News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Dec 2022 06:08 PM
bookmark
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायिक प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रायोगिक परियोजना के आधार पर राज्य के 10 जिलों में एकीकृत अदालत परिसरों की व्यवस्था करने का फैसला किया है।

UP News :

एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्तावित एकीकृत अदालत परिसर के प्रारूप के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । बयान के मुताबिक, अपराधों की अलग-अलग प्रकृति के अनुसार त्वरित न्याय के लिए अलग-अलग कानूनों से जुड़ी अदालतों की व्यवस्था है और वर्तमान में जिलों में ये अदालतें अलग-अलग जगहों से काम-काज संचालित करती हैं। इसमें कहा गया है कि अलग-अलग जगह अदालतें होने के कारण न्यायिक अधिकारियों और फरियादियों दोनों को ही दिक्कत होती है तथा सुरक्षा इंतजाम एवं प्रशासनिक व्यवस्था में भी दिक्कतें आती हैं। ऐसे में अदालतों के लिए एकीकृत अदालत भवन उपयोगी हो सकते हैं। बयान के मुताबिक, न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रायोगिक परियोजना के तौर पर महोबा, हाथरस, चंदौली, शामली, अमेठी, हापुड़, औरैया, सोनभद्र, संभल और चित्रकूट सहित 10 जिलों में एकीकृत अदालत परिसर विकसित किए जाएंगे। इसमें बताया गया कि अनुपूरक बजट के माध्यम से इस विशेष परियोजना के लिए 400 करोड़ रूपए की व्यवस्था भी की गई है। एकीकृत परिसरों में जिला एवं अधीनस्थ न्यायालय, वाणिज्यिक न्यायालय, विविध अधिकरण, त्वरित अदालत और लोक अदालत आदि होंगे। इन परिसरों में अदालत भवन, अधिवक्ताओं के कक्ष एवं सभागार के साथ ही न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी, पार्किंग की व्यवस्था और फ़ूड प्लाजा भी होंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अदालत कक्षों सहित पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी होनी चाहिये।  

Odisha Politics:  भाजपा ने वर्षा का अपमान किया, इसलिए पदपुर गया:पटनायक