Meerut News : कलियुगी मां ने बच्ची को बैग में पैक कर कूड़े के ढेर में फैंका

02 3
Meerut News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:54 PM
bookmark

Meerut News : मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में को कूड़े के ढेर से एक बैग में एक नवजात बच्‍ची मिली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Meerut News

जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को खरखौदा थाना क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित ढलाव घर में नवजात बच्‍ची के मिलने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नवजात बच्ची को शहर के गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी प्रारंभिक जांच की। इसके बाद बच्ची को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची करीब एक दिन की है और उसका वजन एक किलोग्राम 800 ग्राम है।

बताया जा रहा है कि कूड़ा बीनने वाले लोग जब ढलाव घर पहुंचे, तो उन्हें कूड़े के ढेर में बैग से बच्ची के रोने की आवाज आई और उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उसमें नवजात बच्ची थी।

खरखोदा पुलिस ने बताया कि बच्ची को ढलाव घर में छोड़ने वाले व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Greater Noida : यूनीटेक हाइट्स सोसायटी में आईपीएस की पत्नी ने रुकवाया मंदिर का निर्माण कार्य, जानिए पूरा मामला

Holi 2023 : होली पर किये जाने वाले अचूक उपाय

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Banarasi Saree : बनारसी साड़ी आज भी है महिलाओं की पहली पसंद

WhatsApp Image 2023 03 04 at 8.45.29 AM
Banarasi Saree: Banarasi saree is still the first choice of women
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Mar 2023 03:40 PM
bookmark
Banarasi Saree : भारत का हर एक शहर अपने आप मे कोई ना कोई इतिहास समेटे हुए है।ऐसा ही उत्तरप्रदेश का एक शहर है बनारस जिसे भगवान शिव की नगरी भी कहते हैं इस शहर की पारंपरिक सभ्यता,जीवन शैली खान पान और रहन सहन दुनिया भर मे मशहूर है ।उनमे से एक है यहाँ की बनारसी साड़ी जो की विश्वप्रसिद्ध है । बनारसी साड़ी आज भी शादी-विवाह की शान है ।ये दुल्हन के श्रंगार का एक हिस्सा है पहले की शादियों मे दुल्हन बनारसी साड़ी ही पहनती थी।यह कला भारत मे मुगल बादशाह के आगमन के साथ आई।

Greater Noida : यूनीटेक हाइट्स सोसायटी में आईपीएस की पत्नी ने रुकवाया मंदिर का निर्माण कार्य, जानिए पूरा मामला

Banarasi Saree :

  साड़ी का इतिहास : इस साड़ी का इतिहास 2000 साल पुराना है । यह उत्तरप्रदेश के चंदौली,बनारस,आजमगढ़,जौनपुर जिले मे बनायी जाती है । रेशम की साड़ी पर जरी के धागो से पारंपरिक डिजाईन तैयार की जाती है । इन्ही सुन्दर रेशमी साड़ी को बनारसी साड़ी कहते है । इन साड़ियों को बनाने के लिये कच्चा माल बनारस से आता था ।इसलिए इसका नाम बनारसी पड़ा । बढ़ती कीमतो के चलते नकली चमकदार जरी का प्रयोग होने लगा। इसमे अनेक प्रकार के बूटे,बेल,कोनिया,जाल,जंगला आदि का प्रयोग होता था । इसमे दो प्रकार की साड़ी होती है  एक कडुआ और दूसरी फेकुआ। बदलते समय के अनुसार डिजाईन भी परिवर्तन हुआ।

World Obesity Day : दुनिया भर में चलाया जा रहा है मोटापे को हराने का अभियान 

बनारसी साड़ी को बनाने वाले ज्यादातर कारीगर मुसलमान अंसारी होते है ।महिलाओ की खूबसूरती मे चार चांद लगाने वाली बनारसी साड़ी हर महिला की अलमारी मे मिल जाएगी।क्योंकि हर त्योहार और खास मौके की शान है ये बनारसी साड़ी । बबिता आर्या
अगली खबर पढ़ें

UP News: सरिया लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, हाईवे पर लगा जाम

01 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:18 AM
bookmark

UP News / फतेहपुर: जनपद के आँग थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। इससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।

UP News

औंग थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास हाईवे स्थित पैनम सरिया फैक्टरी से सरिया लाद कर जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने भीषण रूप पकड़ लिया।

आग लगने के बाद हाईवे के आसपास लोगों में दहशत फैल गई. आग लगने के बाद चालक रायबरेली निवासी अंशु पाल ट्रक को हाईवे पर ही खड़ा कर कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों के बीच हाईवे पर आवागमन ठप्प हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई।

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हरिनाम सिंह व संजय सरोज ने पास में ही एक फैक्ट्री से सबमर्सिबल चलवा कर ट्रक में लगी आग को काबू में करने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक में आग बुझाते समय गाड़ी का अगला पहिये में जोरदार धमाक हो गया।

अचानक हुए इस धमाके से आग बुझा रहे उपनिरीक्षक हरिनाम सिंह, संजय सरोज एवं कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल आदित्य यादव एवं अजवीर कुमार बाल-बाल बच गए। आग की लपटें तेज होने के कारण हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा। हालांकि ट्रक में लगी आग को काबू में कर लिया गया।

Holi 2023 : होली पर किये जाने वाले अचूक उपाय

Greater Noida : यूनीटेक हाइट्स सोसायटी में आईपीएस की पत्नी ने रुकवाया मंदिर का निर्माण कार्य, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।