उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस ,बड़ी संख्या में IAS अधिकारी बदले

IAS Transfer
IAS Officers Transferred
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jan 2025 03:15 PM
bookmark
UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है । उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं । उत्तर प्रदेश में तैनात 31 IAS अधिकारियों को एक झटके में बदल दिया गया है ।उत्तर प्रदेश में तैनात IAS अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है कि तबादला आदेश मिलते ही तमाम अधिकारी अपने नए पदों पर अपना पद भार ग्रहण कर लें । उत्तर प्रदेश में तबादलों का यह सिलसिला पिछले 1 महीने से चल रहा है 1 महीने में 3 दर्जन से भी ज़्यादा IAS तथा IPS अधिकारी बदले गए हैं ।

उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले:

योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन मंडलायुक्त व 14 जिलाधिकारी सहित 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले में हाल ही में सचिव स्तर पर प्रोन्नत हुए लखनऊ के जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।   वहीं अब लखनऊ के डीएम का कार्यभार विशाख जी. को सौंपा गया है, जो फिलहाल अलीगढ़ के डीएम पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा मेरठ, आगरा व अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त के साथ ही बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, बांदा, बाराबंकी फर्रुखाबाद, और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी भी बदल गए हैं।   बुलंदशहर, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बागपत, मेरठ और फर्रुखाबाद के जिलाधिकारियों को दूसरे जिले की कमान थमाई गई है। जबकि सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद को अब मेरठ का मंडलायुक्त बना दिया गया है। वही मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह को अलीगढ़ के मंडलायुक्त पद का कार्यभार सौंपा गया है। देखें तबादले की पूरी लिस्ट: Up Ias transfer list Up Ias transfer list   उत्तर प्रदेश सरकार ने तबदला आदेश जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ मण्डल में तैनात IAS अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को मंडलायुक्त मेरठ से सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या तथा नरेंद्र प्रसाद पांडे सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज बना दिया गया है। इसी प्रकार IAS अधिकारी सुहास एलवाई के पास उत्तर प्रदेश के सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग तथा महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का था पदभार वह महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अतरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिए गए हैं। वह सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण बने रहेंगें। उत्तर प्रदेश के आगरा मण्डल में तैनात रितु माहेश्वरी मंडलायुक्त आगरा से सचिव चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाई गई हैं । ऋषिकेश भास्कर यशोध मंडलायुक्त सहारनपुर से मंडलायुक्त मेरठ। शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा से मंडलायुक्त आगरा, चंद्रप्रकाश सिंह जिलाधिकारी बुलंदशहर से डीएम मथुरा बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश न्यूज:

श्रुति अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी बुलंदशहर, चैत्रा वी मंडलायुक्त अलीगढ़ से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, संगीता सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से मंडलायुक्त अलीगढ़, अर्चना वर्मा विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनाई गई हैं। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ से सचिव मुख्यमंत्री, विशाख जी जिलाधिकारी अलीगढ़ से जिलाधिकारी लखनऊ, संजीव रंजन जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से जिलाधिकारी अलीगढ़ बनाए गए हैं। शिव सहाय अवस्थी विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जिलाधिकारी प्रतापगढ़, अंकित कुमार अग्रवाल जिलाधिकारी बिजनौर से निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, जसजीत कौर अपर आयुक्त मेरठ से जिलाधिकारी बिजनौर और राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी कानपुर नगर से सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी बागपत से जिलाधिकारी कानपुर नगर, अस्मिता लाल अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी बागपत बनाई गई हैं। नागेंद्र प्रताप जिलाधिकारी बांदा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जे रीभा निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण से जिलाधिकारी बांदा बनाई गई हैं। इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद से सचिव कृषि, कृषि विभाग कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के साथ निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद बनाए गए है।

उत्तर प्रदेश की खबरें:

दीपक मीणा डीएम मेरठ से डीएम गाजियाबाद, डॉ विजय कुमार सिंह जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से डीएम मेरठ बनाए गए हैं। आशुतोष कुमार द्विवेदी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा से जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, सत्येंद्र कुमार जिलाधिकारी बाराबंकी से विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शशांक त्रिपाठी विशेष सचिव मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी बाराबंकी बनाए गए हैं। कृतिका ज्योत्सना जिलाधिकारी सुल्तानपुर से विशेष सचिव राज्य कर, कुमार हर्ष विशेष सचिव मुख्यमंत्री तथा विशेष सचिव नागरिक उड्डयन से जिलाधिकारी सुल्तानपुर, ईशान प्रताप सिंह विशेष सचिव मुख्यमंत्री से वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन तथा निदेशक नागरिक उद्यान का दिया गया है अतिरिक्त प्रभार। UP news in Hindi  बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी, दो सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी
अगली खबर पढ़ें

महाकुंभ 2025 पर गूगल भी बरसा रहा है गुलाब की पंखुड़ियां

Mahakumbh 2025 5
Mahakumbh 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:44 PM
bookmark
Mahakumbh 2025 : दुनियाभर में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 की चर्चाएं हो रही हैं। महाकुंभ 2025 में ऐसा बहुत कुछ अनोखा देखने को मिल रहा हैं जो चंद ही मिनटों में सुर्खियां बटोरना शुरू कर दे रहे हैं। महाकुंभ 2025 में देश के कोने-कोने से श्रृद्धालु पधार रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की देश से लेकर विदेश तक में खूब चर्चाएं हो रही हैं। महाकुंभ मेला में कई विदेशी चेहरे भी देखने को मिले हैं जिनकी टेलीविजन, अखबारों और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ अनोखा देखने को मिला है जिसने लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है। दरअसल दुनियाभर की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया ऐप गूगल पर महाकुंभ सर्च करते ही पिंक गुलाब की पंखुडियां बरस रही हैं।

महाकुंभ सर्च करते ही गूगल ने दिखाया अनोखा कमाल

महाकुंभ 2025 हर किसी के लिए बेहद खास है। ऐसे में देशभर से लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ ना सिर्फ सनातन धर्म का पर्व है बल्कि एकजुटता का भी प्रतीक है। महाकुंभ 2025 के खास अवसर पर गूगल ने एक खास फीचर तैयार किया है जो जनता को बेहद पसंद आ रही है। वहीं महाकुंभ से जुड़े इस फीचर का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं। गूगल का यह फीचर न सिर्फ पसंद किया जा रहा है बल्कि काफी ट्रेंडिंग भी कर रहा है।

गूगल ने जोड़ा खास एनिमेशन फीचर

दरअसल गूगल पर महाकुंभ सर्च करते ही आपको गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात होती हुई नजर आएगी। यह कीवर्ड बेस्ड एनिमेशन गूगल का Easter Egg है। जिसे मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्टिव किया गया है। गूगल मे महाकुंभ सर्च करते ही आपको स्क्रीन पर पिंक कलर के तीन आइकन नजर आएंगे। एक आइकन से आप एनिमेशन को रोक सकते हैं, दूसरे से इसे फिर से शुरू कर सकते हैं वहीं तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे दूसरे यूजर्स को भी शेयर कर सकते हैं। गूगल के इस नए फीचर का करोड़ों यूजर्स लुत्फ उठा रहे हैं। Mahakumbh 2025

सनातन धर्म अपना रहे युवा, ‘इंजीनियर बाबा’ और हर्षा बनी नज़ीर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दुहाई स्थित डिपो में वर्षा जल संचयन के लिए बनाए दो तालाब, बड़ी पहल

Talab
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:40 PM
bookmark
UP News : नमो भारत के दुहाई स्थित डिपो में वर्षा जल संचयन के लिए बनाए गए 20 वर्षा जल संचयन पिट्स के अतिरिक्त अब डिपो में दो बड़े तालाब भी बनाए गए हैं। इससे वर्षा जल संचयन पिट्स से बचने वाला अतिरिक्त जल इन तालाबों में जाकर एकत्रित होगा और उसके बाद भू-गर्भ में समा जाएगा। अब इन दोनों तालाबों के बनने के बाद इसमें 66 लाख लीटर से अधिक वर्षा जल संग्रहित किया जा सकेगा। जो भविष्य के लिए काफी कारगर साबित होगा।

डिपो के पौधों को भी सींचा जा सकेगा

दुहाई डिपो में बनाए गए इन तालाबों का आकार क्रमश: 1160 स्क्वायर मीटर और 663 स्क्वायर मीटर है। इन तालाबों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि डिपो में फैलने वाला वर्षा जल यहां बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम के जरिए सीधा तालाबों तक पहुँच जाएगा। इन तालाबों की गहराई 4 से 5 मीटर है और इनके तलों में वर्षा जल संचयन पिट्स बनाए गए हैं, ताकि इनमें एकत्रित होने वाला वर्षाजल भू-गर्भ तक पहुँच सके। एक तालाब में 4 और दूसरे में 3 वृत्ताकार वर्षा जल संचयन पिट्स बनाए गए हैं, जिनकी गहराई 1.2 मीटर और व्यास 2.5 मीटर है। इन पिट्स में वर्षाजल को साफ करने के लिए तीन परत वाले फिल्टर्स बनाए गए हैं, ताकि जमीन के भीतर गंदगी मुक्त जल ही पहुँचे। इसके साथ ही इन तालाबों में एकत्रित होने वाले वर्षा जल से डिपो के पौधों को भी सींचा जा सकेगा।

वर्षा जल को भू-गर्भ तक पहुंचाया जा सकेगा

एनसीआरटी पूरे नमो भारत कॉरिडोर पर प्रभावी वर्षा जल संचयन तंत्र विकसित कर रही है। दुहाई स्थित डिपो भी इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। डिपो में इससे पहले 20 वर्षा जल संचयन पिट्स बनाए गए हैं, जो डिपो के तैयार होने से पहले ही सक्रिय हो चुके हैं। अब डिपो में वर्षा जय संचयन के लिए दो बड़े तालाब बनने से वर्षा जल को और बेहतर ढंग से भू-गर्भ तक पहुंचाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किमी लंबे नमो भारत कॉरिडोर पर 950 से अधिक वर्षा जल संचयन पिट्स बनाए जा रहे हैं, जिनका कार्य अंतिम चरण में है। इन पिट्स के जरिए लाखों क्यूबिक मीटर ग्राउंड वॉटर रिचार्ज होने की उम्मीद है। UP Hindi News

पिट्स वायाडक्ट स्पैन के नीचे सड़क डिवाइडर वाले भाग में बनाए जा रहे

कॉरिडोर पर दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ में 70 किमी का सेक्शन एलिवेटेड है और बाकी हिस्सा भूमिगत है। कॉरिडोर पर कुल 25 स्टेशन होंगे, जिसमें से एलिवेटेड सेक्शन में 21 और भूमिगत सेक्शन में 4 स्टेशन होंगे। वर्षा जल संचयन पिट्स सिर्फ एलिवेटेड वायडक्ट, एलिवेटेड स्टेशनों और डिपो में बनाए जा रहे हैं। कॉरिडोर के एलिवेटेड हिस्से में ये वर्षा जल संचयन पिट्स वायाडक्ट स्पैन के नीचे सड़क डिवाइडर वाले भाग में बनाए जा रहे हैं। वहीं स्टेशनों के प्रत्येक प्रवेश-निकास द्वारों पर 2-2 वर्षा जल संचयन पिट्स बनाए जा रहे हैं। नमो भारत कॉरिडोर पर ट्रेनों के रखरखाव और संचालन के लिए दो डिपो होंगे। एक डिपो दुहाई गाजियाबाद में बनकर तैयार हो चुका है, जहां आवश्यकतानुसार वर्षा जल संचयन पिट्स बनाए जा चुके हैं। जबकि दूसरा डिपो मोदीपुरम, मेरठ में तैयार किया जा रहा है। UP Hindi News

स्वच्छ और हरित पर्यावरण की दिशा में योगदान

नमो भारत कॉरिडोर पर वर्तमान में न्यू अशोक नगर दिल्ली से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों के साथ 55 किमी के खंड में नमो भारत ट्रेनों का संचालन जारी है। वहीं मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन से पहले तक मेरठ मेट्रो के ट्रायल रन भी शुरू हो चुके हैं। इस सेक्शन में भी वर्षा जल संचयन पिट्स तैयार होने के बाद सक्रिय हैं। इसके साथ ही कॉरिडोर के अन्य हिस्सों में भी निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं। स्वच्छ और हरित पर्यावरण की दिशा में योगदान करने के अपने दृष्टिकोण के तहत, एनसीआरटीसी सभी नमो भारत स्टेशनों, डिपो और अन्य भवनों के लिए आईजीबीसी सर्टिफिकेशन की उच्चतम रेटिंग प्राप्त करने हेतु प्रयासरत है। साथ ही प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त साहिबाबाद और गुलधर स्टेशन को देश मे पहली बार नेट-जीरो की रेटिंग प्राप्त हुई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम नमो भारत को हर स्तर पर पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। UP Hindi News

नोएडा में प्राधिकरण और विद्युत निगम दूर करेंगे बिजली कटौती की समस्या

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।