Atiq Ahmed Murder: सामने आई अतीक अशरफ के हत्यारों की क्राइम कुंडली, जानें कौन कितने पानी में

08 13
Atiq Ahmed Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 05:57 PM
bookmark

Atiq Ahmed Murder / प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अस्पताल परिसर में गोलियों से भूनकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों हत्यारों की क्राइम कुंडली खंगाल ली है। तीनों हत्यारोपी अलग अलग जनपदों के रहने वाले हैं और हत्या के 48 घंटे पहले ही प्रयागराज के अलग अलग होटलों में आकर रुके थे।

Atiq Ahmed Murder

हत्यारोपी नंबर 1 सनी सिंह, घर से भागकर बना हिस्ट्रीशीटर

सनी सिंह हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का रहने वाला है। वो कुरारा पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 281A है। उसके खिलाफ करीब 15 केस दर्ज हैं। उसके भाई पिंटू ने बताया कि वो बीते 10 साल से अपने घर नहीं आया है। सनी के पिता जगत सिंह और मां की मौत हो चुकी है। सनी के तीन भाई थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और दूसरा भाई पिंटू घर पर रहता है और चाय की दुकान चलाता है। भाई ने बताया कि ये ऐसे ही घूमता फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था। हम उससे अलग रहते हैं, वो बचपन में ही घर से भाग गया था।

हत्यारोपी नंबर 2 अरुण ने की थी पुलिसकर्मी की हत्या

अतीक-अशरफ हत्याकांड में कासगंज का अरुण उर्फ कालिया भी शामिल था। वो सोरों थाना क्षेत्र के बघेला पुख्ता का रहने वाला है। अरुण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है। वो छह साल से बाहर रह रहा था। उसके माता-पिता की मौत करीब 15 पहले हो चुकी थी। अरुण ने जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही वो फरार हैं। अरुण के दो छोटे भाई भी हैं, जिनके नाम धर्मेंद्र और आकाश हैं, जोकि फरीदाबाद में रहकर कबाड़ी का काम करते हैं।

हत्यारोपी नंबर 3 लवलेश तिवारी

बांदा में लवलेश तिवारी के घर का पता चल गया है। वो शहर कोतवाली के क्योतरा इलाके का रहने वाला है। उसके पिता ने कहा कि हमसे उसका कोई मतलब नहीं था। वह कभी-कभी ही घर आता-जाता था। 5-6 दिन पहले ही बांदा आया था। लवलेश इससे पहले एक मामले में जेल भी जा चुका है। लवलेश के खिलाफ चार पुलिस केस हैं। इनमें पहले मामले में उसे एक महीने की सजा हुई थी। दूसरा मामला लड़की को थप्पड़ मारने का था, उसमें डेढ़ साल की जेल हुई थी। तीसरा मामला शराब से जुड़ा हुआ था, इसके अलावा एक और मामला है।

होटल में रुके थे हत्यारे

अतीक के हत्यारों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। हत्यारे यूपी के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे, इसलिए उन्होंने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था। उन्होंने 48 घंटों से होटल में अपना ठिकाना बनाया हुआ था, जिस होटल में वो रुके थे, वहां पुलिस अब छानबीन कर रही है। इसमें पता चला है कि एक हत्यारा वारदात को अंजाम देने के दौरान हैंगिंग बैग लेकर आया था। हत्यारों का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है। पुलिस आज सुबह से ही होटलों में छापेमारी कर रही है।

Atiq Asharaf Murder : यूपी में धारा-144, पुलिस अलर्ट, प्रयागराज की सीमाएं सील, इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : मामूली विवाद में सनकी पति ने ले ली पत्नी की जान

07 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:26 PM
bookmark

UP News / हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर के मझगवां थाना क्षेत्र में गेंहू बेचने को लेकर गांव के हरगोविंद पाल का अपनी पत्नी शांति (55) से विवाद हो गया। आक्रोशित हरगोविंद ने खाना बनाने के लिए आटा गूंथ रही शांति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि सनक के चलते आरोपी ग्रामीणों पर हमलावर हो जाता था।

UP News

खाना बनाते समय किया हमला

जानकारी के मुताबिक मझगवां थाने के इटौरा गांव निवासी शांति शनिवार अपने पति हरगोविंद पाल के साथ खेत पर गेहूं की मढ़ाई करतीं रहीं। रात वह पति के लिए खाना बना रहीं थीं। आटा गूंथते समय पति कुल्हाड़ी लेकर सामने पहुंचा। पत्नी पर गांव की दुकान में अनाज बेचने का आरोप लगाया। जिस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद से आक्रोशित हरगोविंद ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। तड़पते हुए शांति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आरोपी को नहीं है पछतावा

मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी उसमें कोई पछतावा नहीं दिखा। उसने खुद हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की जानकारी दी। आरोपी का कहना है उसकी पत्नी चोरी छिपे अनाज बेच देती थी, जिससे उसने हत्या कर दी। वहीं ग्रामीणों ने बताया आरोपी सनकी है। झगड़ा फसाद के डर से कोई भी उससे बात नहीं करता था।

सप्ताह भर में दूसरी बार रिश्तों का हुआ कत्ल

बता दें कि एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार अपनों ने ही रिश्तों का कत्ल कर दिया। दोनों घटनाओं में एक समानता है कि दोनों में ही कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा गया है। 10 अप्रैल को सिमनौड़ी गांव में जमीन बेचने के शक में बेटे और पौत्र ने मिलकर वृद्ध पिता की हत्या कर दी थी।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। दिल्ली एनसीआरकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Atiq Asharaf Murder : अतीक और अशरफ के शवों के पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन के निर्देश का इंतजार

Atiq Asharaf Murder : अतीक और अशरफ के शवों के पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन के निर्देश का इंतजार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:08 PM
bookmark
प्रयागराज/लखनऊ। गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय प्रशासन के निर्देशों का इंतजार कर रहा है।

Atiq Asharaf Murder

सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव

एक अधिकारी ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि हम पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल उनके शव को मुर्दाघर में रखा गया है। शव शनिवार रात ही यहां स्थानांतरित कर दिए गए थे। अतीक (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। इस दोहरे हत्या का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं। गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है।

UP News : साढ़े तीन साल की बच्‍ची से 10 वर्षीय बच्चे ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

लखनऊ का एक पत्रकार भी जख्मी

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि अभी यह प्राथमिक जानकारी है। दोनों (अतीक-अशरफ) को आवश्यक चिकित्सकीय जांच के लिए यहां लाया गया था। मीडियाकर्मी ‘बाइट’ ले रहे थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए और उन्होंने बाइट लेने का प्रयास किया। इसी दौरान उन्होंने गोलीबारी कर दी। आयुक्‍त ने कहा कि अतीक और अशरफ की हमले में मौत हो गई। इसके अलावा, लखनऊ के एक पत्रकार को चोट आई है। वहीं, हमारे एक आरक्षी मान सिंह को गोली लगी है। शर्मा ने बताया कि मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोगों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Atiq Asharaf Murder

तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं। वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

शनिवार को ही दफनाया गया था अतीक के बेटे का शव

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था। झांसी में 13 अप्रैल को अतीक अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। असद का शव शनिवार सुबह प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया था, जबकि उसके साथी गुलाम का शव शिवकुटी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। संयोग से, उस वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस कब्रिस्तान से लगभग तीन किलोमीटर दूर धूमनगंज पुलिस थाने में अहमद और अशरफ से पूछताछ कर रही थी।

Atiq Ahmed Meurder Case : इन अनसुलझे सवालों का नहीं मिल रहा कोई जवाब

जो अल्लाह का था, उसे उन्होंने अपने पास बुला लिया

पत्रकारों द्वारा असद की मौत पर टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर उसके चाचा अशरफ ने कहा कि जो अल्लाह का था, उसे उन्होंने अपने पास बुला लिया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अतीक और अशरफ को अदालत में पेश करने लाई थी पुलिस

उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक और अशरफ को एक अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में उच्च सुरक्षा वाली साबरमती केंद्रीय जेल से 26 मार्च को प्रयागराज ले आई थी।

सच साबित हुई अतीक की आशंका

अदालत ने 28 मार्च को अपहरण मामले में अतीक और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पुलिस ने कहा कि अतीक पर उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। अतीक ने सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। उसने अपनी याचिका में दावा किया था कि उसे और उसके परिवार को उमेश पाल हत्याकांड में झूठा फंसाया गया है। अतीक ने आशंका जताई थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।