Thursday, 27 June 2024

सावधान! Adobe यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, मंडरा रहा खतरा

CERT In Alert for Adobe Users : अगर आप Adobe सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हो तो यह खबर आपके काम…

सावधान! Adobe यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, मंडरा रहा खतरा

CERT In Alert for Adobe Users : अगर आप Adobe सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हो तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल Adobe सॉफ्टवेयर को लेकर एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। बता दें इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Adobe के 29 सॉफ्टवेयर और सेवाओं को लेकर चेतावनी दी है। इनमें ColdFusion, Adobe Photoshop, और Creative Cloud जैसे लोकप्रिय शामिल हैं। CERT-In ने इन्हें लेकर बड़ा खतरा और रिस्क बताया है।

CERT In Alert for Adobe Users

क्या है खतरा

आपको बता दें कि Adobe के सॉफ्टवेयर और सेवाओं में कई गंभीर खामियां देखी गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर या फोन का डेटा चोरी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन खामियों के जरिए हैकर्स दूर बैठे-बैठे ही आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल पा सकते हैं और सुरक्षा को बाइपास करके आर्बिट्ररी कोड डाल सकते हैं। इस कोड की मदद से हैकर्स आपके डेटा को एक्सेस कर पाएंगे और इस बात की भनक आपको जरा भी नहीं लगेगी।

कौन से सॉफ्टवेयर प्रभावित हैं?

CERT-In ने जिन Adobe सॉफ्टवेयर की सूची जारी की है, उनमें कई खामियां पाई गई हैं। आइए जानते है उन सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी….

Adobe Photoshop 2023: वर्जन 24.7.3 और इससे पहले के विंडोज और macOS वर्जन।
Adobe Audition: वर्जन 24.2 और इससे पहले के macOS और विंडोज वर्जन
Adobe Acrobat Android: वर्जन 24.4.2.33155 और इसके पहले के सारे वर्जन
Adobe Creative Cloud Desktop Application: वर्जन 6.1.0.587 और इसके पहले के विंडोज वर्जन
Adobe Substance 3D Stager: वर्जन 2.1.4 और इसके पहले के विंडोज और macOS वर्जन
Adobe ColdFusion 2021: अपडेट 13 और इससे पहले के सारे वर्जन
Adobe Photoshop 2024: वर्जन 25.7 और इससे पहले के विंडोज और macOS वर्जन
Adobe Experience Manager (AEM): AEM Cloud Service (CS) और वर्जन 6.5.20 और इससे पहले के वर्जन CERT In Alert for Adobe Users

Amazon पर शुरू हुई Monsoon Sale, इन मोबाइल पर मिल रही भारी छूट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post