Wednesday, 18 December 2024

ईमेल आईडी से पता लग सकता है डेटा लीक है या नहीं, जानें पूरा प्रोसेस?

Email Id : आजकल डेटा लीक की कई ऐसी घटनाएं आ रही है, जो परेशान करने वाली है। कई बार…

ईमेल आईडी से पता लग सकता है डेटा लीक है या नहीं, जानें पूरा प्रोसेस?

Email Id : आजकल डेटा लीक की कई ऐसी घटनाएं आ रही है, जो परेशान करने वाली है। कई बार ऐसा होता है आपकी बेसिक डिटेल्स ऑनलाइन सोशल मीडिया या अलग-अलग ब्राउजर, वेबसाइट लीक कर दी जाती है। असल में किसी भी वेबसाइट तक जाने के लिए ईमेल आइडी और फोन नंबर की जरूरत पड़ती है।

इसी कारण आपकी पर्सनल जानकारी किसी न किसी तरीके से ऑनलाइन पहुंच ही जाती है। नतीजा यह होता है कि ऐसे में डेटा लीक के चांस ज्यादा बढ़ जाते है। साथ ही आपकी मेल आइडी आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है। इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे आप पता लगा सकते है, आपकी ईमेल आइडी कहां-कहा खुली है, या उसका डेटा लीक तो नहीं हुआ है।

फ्री में चेक करें मेल आईडी सेफ है या नहीं?

दरअसल ऐसी चीजें चेक करने के लिए आपको किसी पेड एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है। लेकिन हम जो ट्रिक आपको बताएंगे इसके जरिए आप फ्री में चेक कर सकते है, इससे आपको पता चल सकता है कि आपकी मेल आईडी सुरक्षित है या नहीं। इसके लिए बस आपको यहां बताई गई वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और अपनी ई-मेल आईडी को एंटर करना होगा। इसके बाद आपके सामने सब कुछ आ जाएगा।

इस प्रोसेस को करें फॉलो

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना है और Have i Been Pwned लिख कर सर्च किजिए। इधर आपको सबसे ऊपर एक ऑफिशियल वेबसाइट शो होगी उस पर जाएं। वेबसाइट ओपन करने पर ये आपसे ईमेल आईडी मांगेगा। फिर आप सर्च बार में ईमेल आईडी के ऑप्शन पर अपनी ईमेल डाल दें। ईमेल आईडी लिखने के बाद आखिर में ‘Pwned’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। ‘Pwned’ पर क्लिक करने के बाद आपके सब कुछ नजर आ जाएगा। अगर यहां पर आपकी आईडी का डेटा कहीं पर लीक शो होता है, इसके लिए आपको कुछ अहम काम करना पड़ेगा।

डेटी लीक या अनऑथराइज्ड लॉगइन

अगर रिजल्ट में ‘Pwned नजर आता है तो आपको बचने के लिए सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड बदलना पड़ेगा। ये करने के बाद इस वेबसाइट पर अपनी आईडी को फिर से डालकर चेक करना होगा। इस तरीके से आपकी आईडी पूरी तरह सेफ हो जाएगी। पासवर्ड बदलते टाइम ध्यान रखें कि आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें जिसे कोई हैक ना कर पाए। Email Id

14 महीने, 9 महिलाओं की बर्बर हत्या, यूपी के इस शहर में सीरियल किलर का खौफ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post