Sunday, 17 November 2024

आखिर वॉट्सऐप ने चुपके से क्यों गायब किया ब्लू रिंग?

Meta AI Blue Ring : अगर आप वॉट्सऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हो, तो आपने ध्यान दिया होगा कि कुछ…

आखिर वॉट्सऐप ने चुपके से क्यों गायब किया ब्लू रिंग?

Meta AI Blue Ring : अगर आप वॉट्सऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हो, तो आपने ध्यान दिया होगा कि कुछ टाइम पहले वॉट्सऐप पर Meta AI का ब्लू रिंग नजर आता था। लेकिन अब वह अचानक गायब हो गया है? दरअसल जब से वॉट्सऐप से Meta AI का ब्लू रिंग हटा है, लोग ये सोचकर परेशान है आखिर इसे क्यों हटाया गया? आइए जानते है ये सबसे ज्यादा किन यूजर्स के साथ हुआ है।

वॉट्सऐप से क्यों हटा ब्लू रिंग हटा?

मिली जानकारी के अनुसार मेटा ने नीला गोला यानी ब्लू रिंग हटा को हटा दिया है। इससे लोग एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करते थे। लेकिन कुछ फोन और विंडोज ऐप पर Meta AI का नीला रिंग नजर आ रहा है। साथ ही ये काम भी कर रहा है। मगर कई यूजर्स के फोन और विंडोज ऐप से नीला गोला पूरी तरह गायब हो गया है।

Meta AI: चैटजीपीटी और जेमिनी एआई से मुकाबला

आपको बता दें कि इस साल मेटा ने माइक्रोसॉफ्ट-ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी एआई से मुकाबला करने के लिए मेटा एआई को लॉन्च किया था। यह फीचर एआई के जरिए लोगों के सवालों के जवाब देता है। एआई चैटबॉट की मार्केट तेजी बढ़ने लगी है। ऐसे में मेटा भी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहता है। इसलिए मेटा एआई को भारत समेत पूरी दुनिया में पेश किया गया। खबर है कि मेटा एआई के नीले रिंग के हटाने का कारण एक बग है ।क्योंकि ये कुछ डिवाइस में चल रहा है, और कुछ डिवाइस में नजर नहीं आ रहा है। लेकिन इसे लेकर अभी तक मेटा या वॉट्सऐप की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Whatsapp Blue Circle Disappeared

कैसे यूज होता है Meta AI?

बहुत से लोगों ने अपने फोन में मेटा का ब्लू रिंग देखा होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, ये हर किसी को नहीं आता। दरअसल मेटा का AI इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीला रिंग पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन में एक चैटबॉट खुल जाएगा। इस चैटबॉट के जारिए आप कुछ भी सर्च या किसी भी सवाल का जवाब हासिल कर सकते है। आप चैटबॉट को किसी टॉपिक पर कोई आर्टिकल, कविता या स्टोरी आदि लिखने के लिए बोल सकते हैं। इसके अलावा आप इससे इमेज भी बनवा सकते हैं। बस आपको चैटबॉट पर ये बताना है कि कैसी इमेज चाहिए, फिर ये आपको बनाकर दे देगा। Meta AI Blue Ring

यूपी विधानसभा में लव जिहाद बिल पास,ये अपराध करने पर भी मिलेगी खतरनाक सजा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post