Airtel Cheapest Data Pack: सभी टेलिकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वीआई ने 4 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद कई लोगों को इतने महंगा रिचार्ज करने में समस्या तो आ रही होगी। लेकिन क्या आपको पता है एयरटेल के पास सबसे सस्ता डेटा पैक मौजूद है, जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड का इस्तेमाल कर सकते है। यह एयरटेल का पैक आपको सिर्फ 11 रुपये में मिलेगा।
Airtel Cheapest Data Pack
आपको बता दें कि एयरटेल के 11 रुपये वाले रिचार्ज में आपको 10 GB का डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो और VI के कुछ रिचार्ज प्लान पर भी आप नजर डाल सकते हैं। जो 50 रुपये की कीमत में मिल रहे है। आइए जानते है इन सभी रिचार्ज की डिटेल।
एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा पैक
दरअसल एयरटेल के 11 रुपये वाला डेटा सबसे सस्ता डैटा माना जा रहा है। इतना सस्ता प्लान अभी एयरटेल के अलावा किसी भी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी के पास नहीं है। 11 रुपये का डेटा पैक में यूजर को 1 घंटे की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी लिमिट 10जीबी तक दी गई है, जिसका मतलब है कि यूजर्स 1 घंटे में 10जीबी डैटा का यूज 64Kbps स्पीड के साथ खत्म कर सकते है।
22 रुपये वाला डेटा पैक
इसके अलावा एयरटेल के पास 22 रुपये वाला डेटा पैक भी है, जो 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आ रहा है, इसमें आपको 1GB डेटा मिलता है। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखने की जरूरत है, कि आपसे 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज लिया जाता है
33 रुपये वाला डेटा पैक
एयरटेल का 33 रुपये वाला डेटा पैक भी बड़े गजब का है, इसमें आपको 1 दिन की वैलिडिटी के 2 GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं 2GB खत्म होने के बाद आपको 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज देना पड़ेगा।
जियो का 49 रुपये वाला डेटा पैक
वहीं जियो का सबसे सस्ते डेटा प्लान 49 रुपये में आता है, फिलहाल कंपनी के पास 50 रुपये से कम में केवल एक यही डेटा पैक है, इस पैक में यूजर्स को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 25जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकता है। देखा जाए तो जियो 49 रुपये के प्लान में एयरटेल की तुलना में 5GB ज्यादा डेटा दे रहा है।
वीआई के सबसे सस्ते डेटा प्लान
इसकी के साथ VI के कुछ प्लान्स बेस्ट है, जिनमें 22 रुपये वाला डेटा पैक है, जो 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 1जीबी डेटा देता है। इतना ही नहीं 33 रुपये वाला डेटा पैक में आपको कंपनी 2 दिनों की वैलिडिटी 2GB डेटा देती है। वहीं 49 रुपये वाला डेटा पैक में कंपनी 1 दिन की वैलिडिटी के 20GB डेटा देती है। Airtel Cheapest Data Pack
समधी-समधन में हुआ नैन मटक्का, बेटे की शादी से पहले हो गए फरार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।