Friday, 29 November 2024

IPhone के ये सीक्रेट फीचर आपको बनाएंगे और भी स्मार्ट, कर लें एक्टिव

IPhone New Features : कुछ लोग आईफोन का इस्तेमाल तो करते है, लेकिन उनके पास Iphone के सभी फीचर्स के…

IPhone के ये सीक्रेट फीचर आपको बनाएंगे और भी स्मार्ट, कर लें एक्टिव

IPhone New Features : कुछ लोग आईफोन का इस्तेमाल तो करते है, लेकिन उनके पास Iphone के सभी फीचर्स के बारें में जानकारी नहीं होती। जिसके कारण आइफोन में आप शॉर्टकट्स फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते। जो आपको और भी स्मार्ट बना सकते हैं। अगर आप भी Iphone के कुछ शॉर्टकट्स फीचर का इस्तेमाल करना नहीं जानते, तो परेशान न हो आज हम आपको इसकी के बारें में बताने जा रहे है।  जो आपका टाइम भी बाचएगा।

पावर सेविंग मोड

अगर आपको अपने Iphone की बैटरी को लंबे टाइम तक चलाना चाहते हो, तो उसके लिए 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करने चाहिए। इसके अलावा अपने फोन में लो-पवार मोड का भी उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि एप्पल फोन में बैटरी लाइफ एक्सटेंड करने के लिए लो पावर मोड का फीचर होता है। जब आप फोन का इस्तेमाल कम कर रहे हो, तो उसे लो पवार मोड पर लगा सकते हो। वहीं फोन में 20 प्रतिशत बैटरी होती है तो आपको रिमाइंडर कि सुविधा भी मिलती है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं, इसके बाद बैटरी के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां इस ऑप्शन को इनेबल करें। फोन चार्ज हो जाने के बाद ये मोड खुद स्विच ऑफ हो जाएगा।

IPhone New Features

Emergency SOS फीचर करें एक्टिव

आईफोन का सबसे मजेदार फीचर है इमरजेंसी SOS। जो आपकी मदद किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में कर सकता है। इसके जारिए आप अपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को इन्फॉर्म कर सकते हैं। ये फीचर आपकी लोकेशन इमरजेंसी सर्विस के साथ शेयर कर देता है। भारत में साइड बटन को तीन बार जल्दी से दबाने पर आप इमरजेंसी सर्विस पर बात हो सकती है।

खुद क्रिएट करें शॉर्टकट

इसके अलावा शॉर्टकट ऐप में काफी सारे बिल्ट-इन शॉर्टकट मिलते हैं, लेकिन आप खुद भी नए शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं। शॉर्टकट बनाने के लिए सबसे पहले शॉर्टकट ऐप पर जाकर क्लिक करें। अब न्यू शॉर्टकट के ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आप उन कामों को ऐड कर सकते हैं जिन्हें आप ऑटोमैटिकली करने की इच्छा रखते है। आप शॉर्टकट के जरिए आप ईमेल को ऑटोमैटिकली कैटेगराइज कर सकते हैं। इसके अलावा टाइटल, प्रोजेक्ट को ट्रैक करना या टास्क पूरा करने का भी रिमाइंडर लगा सकते है। शॉर्टकट में इन सबकी आपको नोटिफिकेशन रिसीव करने की सुविधा दी गई है। IPhone New Features

Akhilesh Yadav Viral Video : फैजाबाद सीट की अखिलेश यादव ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post