Wednesday, 18 December 2024

सावधान! बढ़ती गर्मी में घर के ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बन सकते हैं जान के दुश्मन

Overheating Electronic Gadgets: देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस चिलचिलाती गर्मी में कभी गाड़ियों में आग लग…

सावधान! बढ़ती गर्मी में घर के ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बन सकते हैं जान के दुश्मन

Overheating Electronic Gadgets: देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस चिलचिलाती गर्मी में कभी गाड़ियों में आग लग रही है तो कहीं AC फट रहे है। लेकिन अब आपके लिए एक और मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल बढ़ते तापमान के कारण इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के ओवरहीट होने खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में आप इसे लेकर अलर्ट हो जाए और अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का ध्यान रखें। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जो आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ठंडा रखने में मदद करेंगे।

Overheating Electronic Gadgets

इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के नाम हैं शामिल

सबसे पहले मोबइल फोन और लैपटॉप की बात करते है। बता दें स्मार्टफोन और लैपटॉप एक ऐसे डिवाइस है जो काम करते वक्त गर्मी पैदा करते हैं। ओवरचार्जिंग या लंबे समय तक यूज करते समय फोन की बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है। जिसके कारण उसे विस्फोट या आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इस्तेमाल करते टाइम इसका खास ख्याल रखें, इतना ही नहीं चार्जिंग करते टाइम फोन का इस्तेमाल न करें।

इन्वर्टर और यूपीएस सिस्टम

मिली जानकारी के अनुसार बढ़ती गर्मियों में आपका इन्वर्टर और यूपीएस सिस्टम भी आपके लिए खतरा बन सकता है। ओवरहीटिंग के चलते इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के फटने की बहुत ज्यादा आशंका रहती है। इसके अलावा कार बैटरी, इन्वर्टर बैटरी और दूसरी तरह की बैटरियां आपके लिए खतरा हो सकती है, क्योंकि ज्यादा गर्म होने पर इनके फटने की आशंका बढ़ जाती है।

Overheating Electronic Gadgets

खराब कूलिंग सिस्टम वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: वहीं अगर आपके कम्प्यूटर, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजेरेटर के कूलिंग सिस्टम अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं तो ये भी आपके लिए खतरा बन सकता है। इसी के साथ बढ़ती गर्मी में लिथियम आयन बैटरियां भी खतरनाक साबित हो सकती है। ये बैटरियां आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों, ई-बाइक और अन्य उपकरणों में यूज की जाती हैं और अगर ठीक से मेंटेन न किया जाए तो ये ज्यादा गरम हो सकती हैं या फट सकती हैं। Overheating Electronic Gadgets

कानून के शिकंजे में फंसी पाकिस्तानी सीमा हैदर, उलझ गया मामला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post