बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान घायल, रिकवरी के लिए पहुंचे मुंबई!

बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान घायल, रिकवरी के लिए पहुंचे मुंबई!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Sep 2025 03:36 PM
bookmark
Battle of Galwan Shooting: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग के लिए लद्दाख में थे। यहां कड़ाके की ठंड और कम ऑक्सीजन वाले माहौल में शूटिंग करना पूरी टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया, लेकिन सलमान खान ने कठिन हालात में भी शूटिंग जारी रखी।

चोटिल होकर भी पूरी की शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और उनकी टीम ने लगातार 45 दिनों तक शूटिंग की। इनमें से सलमान खुद 15 दिनों तक शूटिंग लोकेशन पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कई हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस शूट किए। इसी दौरान उन्हें हल्की चोटें भी आईं, लेकिन उन्होंने शूटिंग पूरी की और अब थोड़े आराम के लिए मुंबई लौट आए हैं।

मुंबई में रिकवरी के बाद शुरू होगा अगला शेड्यूल

फिल्म का अगला शेड्यूल अब मुंबई में शुरू होगा। बताया जा रहा है कि यहां कहानी के महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग होगी, जिसमें एक्शन के साथ-साथ भावनात्मक सीन्स भी शामिल होंगे। सलमान खान फिलहाल अपने हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम से नेहल का पहला बड़ा फैसला, 6 सदस्य सीधे नॉमिनेशन में
अगली खबर पढ़ें

जुबिन गर्ग को थी ये हेल्थ प्रॉब्लम, अनु मलिक से शेयर किया था ब्लैकआउट का राज!

जुबिन गर्ग को थी ये हेल्थ प्रॉब्लम, अनु मलिक से शेयर किया था ब्लैकआउट का राज!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Sep 2025 11:13 AM
bookmark
Zubeen Garg: सिंगिंग वर्ल्ड को गहरा सदमा पहुंचा है जब मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन गर्ग का निधन हो गया। सिंगापुर में एक इवेंट के दौरान स्कूबा डाइविंग करते समय उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग अभी भी इस खबर से उबर नहीं पा रहे हैं।

अनु मलिक ने किया याद

बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिशियन और सिंगर अनु मलिक ने जुबिन गर्ग को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों को साझा किया। दोनों ने कई फिल्मों के लिए साथ काम किया था, जिनमें मैं प्रेम की दीवानी हूं (2003) और मिशन इस्तानबुल (2008) जैसी फिल्में शामिल हैं। अनु मलिक ने बताया कि जुबिन बेहद विनम्र और शालीन इंसान थे।

हेल्थ प्रॉब्लम से थे परेशान

अनु मलिक ने बताया कि जुबिन अक्सर उनसे अपनी हेल्थ को लेकर बातें करते थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें अचानक ब्लैकआउट हो जाता है। अनु मलिक ने उन्हें जांच और इलाज करवाने की सलाह भी दी थी। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।

असम से था गहरा लगाव

जुबिन गर्ग को असम की प्रकृति और वहां की आबोहवा से बेहद प्यार था। यही वजह थी कि वह मुंबई में लंबे समय तक टिकना पसंद नहीं करते थे। उन्हें ज्यादा काम मिल सकता था, लेकिन वे हमेशा असम लौट जाते थे।

"अब मुंबई नहीं लौटूंगा"

अनु मलिक ने यह भी बताया कि एक बार जुबिन ने उनसे साफ कहा था—"अनु सर, मैं अब मुंबई वापस नहीं आना चाहता। आप बुला लोगे तो गाना गाने आऊंगा और फिर असम लौट जाऊंगा।" यह बात जुबिन के अपनी जड़ों से गहरे लगाव को दिखाती है।

समाजसेवा में भी रहे आगे

सिर्फ गायक ही नहीं, जुबिन एक नेकदिल इंसान भी थे। वे असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए एक चैरिटी भी चलाते थे और हमेशा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे। Bigg Boss 19 Top 5: अमाल और तान्या को जनता ने किया इग्नोर, ये 5 बने सबके फेवरेट!
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 19 Top 5: अमाल और तान्या को जनता ने किया इग्नोर, ये 5 बने सबके फेवरेट!

Bigg Boss 19 Top 5: अमाल और तान्या को जनता ने किया इग्नोर, ये 5 बने सबके फेवरेट!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Sep 2025 09:15 AM
bookmark
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 का चौथा हफ्ता पूरा होते ही कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। शो से जुड़ी खबरें देने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने हाल ही में एक ऑनलाइन पोल कराया था। इस पोल में दर्शकों ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों को वोट किया और अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है।

अभिषेक बजाज बने नंबर वन

जनता की पसंद के आधार पर इस बार सबसे ऊपर नाम आया है अभिषेक बजाज का। हाल ही में घर के कप्तान बने अभिषेक ने अपनी एक्टिवनेस और स्ट्रॉन्ग गेमप्ले से फैंस का दिल जीता है। वहीं, बशीर अली ने भी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर दूसरे पायदान पर जगह बना ली है।

सरप्राइज एंट्री और गौरव खन्ना की किस्मत

सबसे चौंकाने वाली एंट्री रही फरहाना भट्ट की। पहले हफ्ते में घर से बाहर हो जाने के बावजूद उन्हें दर्शकों का इतना प्यार मिला कि वह सीधे तीसरे नंबर पर आ गईं। इसके अलावा गौरव खन्ना, जिनका गेम अब तक ज्यादा खास नहीं रहा, उन्होंने चौथी पोजिशन हासिल कर सबको हैरान कर दिया। टॉप 5 में आखिरी नाम रहा प्रणित मोरे का, जिन्हें दर्शकों ने पांचवां स्थान दिया है।

अमाल और तान्या को नहीं मिली जगह

दिलचस्प बात यह है कि अमाल मलिक और तान्या मित्तल जैसे दमदार कंटेस्टेंट्स को जनता ने टॉप 5 की लिस्ट में जगह नहीं दी। इसके अलावा जीशान कादरी, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी जैसे खिलाड़ियों का नाम भी टॉप पोजिशन से बाहर रहा। इससे एक बार फिर साफ हो गया कि बिग बॉस 19 में सिर्फ कंटेंट देना ही काफी नहीं है, बल्कि दर्शकों का दिल जीतना ही असली खेल है। हेरा फेरी का बाबूराव पहुंचा कोर्ट, कपिल-नेटफ्लिक्स पर गिरी 25 करोड़ की गाज!