Pathan Movie : आलिया भट्ट और वरुण धवन ने फिल्म 'पठान' की सफलता को सराहा

Download 19 1
Pathan Movie: Alia Bhatt and Varun Dhawan praised the success of the film 'Pathan'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:10 PM
bookmark
Pathan Movie : अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि फिल्म उद्योग जगत के लिए यह अच्छा समय आगे भी जारी रहेगा।अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मंगलवार को एक पुरस्कार समारोह के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम काम करने और रोज़ अपने सपने को जीने के लिए आभारी हैं। हम मानते हैं कि हमारा नाता दर्शकों से और दर्शक जो चाहे वे कह सकते हैं। जब तक हम उनका मनोरंजन कर रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’’

Pathan Movie :

  फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ हमें फिल्म जगत का हिस्सा होने के नाते बेहद खुशी है कि ‘पठान’ जैसी फिल्म न केवल एक ‘ब्लॉकबस्टर’ है बल्कि संभवतः भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ‘ब्लॉकबस्टर’ है।’’ कार्यक्रम में मौजूद अभिनेता वरुण धवन ने कहा, ‘‘ किसी को भी बहिष्कार के चलन पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि ‘पठान’ की सफलता इस बात का प्रमाण है कि दर्शक केवल मनोरंजन चाहते हैं। अगर लोग इसे (पठान) पसंद कर रहे हैं, तो इस बात से खुश होना चाहिए।’’सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म छह दिन में दुनिया भर में 591 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Budget 2023 : भाजपाई बजट महंगाई और बेरोज़गारी दोनों को और बढ़ाता है : अखिलेश

अगली खबर पढ़ें

Bollywood: दक्षिण अफ्रीका में हिंदी फिल्मों के लिए उम्मीद लेकर आई 'पठान': वितरक

22 20
Bollywood
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 11:02 PM
bookmark

Bollywood: जोहानिसबर्ग। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ दक्षिण अफ्रीका में हिंदी सिनेमा जगत के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। देश में इस फिल्म के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में हिंदी फिल्मों के प्राथमिक वितरक एवलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए बी मूसा ने यह जानकारी दी।

Bollywood

उन्होंने बताया कि, दक्षिण अफ्रीका के सभी प्रमुख सिनेमा हॉल और स्वतंत्र थिएटरों में रोजाना फिल्म के सात शो दिखाए जा रहे हैं और इस सप्ताहांत के दौरान हजारों प्रशंसकों ने यह फिल्म देखी।

मूसा ने कहा कि इससे पहले प्रशंसकों ने शाहरुख की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए ऐसा उत्साह दिखाया था।

मूसा ने बताया कि उनके दादाजी ने 1940 के दशक में देश में पहली भारतीय फिल्म दिखाई थी और तब से उनका परिवार भारतीय फिल्मों को दक्षिण अफ्रीका में लाने में सबसे आगे रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने दक्षिण अफ्रीका में हिंदी फिल्म बाजार को बड़ा झटका दिया था लेकिन वैश्विक स्तर पर करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'पठान' खुशियां लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कोविड महामारी का दौर दक्षिण अफ्रीका में सिनेमा उद्योग के लिए बड़ा झटका था, जो कि विश्व स्तर पर था, लेकिन जिस तरह इसमे तेजी से सुधार हुआ है, वह उत्साहजनक है। बॉलीवुड में हमारा विश्वास दशकों से लगातार बना हुआ है और हमें विश्वास है कि कोविड के बाद भी नए सिरे से हमें समर्थन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ‘पठान' ने इस पुनरुद्धार को अविश्वसनीय बढ़ावा दिया है। पिछले एक दशक में ऐसे अवसर दुर्लभ ही थे जहां बॉलीवुड के तीनों खान-आमिर, शाहरुख और सलमान के अलावा अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन की फिल्मों के लिए लंबी कतारें होती थीं। लेकिन पिछले सप्ताहांत में जैसा हमने देखा पहले वैसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में बॉलीवुड की कई फिल्में आने वाली हैं।

UP News: 60 साल की विधवा मामी भांजे से करना चाहती थी निकाह, किया ये काम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Preity Zinta Birthday- 5 आइकॉनिक फिल्में जिसने बनाया डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को सुपरस्टार

Picsart 23 01 31 08 59 40 956
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 02:31 PM
bookmark
Preity Zinta Birthday Special- बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का आज 48वां जन्मदिन है। लाखो करोड़ो दिलों की जान, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला, हिमांचल प्रदेश (Shimla, Himachal Pradesh में हुआ था। इनके जन्म दिन के खास मौके पर जाने इनके कुछ आईकॉनिक किरदार के बारे में।

मॉडलिंग से शुरू किया था अभिनेत्री ने अपना सफर -(Preity Zinta start her career with Modeling)

अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत की। साल 1988 में इन्होंने मणि रत्नम (Maniratnam)की फिल्म ‘दिल से (Dil se)’ अपना बॉलीवुड डेब्यू (Preity Zinta debut movie) किया। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan)और अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) मुख्य किरदार में नजर आई थी। इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में शानदार किरदार निभाए। प्रीति जिंटा (Preity Zinta marriage) ने साल 2016 में जेन गुडनफ (Gene Goodenough) के साथ शादी की। इसी साल नवंबर में यह सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी है। फिलहाल अब यह सिल्वर स्क्रीन से दूर एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है। आज भले ही ये सिल्वर स्क्रीन से दूर, अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रही है, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनके बेहतरीन सफर को कोई भूल नहीं सकता। अपने एक्टिंग कैरियर में इन्होंने एक से बढ़कर एक कई आईकॉनिक किरदार निभाए।

आइए जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों में प्रीति जिंटा के पांच आईकॉनिक किरदार के बारे में –

1. ज़ारा: (वीर-ज़ारा)-

वीर जारा में जारा साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा (Veer -Zara) में अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पाकिस्तानी लड़की जारा का किरदार निभाया था, जिसे एक हिंदुस्तानी जवान वीर से प्यार हो जाता है। प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म उस साल की सुपर डुपर हिट फिल्म थी। यह फिल्म प्रीति जिंटा के सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

2. मधु – (चोरी-चोरी, चुपके-चुपके)-

चोरी चोरी चुपके चुपके में मधु साल 2001 में आई फिल्म ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके (Chori Chori Chupke Chupke)’ में सलमान खान (Salman Khan),रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में प्रीति ने मधु का किरदार निभाया था जो एक प्रॉस्टिट्यूट थी और पैसे के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है।

3. प्रिया बक्शी (क्या कहना)-

क्या कहना में प्रिया बक्शी साल 2000 में आई फिल्म क्या कहना में प्रीति जिंटा ने एक ऐसी किशोर लड़की का किरदार निभाया था जिसे अपने प्रेमी से धोखा मिल जाता है। फिल्म में प्रिया बक्शी एक बोल्ड कदम बढ़ाते हुए समाज की चिंता किए बगैर सिंगल मदर बनने का फैसला लेती है

4. निशा (कोई मिल गया)-

कोई मिल गया में निशा फिल्म ‘कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)’ में निशा के किरदार से प्रीति जिंटा ने करोड़ो लोगों का दिल जीता। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की थी। फिल्म में इनके साथ अभिनेता ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) मुख्य किरदार में नजर आए थे।

5. रीत ओबेरॉय (संघर्ष)-

संघर्ष में रीत ओबेरॉय साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष (Sangharsh) में इन्होंने बहुत ही यादगार किरदार निभाया था। इस फिल्म में यह सीबीआई ऑफिसर रीत ओबरॉय के किरदार में नजर आई थी। यह फिल्म एक सीबीआई ऑफिसर (रीत ओबेरॉय) के बारे में है जो बच्चे के अपहरण के मामले में एक सीरीज के अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है, और फिर उसकी मुलाकात प्रोफेसर अमन वर्मा (Akshay Kumar)से होती है, जो अपराधी को खोजने में उसकी मदद करता है।