Saturday, 27 April 2024

UP News: 60 साल की विधवा मामी भांजे से करना चाहती थी निकाह, किया ये काम

UP News: शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अपने भांजे से निकाह की इच्छुक 60 साल की एक महिला…

UP News: 60 साल की विधवा मामी भांजे से करना चाहती थी निकाह, किया ये काम

UP News: शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अपने भांजे से निकाह की इच्छुक 60 साल की एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ फर्जी निकाहनामा बनवाकर शादी तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

UP News

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) SP City संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय विधवा शबाना अपने सगे 42 वर्षीय भांजे आसिफ पर निकाह करने का दबाव डाल रही थी। आसिफ ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि उसकी उससे शादी नहीं हो सकती क्योंकि वह उसकी सगी मामी है।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आसिफ की शादी कहीं और तय हो गई, इस पर शबाना को यह बात बुरी लगी और उसने कथित रूप से अपना और आसिफ का फर्जी निकाहनामा बनवा लिया और उसे भांजे के होने वाले ससुराल में भेज दिया, जिस कारण उसकी शादी टूट गई।

आसिफ की अधिवक्ता उपमा भटनागर ने बताया कि उसकी शादी 28 दिसंबर 2022 को होनी थी और शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की मामी की नजर अपने भांजे की जायदाद पर है, इसीलिये वह उससे शादी करना चाहती है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शबाना, उसके बेटों दानिश, असरब और बेटी रूही के खिलाफ भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post