Business News : आंतरिक बाजार की अड़चनें चीन को भारत के निर्यात को प्रभावित करती हैं : जीटीआरआई

Flag
Internal market constraints impact India's exports to China: GTRI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:13 PM
bookmark
नई दिल्ली। नियामकीय और आंतरिक बाजार की दिक्कतों की वजह से चीन को भारत का निर्यात प्रभावित हो रहा है। आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने रविवार को यह बात कही।

Business News

जीटीआरआई ने कहा कि भारत को अपने अपने निर्यातकों के समक्ष आ रहे बाजार पहुंच के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर चीन के साथ उठाना चाहिए। चीन से आयात के लिए भी भारत समान नियमों को लागू करने पर विचार कर सकता है।

MP Santokh Singh : कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी का आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

शोध संस्थान ने कहा कि सीमा शुल्क के अलावा भारत जैसे देशों से आयात के नियमन को चीन चार प्रमुख ‘बाधाओं’ का इस्तेमाल करता है। ये हैं नियामकीय, आंतरिक बाजार, व्यापार रक्षा और राजनीतिक उपाय। जीटीआरआई ने कहा कि चीन जटिल नियमों के माध्यम से भारत से प्रतिस्पर्धी आयात को रोकता है।

PM Modi ने सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

Business News

जीटीआरआई ने कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता और मानक समस्या नहीं हैं, क्योंकि भारत, अमेरिका और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों को अपने उत्पादों का निर्यात करता है। फार्मा क्षेत्र का एक उदाहरण देते हुए जीटीआरआई ने कहा कि भारत अपनी 90 प्रतिशत थोक दवाओं या एपीआई का आयात चीन से करता है। भारत एक सरल पंजीकरण प्रणाली के जरिये चीन की कंपनियों को आसान पहुंच उपलब्ध कराता है। वहीं चीन में पंजीकरण के लिए एक से तीन साल का समय लगता है और आयात के समय भी चीन द्वारा जांच की जाती है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: एक झटके में धड़ाम हुआ ये स्टाॅक, निवेशकों को करोड़ों की लगी चपत

Stocks sensex nifty stockmarket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:22 PM
bookmark
Stock Market: शेयर मार्केट में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखा गया है। वहीं सेंसेक्स में कल की बात करें तो बढ़त के साथ बन्द हो गया था। शेयर बाजार के कुछ शेयर्स में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। वहीं बाजार में कुछ शेयर्स ने नुकसान पहुंचाया है जिसकी वजह से झटका लगा है। कुछ शेयर्स लगातार बढ़त के साथ काफी फायदा देने में असरदार साबित हुए हैं। NSE Nifty 98.40 अंक यानी 0.55 फीसदी में बढ़त के बाद 17,956.60 अंक के पर पहुंचकर बन्द हो गया था। इस हफ्ते L & T Technology Services के शेयर्स में काफी गिरावट हुई है। एल एण्ड टी टेकनाॅलाजी के शेयर्स में 194 फीसदी की गिरावट हुई है। Apar Industries में 96 फीसदी कम हुआ है। इस हफ्ते लगातार ये स्टाॅक गिरने से अधिक नुकसान हुआ है। बाटा के शेयर में ज्यादा गिरावट हुई है। इसके अलावा बाटा वाले स्टाॅक में गिरावट होने के चलते निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। L & T Technology Services के बारे में जानें L & T Technology Services का एक शेयर 3580 ₹ पर पहुंच गया था। वहीं 3404 ₹ के Low लेवल पर बना हुआ था। ये लगातार गिरावट के चलते निवेशकों को काफी परेशानी हुई है। वहीं पिछले साल अक्टूबर के दौरान ये शेयर में 23 फीसदी का मुनाफा हुआ था।

Apar Industries के स्टाॅक से निवेशकों को हुआ नुकसान

दूसरे नंबर (Stock Market) Apar Industries के शेयर से निवेशकों को काफी नुकसान हो गया है। लगातार 96 प्रतिशत गिरावट हो गई है। इसकी वजह से निवेशकों को झटका लगा था। इस हफ्ते बाटा के शेयर से भी काफी नुकसान हुआ है। बाटा (Bata) की शेयर 1551 ₹ पर पहुंच गया था। वहीं high price इसका 2122 ₹ पर बना हुआ था।  
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: हफ्ते के आखरी इन शेयर्स ने निवेशकों को किया मालामाल

Images 2023 01 14T105817.756
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jan 2023 04:50 PM
bookmark
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार चढ़ाव देखा गया है। इस हफ्ते के आखरी दिन बढ़त हुई है। बाजार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिली, लेकिन कारोबारी सत्र में बाजार काफी सकारात्मक होना शुरू हो गई। और अंत तक यह क्रम देखने को मिल रहा है। आज आईटी, सरकारी बैंकों, मेटल, एनर्जी, इंफ्रा और ऑटो इंडेक्स में खरीदारी देखी गई है। बाजार में हफ्ते के दौरान तो एनएसई Nifty 98.40 अंक या 0.55 प्रतिशत उछाल के बाद 17,956.60 अंक के साथ और Sensex 303.15 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़ने के साथ 60,261.18 पर बंद हो चुका है। एनएसई पर आज 1141 शेयक बढ़त करने के बाद और 861 शेयर गिरावट करने के साथ बंद हो चुका है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स के बारे में जानें

Sensex की बात करें तो इंडसइंड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुती सुजुकी, एसबीआई, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाजनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर में बढ़त के साथ कारोबार बंद हो गया था। टाइटन, नेस्ले, एलएंडटी, विप्रो, रिलायंस, एशियन पेंट, आईटीसी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और एक्सिस बैंक वाले शेयर्स में नुकसान हो गया था।

दुनिया का बाजारों का ऐसा रहा हाल

एशियाई बाजारों में ट्रेंड देखा जा रहा था। शंघाई, हांगकांग, सियोल और ताइपे के बाजार हरे निशान पर पहुंचकर बंद हो गया था। यूरोपीय बाजारों में तेजी करने के बाद कारोबार जारी है। गुरुवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त देखी गई है। इसके साथ कच्चे तेल के दामों में भी बढ़त हो गई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.39 डॉलर तेजी करने के बाद 0.43 प्रतिशत बढ़कर 84.42 डॉलर पर पहुंच गया है।

डॉलर में इतनी हुई गिरावट

डॉलर (Dollar) के मुकाबले आज रुपया 4 पैसे गिरने के बाद 81.34 पर पहुंचकर बंद हो गया था। हफ्ते के आखरी दिन डॉलर के मुकाबले में 13 पैसे की कमजोरी के बाद खुल गया था। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.32 पर खुल चुका था, दिन के कारोबार के दौरान 81.45 के स्तर पर बना हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 81.34 पर पहुंचकर बंद हुआ।