Saturday, 11 January 2025

Stock Market: हफ्ते के आखरी इन शेयर्स ने निवेशकों को किया मालामाल

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार चढ़ाव देखा गया है। इस हफ्ते के आखरी दिन बढ़त हुई…

Stock Market: हफ्ते के आखरी इन शेयर्स ने निवेशकों को किया मालामाल

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार चढ़ाव देखा गया है। इस हफ्ते के आखरी दिन बढ़त हुई है। बाजार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिली, लेकिन कारोबारी सत्र में बाजार काफी सकारात्मक होना शुरू हो गई। और अंत तक यह क्रम देखने को मिल रहा है। आज आईटी, सरकारी बैंकों, मेटल, एनर्जी, इंफ्रा और ऑटो इंडेक्स में खरीदारी देखी गई है।

बाजार में हफ्ते के दौरान तो एनएसई Nifty 98.40 अंक या 0.55 प्रतिशत उछाल के बाद 17,956.60 अंक के साथ और Sensex 303.15 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़ने के साथ 60,261.18 पर बंद हो चुका है। एनएसई पर आज 1141 शेयक बढ़त करने के बाद और 861 शेयर गिरावट करने के साथ बंद हो चुका है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स के बारे में जानें

Sensex की बात करें तो इंडसइंड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुती सुजुकी, एसबीआई, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाजनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर में बढ़त के साथ कारोबार बंद हो गया था। टाइटन, नेस्ले, एलएंडटी, विप्रो, रिलायंस, एशियन पेंट, आईटीसी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और एक्सिस बैंक वाले शेयर्स में नुकसान हो गया था।

दुनिया का बाजारों का ऐसा रहा हाल

एशियाई बाजारों में ट्रेंड देखा जा रहा था। शंघाई, हांगकांग, सियोल और ताइपे के बाजार हरे निशान पर पहुंचकर बंद हो गया था। यूरोपीय बाजारों में तेजी करने के बाद कारोबार जारी है। गुरुवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त देखी गई है। इसके साथ कच्चे तेल के दामों में भी बढ़त हो गई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.39 डॉलर तेजी करने के बाद 0.43 प्रतिशत बढ़कर 84.42 डॉलर पर पहुंच गया है।

डॉलर में इतनी हुई गिरावट

डॉलर (Dollar) के मुकाबले आज रुपया 4 पैसे गिरने के बाद 81.34 पर पहुंचकर बंद हो गया था। हफ्ते के आखरी दिन डॉलर के मुकाबले में 13 पैसे की कमजोरी के बाद खुल गया था। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.32 पर खुल चुका था, दिन के कारोबार के दौरान 81.45 के स्तर पर बना हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 81.34 पर पहुंचकर बंद हुआ।

 

 

Related Post