Restaurant Food: रेस्टोरेंट में सस्ता हो जाएगा खाना, इन नियम में बदलाव के बाद मिलेगा फायदा

CT17 PIZZA HUT
Pic Source: The Hindu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jun 2022 08:30 PM
bookmark
नई दिल्ली: रेस्टोरेंट (Restaurant Food) में हमेशा जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिल गई है। सरकार कुछ ऐसा करने की तैयारी में लग चुकी है, जिससे रेस्टोरेंट में लोगों को खाना सस्ते में मिलने जा रहा है। दरअसल रेस्टोरेंट में वसूले जाने वाले सर्विस चार्ज (Restaurants Service Charge) को सरकार अनुचित समझती है। और इस प्रैक्टिस (Restaurant Food) को बंद करने को लेकर लीगल फ्रेमवर्क (Legal Framework) तैयार करने की योजना पर कार्य होने जा रहा है। सरकार इस बारे में लीगल फ्रेमवर्क लेकर आने जा रही है तो रेस्टोरेंट उसके बाद सर्विस चार्ज नहीं वसूल कर सकते हैं।

सर्विस चार्ज वसूलना होता है अनुचित

उपभोक्ता मामलों के सेक्रेटरी (Consumer Affairs Secretary) रोहित कुमार सिंह ने एक दिन पहले जानकारी दिया है कि रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज वसूले जाने पर लगाम लगाने को लेकर सरकार जल्दी ही एक लीगल फ्रेमवर्क सामने आ गया है जिसको लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। उन्होंने बताया है कि रेस्टोरेंट एसोसिएशन और उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद यह फैसला लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि सर्विस चार्ज वसूले जाने को लीगल माना जा रहा है। हालांकि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने जानकारी दिया है कि यह अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस करना होता है और उपभोक्ताओं के अधिकारों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ना शुरु हो जाता है।

जल्द ही आने वाला है लीगल फ्रेमवर्क

सेक्रेटरी ने जानकारी दिया है कि, 'हम जल्दी ही एक लीगल फ्रेमवर्क पर काम शुरू करने जा रहे हैं। इस बो में 2017 में एक गाइडलाइन जारी किया जा चुका है, लोगों ने उस पर अमल नहीं किया  है क्योंकि गाइडलाइन आम तौर पर लीगली बाध्यकारी नहीं किया जाता है। लीगल फ्रेमवर्क बन जाने को लेकर रेस्टोरेंट को उसका पालन करने की जरुरत है और सर्विस चार्ज वसूलना बंद करना होता है। ग्राहक सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स (Service Tax) में कन्फ्यूज होना शुरु हो जाते हैं, इस कारण वे भुगतान करते हैं.'

अभी स्वैच्छिक हो जाता है सर्विस चार्ज

एक सरकारी बयान में बताया गया है कि रेस्टोरेंट या होटल जो सर्विस चार्ज वसूल किया जाता है, वह वैधानिक नहीं होता है। बयान में कहा गया है कि, 'चूंकि रेस्टोरेंट या होटल को लेकर उनके खाने की कीमत तय करने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, ऐसे में सर्विस चार्ज के नाम अतिरिक्त पैसे वसूल करने को लेकर उपभोक्ताओं के अधिकारों (Consumer Rights) पर कुठाराघात किया गया है।'  
अगली खबर पढ़ें

3D Ears: अमेरिका में 3d तकनीक की दिखी झलक, एक महिला को लगाया प्रिंटेड कान

267344 representative image 4
Source: WION
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jun 2022 07:51 PM
bookmark
नई दिल्ली: विश्व में ऐसा पहली बार घटना हुई है कि किसी मरीज की कोशिका (Cells) लेकर उसके लिए नया थ्रीडी प्रिंटेड (3D Ears) अंग बना दिया गया है। अमेरिका में एक कंपनी शामिल है, जिसका नाम 3डीबायो थेराप्यूटिक्स (3DBio Therapeutics) रखा गया है। इसके वैज्ञानिकों ने 20 वर्षीय महिला की कोशिकाओं से उसको ध्यान में रखकर नया 3D प्रिंटेड कान बनाया जा चुका है। इस ट्रांसप्लांट की घोषणा 2 जून 2022 यानी कल कर दी गई है। कार्नेगी मेलन में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (3D Ears) रिसर्चर एडम फीनबर्ग ने जानकारी दिया है कि ये एक बड़ा काम होने जा रहा है। एडम इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया गया है लेकिन वो इस चीज के एक्सपर्ट समझे जा रहे हैं। एडम ने बताया है कि अब यह तकनीक आशंकाओं पर नहीं बल्कि पुख्ता तौर पर इंसानी शरीर में उपयोग करने जा रही है। उसका दाहिना कान पैदा होते समय ही छोटा और निष्क्रिय बना हुआ था। ऐसा एक खास तरह से देखा जाए तो दुर्लभ कोजेनिटल बीमारी माइक्रोशिया (Microtia) की वजह से हुआ था।  यह क्लीनिकल ट्रायल इस साल की बात करें तो शुरुआत में होने लगा था। इसके बाद उस महिला को कान लगा दिया गया था। अब यह कान लगातार विकास की तरफ लाने में मदद कर रहा है। इसके ऊतक यानी टिश्यू सही आकार में बढ़ना शुरु हो गया है। शरीर से ली जा चुकी है आधा ग्राम कोशिकाएं एडम ने कहा ये घटना सच में पहली बार हो चुका है कि जीवित कोशिकाओं और ऊतकों से बनाया गया थ्रीडी प्रिंटेड इंप्लांट किसी इंसान के जीवित शरीर में लगाने के बाद इस्तेमाल किया जा चुका है। वह भी इतनी सफलता तरीके साथ लगाया गया है। इस कान को बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि उन्होंने महिला के शरीर से आधा ग्राम कोशिकाएं लगा दी गई थी। उसके बाद उन्हें लैब में विकसित कर दिया गया है। बिना कान वाले मरीजों के लिअए माना जा रहा है चमत्कार 3डीबायो थेराप्यूटिक्स (3DBio Therapeutics) के सीईओ डैनियर कोहेन ने जानकारी दिया है कि हमने मरीज की बायोप्सी कर दिया था। उसके बाद हम यह जीवित थ्रीडी प्रिंटेड कान बनाने में सफल हो चुके हैं। इस सर्जरी को करने वाले सर्जन अरतुरो बोनिला ने बताया कि मैंने हजारों बच्चों के माइक्रोशिया को ठीक कर दिया है।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: बाजार में छलांग के साथ उछाल पर पहुंचा सेंसेक्स, फिलहाल 523 अंक बढ़त पर जारी है कारोबार

Images 45
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:46 AM
bookmark
मुंबई: अमेर‍िकी बाजार (Share Market) में मिलने वाले वाली संकेत से हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार में तेजी होना शुरू हो गई है। कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 427.49 अंक चढ़ने के बाद 56,245.60 पर खुल गया था। वहीं 50 अंक वाले न‍िफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई थी। फिलहाल सेंसेक्स 507 अंक की बढ़त के बाद 56,325 पर कारोबार जारी है।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 26 शेयर में तेजी हो गई थी। दूसरी तरफ दो द‍िन की शुरुआत (Share Market) होने के बाद अमेरिकी बाजार में खरीदारी देखने को मिल गई थी। डाओ 435 प्‍वाइंट उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हो गया था। IT शेयर में आई तेजी से नैस्डेक में 2.7 प्रत‍िशत का उछाल देखी गई थी। अमेरिकी बाजारों में शुरुआत सुस्त हुई लेकिन बाद में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही थी। आज UK, चीन, होन्ग कोंग, ताइवान और थाईलैंड के बाजार बंद रहने वाले हैं।

गुरुवार को शेयर बाजार का कैसा रहा हाल

इससे पहले गुरुवार शाम के समय शेयर बाजार में प‍िछले दो द‍िन से जारी गिरावट पर रोक लगा दी गई थी। 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के अंत में 436.94 अंक उछाल करने के बाद 55,818.11 अंक पर बंद हो गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.25 अंक की बढ़त के साथ 16,628 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ था। आज सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त हुई है। सबसे ज्यादा तेजी IT में 2.18% की हो चुकी है। वहीं मीडिया, मेटल, PSU बैंक, FMCG, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस में मामूली बढ़त देखी गई है।