Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव, अपने शहर का चेक करें लेटेस्ट रेट

Petrol 0
(Petrol-Diesel Price) Source: India Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:53 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय तेल कंपनियों की बात करें तो हर रोज की तरह आज (रविवार), 10 अप्रैल 2022 की सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के ताजा रेट को अपडेट किया जा चुका है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो कीमत भी कम-ज्यादा हो रही है। वहीं राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश भर में पेट्रोल-डीजल के रेट एक की जैसे बने हुए हैं। अप्रैल महीने में लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। इसके अलावा बुधवार (6 अप्रैल) को पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

इन शहरों में 120 रुपये के पार पहुंच गया पेट्रोल

भारतीय पेट्रोलियम (Petrol-Diesel Price) कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की ताजा जानकारी के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। शहर का नाम        पेट्रोल                         डीजल दिल्ली                  105.41                       96.67 मुंबई                    120.51                     104.77 कोलकाता             115.12                      99.83 चेन्नई                    110.85                    100.94 कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये में उपलब्ध है। वहीं डीजल 99.83 (Petrol-Diesel Price) रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके बाद चेन्नई में 110.85 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल व 100.94 रुपये प्रति लीटर में डीजल बिक रहा है। राज्य स्तर की बात करें तो वाहन ईंधन पर लगाए जा रहे वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव कम-ज्यादा होना शुरु हो जाते हैं। देश की बात की जाए तो 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल होना शुरु हुआ था। इसके बाद अधिकतर शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से अधिक हो गए हैं। इसके साथ कई शहरों में डीजल की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि रेट 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है।
अगली खबर पढ़ें

Infosys Founder: इन्फोसिस फाउंडर की बेटी है एलिजाबेथ से अमीर, इतनी संपत्ति की है मालकिन

Images 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:17 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीयों का दबदबा दुनियाभर में बढ़ना शुरू हो गया है। इस सूची में दिग्गज टेक कंपनी (Infosys Founder) इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक संपत्ति के मामले में वह ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से काफी ज़्यादा अमीर हैं। वे अक्षता ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं। 7600 करोड़ के हैं मालकिन स्टॉक एक्सचेंजों (Infosys Founder) साथ साझा हुई जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय अक्षता मूर्ति के पास लगभग एक अरब डॉलर यानी 7600 करोड़ रुपये मूल्य के इंफोसिस के शेयर मौजूद हो चुके हैं। जानकारी में बताया गया है कि रिच लिस्ट-2021 के मुताबिक यह आंकड़ा अक्षता को महारानी एलीजाबेथ द्वितीय से कहीं ज्यादा अमीर हो गए हैं। बताया गया है कि महारानी (Queen Elizabeth) की निजी संपत्ति करीब 460 मिलियन डॉलर यानी 3400 करोड़ रुपये बनाई जाती है। अक्षता वेंचर कैपिटल कंपनी कैटामारन वेंचर्स की निदेशक भी बन गई हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने अपने पति ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सनक के साथ साल 2013 में कर दी थी।

कर बचत का लगाया जा चुका है आरोप

अक्षता मूर्ति पर अपने गैर स्थानीय कर दर्जे का इस्तेमाल कर भारी कर बचत करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, उनके प्रवक्ता ने बताया है कि अक्षता एक निवासी के रूप में ब्रिटेन के कर कानूनों का अनुपालन किया जाता है। यह कर वर्गीकरण इसलिए होता है क्योंकि भारत दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं मिलता है। इस बीच शनिवार को मामले में ध्यान को रखकर अक्षता की ओर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया है कि वह भारत सहित अपनी सभी आय पर ब्रिटेन के करों का भुगतान करने जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Crude Oil: कच्चे तेल की कीमत में हुई उछाल, पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी नहीं हुआ बदलाव

Webp1
Crude Oil Source: ( Times of India)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Apr 2022 04:11 PM
bookmark
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज शनिवार वाले दिन यानी 9 अप्रैल, 2022 को लगातार तीसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियां गुरुवार की बात करें तो ईंधन तेल के दाम स्थिर बना हुआ है। हालांकि, बीते कारोबारी सत्र में देखा जाए तो तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार दोनों में ही कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में काफी उछाल हुआ है। शुक्रवार की शाम को वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.99 प्रतिशत बढ़ने के बाद 101.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले कीमतों में गिरावट हुई है। मार्च में क्रूड 114 डॉलर तक पहुंच चुका है। ऐसे में ब्रेंट क्रूड लगभग 10 फीसदी तक सस्ता हो चुका है। घरेलू बाजार  (Crude Oil) में बढ़ती मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 122 रुपये की तेजी करने के बाद 7,400 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के की वजह से 137 दिनों तक पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में बदलाव न होने के बाद 22 मार्च से अभी तक बात करें तो तेल कंपनियां दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 10 प्रति लीटर बढ़ोतरी हो चुकी है। इन 137 दिनों में कच्चा तेल महंगा अंतराष्ट्रीय बाजार में महंगा होने की वजह से 10 से 12 रुपये तक की अंडर रिकवर पर पहुंच गया था।

शहर पेट्रोल डीज़ल

दिल्ली 105.41 96.67 कोलकाता 115.12 99.83 मुंबई 120.51 104.77 चेन्नई 110.85 100.85 देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के के अनुसार हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किया जाता है। ये नए दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे लागू होता है। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। घर बैठे तेल की कीमत जानने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के मुताबिक मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होता है। आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाता है।