Bigg Boss 19: फिर से नॉमिनेट हुए मृदुल तिवारी, साथ में ये 3 कंटस्टेंट भी आए नॉमिनेशन में!

Bigg Boss 19: फिर से नॉमिनेट हुए मृदुल तिवारी, साथ में ये 3 कंटस्टेंट भी आए नॉमिनेशन में!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2025 12:54 PM
bookmark
Bigg Boss 19: इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर में चार खिलाड़ियों पर मंडरा रहा है खतरा। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हर हफ्ता दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आता है। इस बार का नॉमिनेशन भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें चार कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है मृदुल तिवारी की, जिन्हें लगातार दूसरी बार नॉमिनेशन का सामना करना पड़ रहा है।

नॉमिनेशन लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?

इस हफ्ते जिन खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेटेड लिस्ट में शामिल हैं, उनमें नतालिया, नगमा, आवेज दरबार और मृदुल तिवारी का नाम है। नतालिया पहले भी कई बार घरवालों के निशाने पर रह चुकी हैं, वहीं आवेज दरबार को उनके फैसलों और व्यवहार के चलते नॉमिनेट किया गया है। पिछले हफ्ते मृदुल तिवारी को नॉमिनेशन से बचने का मौका मिल गया था, लेकिन इस बार किस्मत उनका साथ देगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

फैंस की प्रतिक्रियाएं और चर्चा

सोशल मीडिया पर इस नॉमिनेशन को लेकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि नतालिया का गेम अब कमजोर होता जा रहा है और उन्हें घर से बाहर होना चाहिए। कुछ यूज़र्स का कहना है कि मृदुल तिवारी के असली गेम को देखने के लिए नतालिया का बाहर होना ज़रूरी है। वहीं, कुछ दर्शकों को लग रहा है कि इस हफ्ते नगमा और नतालिया में से कोई एक घर से बेघर हो सकती है।

पिछले हफ्ते मिला था सरप्राइज

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी मृदुल तिवारी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में शामिल थे, लेकिन तब बिग बॉस ने घरवालों और दर्शकों को सरप्राइज देते हुए किसी को भी बाहर नहीं किया था। अब इस हफ्ते दर्शकों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिरकार किस खिलाड़ी को एविक्शन का सामना करना पड़ेगा। शूटिंग लोकेशन से वायरल हुई तस्वीर: फैंस बोले- ये है सुहाना खान का ‘किंग’ लुक
अगली खबर पढ़ें

यूपी में 5352 विशेष शिक्षकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जल्द

यूपी में 5352 विशेष शिक्षकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जल्द
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2025 12:17 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 5352 विशेष शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में लिया है। आदेश के मुताबिक, हर राज्य को विशेष बच्चों के लिए स्वीकृत पदों की अधिसूचना जारी करनी होगी और नियुक्ति केवल योग्य व प्रशिक्षित शिक्षकों की ही की जाएगी।

संविदा से स्थायी नियुक्तियों की ओर बदलाव

फिलहाल प्रदेश में लगभग 2200 संविदा विशेष शिक्षक काम कर रहे हैं, जो विशेष बच्चों की पढ़ाई का दायित्व संभाल रहे हैं। लेकिन अब सरकार ने स्थायी भर्ती की मंजूरी दी है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है और जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे बच्चों को पढ़ाई में और अधिक स्थिरता व गुणवत्ता मिल सकेगी।

किस तरह मदद करेंगे विशेष शिक्षक

विशेष शिक्षक उन बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित होते हैं, जिन्हें सीखने, बोलने या व्यवहार संबंधी समस्याएं होती हैं। यूपी सरकार का मानना है कि इस नियुक्ति से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे लाभान्वित होंगे। पहले भी इसी तरह का कदम उठाते हुए सरकार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 47 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया था।

भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

बेसिक शिक्षा विभाग अब आवश्यकता के अनुसार भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा। योग्य और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन का अवसर मिलेगा। माना जा रहा है कि भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। इससे उन अभ्यर्थियों को बड़ा मौका मिलेगा जो विशेष शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। Bihar STET 2025: आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया, शिक्षक भर्ती का बड़ा मौका!
अगली खबर पढ़ें

Bihar STET 2025: आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया, शिक्षक भर्ती का बड़ा मौका!

Bihar STET 2025: आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया, शिक्षक भर्ती का बड़ा मौका!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2025 09:15 AM
bookmark
Bihar STET 2025:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

लाइफटाइम वैधता वाला सर्टिफिकेट

इस बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि STET 2025 पास करने पर उन्हें लाइफटाइम वैधता वाला सर्टिफिकेट मिलेगा। इस सर्टिफिकेट के आधार पर उम्मीदवार आगामी BPSC TRE-4 शिक्षक भर्ती परीक्षा, जो दिसंबर 2025 में आयोजित की जानी है, के लिए पात्र हो जाएंगे।

परीक्षा शेड्यूल

बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी। परिणाम 1 नवंबर 2025 को जारी किए जाने की संभावना है ताकि उम्मीदवारों को TRE-4 भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिल सके।

आयु सीमा

परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और बीसी व एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

बिहार STET परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। पेपर-1 माध्यमिक कक्षाओं (कक्षा 9–10) के लिए होगा जबकि पेपर-2 उच्च माध्यमिक कक्षाओं (कक्षा 11–12) के लिए। प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे, जिनमें से 100 प्रश्न विषय से और 50 प्रश्न शिक्षक कला व दक्षताओं से जुड़े होंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी।

किन-किन विषयों के लिए होगी परीक्षा

पेपर-1 (माध्यमिक स्तर): हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान), इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, नृत्य, ललित कला और विशेष शिक्षा। पेपर-2 (उच्च माध्यमिक स्तर): हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान), इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, अरबी, फारसी, कंप्यूटर विज्ञान, कृषि और संगीत। बिहार STET 2025 न केवल शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है, बल्कि लाइफटाइम वैध सर्टिफिकेट के चलते यह अभ्यर्थियों के करियर के लिए और भी अहम साबित होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और परीक्षा पैटर्न व सिलेबस की अच्छी तरह तैयारी करें। दुनिया के टॉप 5 एजुकेशन सिस्टम, सबके पास है बेहतरीन शिक्षा तंत्र