वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने कमाए इतने करोड़, 'कंतारा-1' से मिली कड़ी टक्कर!

वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने कमाए इतने करोड़, 'कंतारा-1' से मिली कड़ी टक्कर!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:40 AM
bookmark
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Vs kantara- 1: दशहरा के मौके पर रिलीज हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी और शशांक खेतान के निर्देशन में तैयार इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हल्की-फुल्की रोमांटिक और कॉमेडी अंदाज में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही है।

पहले दिन की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, इसी दिन रिलीज हुई ऋषभ शेट्‌टी की फिल्म ‘कंतारा- चैप्टर 1’ ने जबरदस्त धमाका करते हुए करीब 60 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। इस लिहाज से वरुण-जाह्नवी की फिल्म के लिए मुकाबला बेहद कठिन साबित हुआ।

दर्शकों और समीक्षकों का रिस्पॉन्स

कलेक्शन के मामले में भले ही फिल्म पीछे रह गई हो, लेकिन दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने इसे पसंद किया है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है। वहीं, फिल्म की कहानी प्यार और धोखे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे हल्के-फुल्के कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है।

कहानी में रोमांस और कॉमेडी का तड़का

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि सनी और तुलसी को उनके अपने-अपने पार्टनर से धोखा मिलता है। इस धोखे से उबरने और प्यार को दोबारा हासिल करने के लिए दोनों आपस में प्यार का नाटक करने लगते हैं। इसी दौरान कई मजेदार और रोमांटिक हालात बनते हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।

क्या बजट निकाल पाएगी फिल्म?

फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अब सबकी नजरें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं। अगर दर्शकों का रिस्पॉन्स इसी तरह बना रहा तो फिल्म अपने बजट को आसानी से कवर कर सकती है। वरुण-जाह्नवी की जोड़ी और धर्मा प्रोडक्शन का नाम इसे लंबी रेस में फायदा दिला सकता है। Bigg Boss 19 में एंट्री करेंगी इस फेमस क्रिकेटर की बहन, अब बदलेगा पूरा गेम!

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 19 में एंट्री करेंगी इस फेमस क्रिकेटर की बहन, अब बदलेगा पूरा गेम!

Bigg Boss 19 में एंट्री करेंगी इस फेमस क्रिकेटर की बहन, अब बदलेगा पूरा गेम!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Oct 2025 10:21 AM
bookmark
Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। हर दिन घर के अंदर नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, गुटबाजी और ड्रामा ने शो को और भी मजेदार बना दिया है। शो अपने छठे हफ्ते में पहुंच चुका है और अब इसमें होने वाली है एक ऐसी एंट्री, जो पूरे गेम का माहौल बदल देगी।

क्रिकेटर की बहन की होगी धमाकेदार एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में इंडियन क्रिकेट टीम के पॉपुलर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर को अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि मालती चाहर बिग बॉस 19 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि उनकी एंट्री के समय खुद दीपक चाहर भी उन्हें शो में छोड़ने आएंगे।

वाइल्ड कार्ड एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

तीन कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया है, ऐसे में मेकर्स ने अब माहौल को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्लान बनाया है। शहबाज बदेशा के बाद मालती चाहर का आना घरवालों के लिए बड़ा सरप्राइज साबित हो सकता है। फैंस भी इस खबर को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस का गुस्सा और घरवालों की हरकतें

हाल ही में सामने आए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि घर के सदस्य अपने माइक उतारने की धमकी देने लगे। इस पर गौरव खन्ना ने बिग बॉस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बिग बॉस गुस्से में बोले – “बात-बात पर माइक उतारने की धमकी आप किसे दे रहे हैं? यह अपनी धमकियां अपने पास ही रखें।” इस प्रोमो के बाद से ही फैंस में और ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है।

अब बदलेगा पूरा माहौल

अगर मालती चाहर की एंट्री होती है तो निश्चित रूप से घर के अंदर नए समीकरण बनेंगे। दर्शकों को तगड़ा एंटरटेनमेंट और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। फैंस बेसब्री से उनके शो में कदम रखने का इंतजार कर रहे हैं। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिव्यू: वरुण-जान्हवी की रोमांटिक कॉमेडी, बस टाइमपास या कुछ खास?

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिव्यू: वरुण-जान्हवी की रोमांटिक कॉमेडी, बस टाइमपास या कुछ खास?

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिव्यू: वरुण-जान्हवी की रोमांटिक कॉमेडी, बस टाइमपास या कुछ खास?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Oct 2025 11:19 AM
bookmark
Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari movie Review: शशांक खेतान की नई फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रोमांस और कॉमेडी के तड़के के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार एक फुल-ऑन रोमांटिक कॉमेडी में नजर आई है। फिल्म का नाम जितना दिलचस्प है, कहानी उतनी ही प्रेडिक्टेबल लगती है।

कहानी में क्या है खास?

कहानी के हीरो हैं सनी संस्कारी (वरुण धवन), जो मस्तमौला अंदाज में जिंदगी जीते हैं। वह अनन्या (सान्या मल्होत्रा) से प्यार करता है और शादी के लिए प्रपोज भी करने वाला होता है, लेकिन अचानक अनन्या उससे ब्रेकअप कर लेती है। वजह? वह बिजनेस टायकून विक्रम (रोहित सराफ) से शादी करने का फैसला कर लेती है। दूसरी ओर विक्रम भी अपने पुराने प्यार तुलसी कुमारी (जान्हवी कपूर) को घरवालों के दबाव में छोड़ चुका होता है। इसके बाद सनी और तुलसी मिलकर अनन्या और विक्रम की शादी तोड़ने की प्लानिंग करते हैं। फिल्म की असली कहानी इसी प्लान और शादी के माहौल में चलने वाले कॉमेडी-ड्रामा पर टिकी है।

डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले

निर्देशक शशांक खेतान ने इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और धड़क जैसी हिट फिल्में दी हैं। लेकिन इस बार उनकी कहानी उतनी दमदार साबित नहीं होती। फिल्म का पहला हाफ काफी धीमा है, वहीं इंटरवल के बाद थोड़ी रफ्तार पकड़ती है। क्लाइमैक्स में ट्विस्ट तो है, लेकिन इमोशनल असर फीका पड़ जाता है।

फिल्म का तकनीकी पहलू

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी आकर्षक है और शादी के माहौल को भव्य तरीके से दिखाया गया है। रंगीन लोकेशंस, स्टाइलिश कॉस्ट्यूम्स और गाने करण जौहर की फिल्मों जैसा ग्लैमर क्रिएट करते हैं। म्यूजिक में केवल ‘पनवाड़ी’ गाना ही दर्शकों के बीच असर छोड़ पाता है।

कलाकारों का प्रदर्शन

वरुण धवन ने एक बार फिर साबित किया कि वे रोमांटिक कॉमेडी में बेस्ट हैं। जान्हवी कपूर ने तुलसी कुमारी के किरदार को ईमानदारी से निभाया और स्क्रीन पर खूबसूरत लगीं। सान्या मल्होत्रा का किरदार थोड़ा अधूरा लिखा गया है, हालांकि उन्होंने अपनी एक्टिंग से पूरा न्याय किया है। रोहित सराफ भी क्यूट लगे, जबकि मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय ने अपने किरदारों से कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगाया।

देखनी चाहिए या नहीं?

अगर आप टाइमपास एंटरटेनमेंट के मूड में हैं और शादी-रोमांस से भरी ग्लॉसी फिल्मों का शौक रखते हैं, तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक बार देखी जा सकती है। लेकिन अगर आप गहरी कहानी या नई चीज़ की तलाश में हैं, तो यह फिल्म शायद आपको उतना संतुष्ट न कर पाए। रणबीर कपूर की रामायण पर मेकर्स का बड़ा दांव, सिर्फ VFX के लिए रखा गया 300 दिन का समय

संबंधित खबरें