Shehnaaz Gill को सलमान के बाद अब जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ फिल्म में मौका, वीडियो शेयर कर दी फिल्म के रिलीज की जानकारी

Picsart 22 08 29 13 37 27 857
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:33 AM
bookmark
Shehnaaz Gill-लोगों के दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शहनाज (Shehnaaz Gill in Salman Khan film), को अब एक नया प्रोजेक्ट मिला है। इस बात की घोषणा खुद शहनाज ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है। साल 2023 की दिवाली पर इनकी एक नई फिल्म रिलीज होने वाली है। जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ शहनाज (Shehnaaz Gill with John Abraham and Ritesh Deshmukh) एक नई फिल्म में नजर आने वाली है। इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल ने अपने आधिकारिक अकाउंट के इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है।

100% इंटरटेनमेंट का तड़का है शहनाज की नई फिल्म -

वीडियो को शेयर करते हुए सेना ने कैप्शन में लिखा है कि "एक्शन संगीत व मसालों से भरा हुआ रोलर कोस्टर कॉमेडी! हम आपको #100 प्रतिशत मनोरंजन की गारंटी देते हैं"। वीडियो में आप यह देखेंगे कि यह फिल्म 20% कॉमेडी 20% रोमांस 20% म्यूजिक 20% को कन्फ्यूजन और 20% एक्शन से भरपूर 100% धमाल मचाने वाली फिल्म है। फिल्म में जॉन अब्राहम रितेश देशमुख नोरा फतेही और शहनाज गिल नजर आएंगी। इस फिल्म को बना रहे हैं बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक साजिद खान।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

Shehnaaz Gill- शहनाज गिल का नया वीडियो, मनमोहक आवाज में जीता सबका दिल
अगली खबर पढ़ें

Salman Khan की फिल्म "कभी ईद कभी दिवाली" अब "किसी का भाई किसी का जान"

Picsart 22 08 29 13 05 41 155
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Aug 2022 06:43 PM
bookmark
Salman Khan- 26 अगस्त को सलमान खान को इस फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे पूरे 34 साल हो गए। 26 अगस्त 1988 को फिल्म "बीवी हो तो ऐसी" में इन्हें पहली बार स्क्रीन पर देखा गया था। हालांकि इस फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था, लेकिन यहीं से इनकी एक्टिंग कैरियर का डेब्यू हुआ। इसके बाद साल 1989 में आई फिल्म "मैंने क्या प्यार किया" (Maine Pyar Kiya) में इन्होंने बतौर अभिनेता डेब्यू किया। इंडस्ट्री में 34 साल पूरे करने के खास मौके को सलमान खान (Salman Khan) ने #34YearsOfSalmanKhanEra ट्रेंड के साथ फैंस के साथ सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए इन्होंने अपने सभी फैंस को धन्यवाद किया। इसके साथ ही अपने आने वाले फिल्म के नाम की घोषणा भी की। सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है कि -"34 साल पहले अब था और 34 साल बाद भी अब है। मेरे जीवन की यात्रा अनजान जगह से शुरू हुई और अब जाकर 2 शब्दों की बन गई है, आज और यहां। मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद जो अब था और अब मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। मैं सच में इसकी सराहना करता हूं। सलमान खान।"

बदला कभी ईद कभी दिवाली का नाम -

इस पोस्ट के जरिए सलमान खान (Salman Khan upcoming movie) ने अपनी अपकमिंग फिल्म के नए नाम की घोषणा भी की है। सलमान खान की अपकमिंग बहुचर्चित फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का नाम अब बदल चुका है। अब इसका नाम "किसी का भाई किसी की जान" हो चुका है। सलमान खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फिल्म से इनका नया लुक भी सामने आया है। वीडियो में सलमान खान बढ़े हुए बालों के साथ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं उड़ते हुए बालों के बीच आंखों पर लगा काला चश्मा बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।
Salman Khan -सलमान खान का पनवेल की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखे
अगली खबर पढ़ें

Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने लड़ाकू विमान राफेल सौदे पर दोबारा जांच से किया इंकार

WhatsApp Image 2022 08 29 at 1.02.58 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Aug 2022 06:34 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। देश के सुप्रीम अदालत ने सोमवार को साफ कर दिया कि लड़ाकू विमान राफेल सौदे की अब दोबारा जांच नहीं होगी। फ्रांसीसी समाचार पोर्टल में कुछ रिपोर्टों के आलोक में राफेल सौदे की जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका पर कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने एक फ्रांसीसी समाचार पोर्टल द्वारा कथित रूप से एक भारतीय बिचौलिए को डसॉल्ट एविएशन द्वारा रिश्वत के भुगतान का खुलासा करने की रिपोर्ट के मद्देनजर नए सिरे से जांच और मामलों के पंजीकरण की मांग वाली एक जनहित याचिका को वापस लेने की अनुमति दी। भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट की पीठ ने अधिवक्ता एमएल शर्मा द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार किया, जिसने व्यक्तिगत क्षमता में नरेंद्र मोदी को पहला प्रतिवादी बनाया। पीठ ने शुरू में याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि याचिकाकर्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का कोई मामला नहीं बनाया गया है। आदेश दिए जाने के बाद, शर्मा ने एक और अनुरोध किया और याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी। बाद के अनुरोध को स्वीकार करते हुए, पीठ ने आदेश में बदलाव किया और याचिका को वापस लेते हुए खारिज कर दिया। शर्मा ने कहा कि वह मामले को कुछ तथ्यों तक सीमित कर रहे थे, जो एक फ्रांसीसी एजेंसी द्वारा की गई जांच पर सामने आए हैं। उन्होंने फ्रांस से दस्तावेज मंगवाने के लिए भारतीय एजेंसियों द्वारा लेटर रेगुरेटरी जारी करने के निर्देश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्होंने सीबीआई से शिकायत की है। हालांकि, पीठ ने हस्तक्षेप करने से इनकार किया। सीजेआई ललित ने कहा कि या तो आप इसे वापस लें या हम खारिज करें। हम सीबीआई के बारे में कुछ नहीं कहेंगे।