Greater Noida: पुलिस आयुक्त ने कांवड़ मार्गों व शिविरों (Kanwar routes and camps) का किया निरीक्षण




Noida : नोएडा । राष्ट्रीय लोक अदालत National Lok Adalat) का आयोजन 13 अगस्त (August ) को होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी सुहास एलवाई (District Magistrate Suhas LY) ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व प्राधिकरणों के जल भुगतान से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले, प्री लिटिगेशन मामले, ई-चालान एवं आर्बीट्रेशन के निष्पादन के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हों व अन्य विवादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किये जाएंगे। अत: अधिक से अधिक सख्या में पहुॅच कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत National Lok Adalat) के सम्बन्ध में समस्त तैयारियॉ समय रहते पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जायें।
Noida : नोएडा । राष्ट्रीय लोक अदालत National Lok Adalat) का आयोजन 13 अगस्त (August ) को होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी सुहास एलवाई (District Magistrate Suhas LY) ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व प्राधिकरणों के जल भुगतान से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले, प्री लिटिगेशन मामले, ई-चालान एवं आर्बीट्रेशन के निष्पादन के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हों व अन्य विवादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किये जाएंगे। अत: अधिक से अधिक सख्या में पहुॅच कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत National Lok Adalat) के सम्बन्ध में समस्त तैयारियॉ समय रहते पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जायें।
