Saturday, 11 January 2025

Stock Market: ग्लोबल मार्केट में तेजी से सेंसेक्स में हुई उछाल, सेंसेक्स ने 600 अंक की मारी छलांग

मुंबई: ग्‍लोबल मार्केट से मिलने को लेकर मजबूत संकेतों से हफ्ते के तीसरे कारोबारी (Stock Market) द‍िन भारतीय शेयर बाजार…

Stock Market: ग्लोबल मार्केट में तेजी से सेंसेक्स में हुई उछाल, सेंसेक्स ने 600 अंक की मारी छलांग

मुंबई: ग्‍लोबल मार्केट से मिलने को लेकर मजबूत संकेतों से हफ्ते के तीसरे कारोबारी (Stock Market) द‍िन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी हो गई है। हरे न‍िशान से कारोबार की शुरुआत करने वाले सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी शुरुआत से ही मजबूत स्‍थ‍ित‍ि में द‍िखाई देना शुरू हो गया है। कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 597.53 अंक बढ़ने के बाद 55,365.15 के स्‍तर पर खुल गया था। वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 16,562.80 पर खुल गया था।

ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 29 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर लिया था। BSE पर बुधवार को 2434 शेयर में कारोबार जारी है इसमें से 1961 शेयर में तेजी है जबकि 392 शेयर गिरना शुरू हो गया है।

 न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

न‍िफ्टी में सुबह से ही जबरदस्‍त तेजी (Stock Market)देखी हो गई है और यह सुबह करीब 9.30 बजे 186 अंक चढ़कर 16,562.80 पर कारोबार शुरू हो गया था। बुधवार के कारोबारी सत्र में न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो ONGC, TECH MAHINDRA, RELIANCE, INFOSYS और TCS में तेजी हो गई थी। वहीं टॉप लूजर्स में HDFC LIFE, SBI LIFE और ITC के शेयर हो गए हैं।

 ग्‍लोबल मार्केट में हुई तेज़ी

दूसरी तरफ मंगलवार को अमेरिकी बाजार में भी शानदार तेजी कर दिया है। डाओ जोंस 750 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हो गया था। नैस्डैक में 3 प्रत‍िशत की तेजी दर्ज कर दिया था। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में FIIs ने कैश में 967 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि DIIS ने कैश में 101 करोड़ रुपये की खरीदारी हो गई थी।

 मंगलवार को शेयर बाजार का कैसा रहा हाल

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हो गया था। 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 246.47 अंक की बढ़त करने के बाद 54,767.62 प्‍वाइंट पर बंद हो गया था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ऊंचे में 54,817.52 अंक तक हो गया था और नीचे में 54,232.82 अंक पर पहुंच गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.05 अंक की तेजी के साथ 16,340.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Related Post