'मिस्टर इंडिया' जैसे अदृश्य ड्रोन से लैस होगी भारतीय सेना, बिना रडार के दुश्मनों को करेगी नेस्तनाबूद

Dron 2
New Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jul 2025 07:33 PM
bookmark
New Delhi : बदलते युद्ध परिदृश्य में तकनीक अब सबसे घातक हथियार बन चुकी है, और ड्रोन इसका सबसे उन्नत उदाहरण हैं। भारत की सेना भी अब इसी दिशा में एक अहम कदम बढ़ा चुकी है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना जल्द ही ऐसे अत्याधुनिक ड्रोन को तैनात करेगी जो बिना रडार या जीपीएस सिग्नल के भी दुश्मन के ठिकानों तक पहुंचकर उन्हें ध्वस्त कर सकते हैं। इन खास ड्रोन को रडार-फ्री नेविगेशन सिस्टम से लैस किया जा रहा है, जो न केवल उन्हें इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग से बचाएगा, बल्कि अदृश्य होने की क्षमता भी देगा। बिल्कुल बॉलीवुड फिल्म मिस्टर इंडिया की तर्ज पर।

कैसे काम करेंगे यह 'स्मार्ट' और 'अदृश्य' ड्रोन?

इन नए ड्रोन में पहले से फीड किए गए मिशन मैप होंगे, जो उन्हें रडार सिग्नल या जीपीएस पर निर्भर हुए बिना स्वत: लक्ष्य तक पहुंचने और हमला करने में सक्षम बनाएंगे। ये ड्रोन एआई-पावर्ड होंगे, जो इलाके की भौगोलिक संरचना को पहचान कर अपना रास्ता तय करेंगे। इनका मार्गदर्शन पूरी तरह सॉफ्टवेयर-डिफाइंड नेविगेशन पर आधारित होगा। ये तकनीक ईरान जैसे देशों के ड्रोन्स में पहले इस्तेमाल हो चुकी है, जिसने हाल ही में इजरायल जैसे अत्याधुनिक सुरक्षा तंत्र को भी चौंका दिया। New Delhi

दुश्मनों के ड्रोन होंगे निष्क्रिय, भारत तैयार है इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के लिए

भारतीय सेना सिर्फ अटैक ड्रोन ही नहीं, बल्कि ड्रोन-डिटेक्शन और जैमिंग सिस्टम को भी समानांतर विकसित कर रही है। इसमें सबसे खास है, सॉफ्टवेयर-डिफाइंड रेडियो सिस्टम (एसडीआर या रूफ-2), जो दुश्मन के सिग्नल को ट्रैक और ब्लॉक करने में माहिर है। साथ ही ऐसे ड्रोन तैयार किए जा रहे हैं जो जैम किए गए वातावरण में भी निर्बाध रूप से कार्य कर सकें। यह रणनीति भारत को आने वाले समय में ड्रोन युद्ध की होड़ में न केवल आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि वैश्विक सैन्य शक्ति-संतुलन में भी एक निर्णायक मोड़ ला सकती है। New Delhi

सीमा पर टेक्नोलॉजिकल बढ़त की ओर भारत

इन मिस्टर इंडिया जैसे ड्रोन के शामिल होने से भारतीय सेना को सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी बढ़त मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब पड़ोसी देशों से इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ये ड्रोन बेहद कठिन इलाकों में भी सटीक हमला कर सकते हैं। रडार से बच निकलने की उनकी क्षमता उन्हें साइलेंट किलर बनाती है। भारतीय सेना के ये भविष्य के ड्रोन न केवल दुश्मन की तकनीक को मात देंगे, बल्कि भारत की रणनीतिक सैन्य ताकत में एक नया अध्याय जोड़ेंगे। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और अत्याधुनिक तकनीक का यह मेल भारत को अगली पीढ़ी की युद्ध रणनीतियों में अग्रणी बना सकता है। New Delhi

बिहार वोटर लिस्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गुरुवार को होगी सुनवाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

खुशखबरी : गूगल देगा 8,500 रुपये तक का मुआवजा, जानें कैसे करें क्लेम

Google
New Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jul 2025 06:49 PM
bookmark
New Delhi : गूगल ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन पिक्सल 6ए को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बैटरी की खराब परफॉर्मेंस और लगातार आ रही ओवरहीटिंग की शिकायतों के चलते कंपनी ने एक 'बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम' शुरू किया है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को या तो मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी या फिर उन्हें बतौर मुआवजा 100 डॉलर (लगभग 8,500 रुपये) की राशि प्रदान की जाएगी।

क्या है मामला?

पिक्सल 6ए यूजर्स की ओर से लंबे समय से बैटरी ड्रेन और डिवाइस गर्म होने की समस्याएं रिपोर्ट की जा रही थीं। गूगल ने अब इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि 8 जुलाई 2025 से पिक्सल 6ए में एन्ड्रायड 16 अपडेट भी रोलआउट किया जाएगा, जिससे डिवाइस की बैटरी परफॉर्मेंस और थर्मल मैनेजमेंट में सुधार आएगा।

कौन उठा सकता है इस स्कीम का लाभ?

इस योजना का लाभ पिक्सल 6ए यूजर्स को मिलेगा। यूजर्स अपने नजदीकी गूगल अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाकर मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं। यदि कोई उपयोगकर्ता बैटरी रिप्लेसमेंट नहीं करवाना चाहता, तो वह दो विकल्प चुन सकता है: $100 का कैश मुआवजा (लगभग 8,500 रुपये) या $150 का गूगल स्टोर क्रेडिट (लगभग 12,800 रुपये) प्राप्त कर सकता है।

कैसे जांचें कि आप एलिजिबल हैं या नहीं?

गूगल सपोर्ट पेज पर जाएं। कंफर्मेशन बटन पर क्लिक करें। अपने फोन का सीरियल नंबर दर्ज करें। रजिस्टर्ड ईमेल आईडी डालकर सबमिट करें। कुछ महत्वपूर्ण शर्तें इस प्रकार हैं। जिन डिवाइसेज में लिक्विड या फिजिकल डैमेज है, वे इस स्कीम के लिए पात्र नहीं होंगे। यदि डिवाइस वारंटी से बाहर है और स्क्रीन टूटी हुई है, तो बैटरी बदलवाने पर अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होगा। कैश भुगतान सभी देशों में उपलब्ध नहीं है, कुछ मामलों में थर्ड पार्टी पेमेंट प्रोसेसर के माध्यम से भुगतान किया जाएगा, जिसके लिए पैन कार्ड या अन्य पहचान दस्तावेज मांगे जा सकते हैं। मुआवजे की अंतिम राशि डॉलर के डेली एक्सचेंज रेट पर आधारित होगी। New Delhi

किन देशों में मिलेगा यह लाभ?

अगर आप पिक्सल 6ए यूजर हैं और बैटरी की समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह आपके लिए राहत की खबर है। कंपनी की यह पहल न केवल उपभोक्ता विश्वास को मजबूत करती है, बल्कि तकनीकी जिम्मेदारी की एक मिसाल भी पेश करती है। गूगल ने कहा है कि यह सुविधा 21 जुलाई 2025 से निम्न देशों में उपलब्ध होगी: -भारत -अमेरिका -कनाडा -यूनाइटेड किंगडम -जर्मनी -जापान -सिंगापुर New Delhi

बिहार वोटर लिस्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गुरुवार को होगी सुनवाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गोल्डन मौका! अब भारतीय पेशेवर भी UAE में पा सकेंगे स्थायी वीजा

गोल्डन मौका! अब भारतीय पेशेवर भी UAE में पा सकेंगे स्थायी वीजा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark

UAE Golden Visa :  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अब भारतीयों के लिए बसने और काम करने के अवसर पहले से कहीं अधिक सुगम हो गए हैं। यूएई सरकार ने 'गोल्डन वीजा' नीति में व्यापक संशोधन करते हुए भारत को इस पायलट प्रोजेक्ट में प्रमुख भागीदार बनाया है। इसका उद्देश्य न केवल पेशेवर प्रतिभाओं को आकर्षित करना है, बल्कि भारत-UAE द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना भी है। पहले जहां गोल्डन वीजा सिर्फ करोड़ों रुपये निवेश करने वाले कारोबारियों या रियल एस्टेट धारकों तक सीमित था, वहीं अब इसके दायरे में शिक्षक, प्रोफेसर, नर्सें (जिन्हें 15 वर्षों से अधिक का अनुभव हो), डिजिटल कंटेंट क्रिएटर (जैसे यूट्यूबर, पॉडकास्टर), ई-स्पोर्ट्स पेशेवर, समुद्री विशेषज्ञ और याच मालिक भी शामिल कर दिए गए हैं।

लाइफटाइम रेजीडेंसी की सुविधा

गोल्डन वीजा के अंतर्गत मिलने वाली स्थायी निवास की सुविधा का अर्थ है कि एक बार वीजा मिलने के बाद आपको बार-बार नवीनीकरण की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। यह दीर्घकालिक स्थायित्व उन पेशेवरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो यूएई की अर्थव्यवस्था या सामाजिक संरचना में दीर्घकालिक योगदान देना चाहते हैं।

भारत को इस योजना के तहत प्राथमिकता देते हुए यूएई सरकार ने Rayad Group को अधिकृत किया है, जो भारतीय आवेदनों की प्रारंभिक जांच करेगा और उन्हें सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा। आवेदन की प्रक्रिया के दौरान आवेदक के आपराधिक रेकॉर्ड, धन शोधन से जुड़ी संभावनाएं, सोशल मीडिया गतिविधियां और आर्थिक-सांस्कृतिक योगदान की संभावनाएं जाँची जाएंगी।

Rayad Group के अनुसार, आगामी तीन महीनों में 5,000 से अधिक भारतीयों के आवेदन प्राप्त हो सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया

  • One VASCO सेंटर (VFS Global)

  • Rayad Group के पंजीकृत कार्यालय

  • आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल

  • टोल फ्री कॉल सेंटर

फीस और शर्तें

इस वीजा के लिए भारतीय नागरिकों को AED 1,00,000 (लगभग ₹23.3 लाख) का भुगतान करना होगा। यह राशि आवेदन प्रक्रिया, वैधता और लाइफटाइम रेजीडेंसी के एवज में ली जाएगी।

गोल्डन वीजा के लाभ

  • अपने परिवार को यूएई साथ लाने की अनुमति

  • ड्राइवर और घरेलू सहायक रखने की सुविधा

  • किसी भी व्यवसाय या पेशेवर कार्य में संलग्न होने की पूरी छूट

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच 2022 में लागू हुए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इस ऐतिहासिक समझौते के अंतर्गत दोनों देशों ने व्यापार, निवेश और कुशल मानव संसाधन के आदान-प्रदान को गति देने पर सहमति जताई थी।   United Arab Emirates

तहव्वुर राणा पट-पट बकने लगा 26/11 की सच्चाई, खोला पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।