IPL 2023: बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, कोहली ने लगाया शानदार शतक

RCB
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2025 03:57 PM
bookmark
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में 4 साल बाद विराट कोहली के शतक की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ टीम ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी ज्यादा लग रही है। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। हैदराबाद के राजीव गांधी (IPL 2023) स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH से हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतक लगाया है। क्लासेन की सेंचुरी की वजह से 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाया था। Gorakhpur News : गोरखपुर मे भाजपा ने 24 के रण कि शुरू की तैयारी जवाब में बेंगलुरु ने कोहली की पारी और उनकी फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रन की पार्टनरशिप के दम पर 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल करने में कामयाब रहे। विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन में अपनी सेंचुरी लगाया था। उन्होंने 63 गेंदों पर 100 रन की शानदार पारी। ये विराट का छठा IPL शतक है, उन्होंने आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में शतक लगा दिया था। पांचवें ओवर में ही 2 विकेट गंवाने के बाद हेनरिक क्लासेन ने कप्तान ऐडन मार्करम के साथ SRH को संभाल लिया था। दोनों ने 50 गेंद पर 76 रन की पार्टनरशिप बना लिया था। मार्करम 18 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी। क्लासेन ने इस पार्टनरशिप में 58 रन जोड़ने में कामयाब रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज। सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), ​​​​अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार और नितीश रेड्डी।  
अगली खबर पढ़ें

IPL-2023 : RCB और SRH में होगी भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगा भारी

4 3
RCB and SRH will clash, who will prevail over whom
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 May 2023 04:14 PM
bookmark
आईपीएल के 16वें संस्करण का 65वां लीग मैच आज 18 मई गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 का अपना 13वां लीग मैच खेलेंगी। आरसीबी इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर एक और कमद बढ़ाना चाहेगी।

IPL-2023

Karnataka News : सिद्धरमैया होंगे मुख्यमंत्री, शिवकुमार को मिलेगी उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

अब तक का मुकाबला बैंगलोर बनाम हैदराबाद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अब तक 21 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें हैदराबाद ने 12 और बैंगलोर ने 9 मैच जीते हैं। ओवरऑल हेड टू हेड में हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी से भारी है। आज दोनों के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। दोनों के बीच आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 6 और आरसीबी ने सिर्फ 1 में जीत अपने नाम की है। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी हैदराबाद को उनके घरेलू मैदान पर हरा पाती है या नहीं। साल 2022 में हुई थी आखिरी भिड़ंत दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत आईपीएल 2022 में हुई थी। वह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 67 रनों से शानदार जीत हासिली की थी। उस मैच में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए थे, जबिक फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी।

MP News : शाजापुर में बस-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, 14 घायल

IPL-2023

आरसीबी के लिए करो या मरो गौरतलब है कि आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 6 जीत और 12 प्वाइंट्स अपने नाम कर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नबंर पर मौजूद है। इस मैच में जीत अपने नाम कर बैंगलोर प्लेऑफ के और करीब जाना चाहेगी। आरसीबी अपने दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2023: दिल्ली ने जीता मुकाबला, पंजाब को 15 रन से हराया

DC
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 07:02 AM
bookmark
IPL 2023: टॉप-4 की रेस से पहले ही बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराया। इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस में पंजाब किंग्स की राह मुशिकल हो गई है। अब टीम अपना आखिरी मैच जीतने साथ भी टेबल में 14 अंक तक पहुंच जाएगी। धर्मशाला के मैदान पर पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया गया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बना लिया था। 214 रन का टारगेट चेज करने उतरे पंजाब के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाकर सीमित हो गई। UP News : यूपी समेत 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े सुपारी किलर विकास की है तलाश मौजूदा सीजन में पहली बार 200+ का स्कोर बना लिया था। जवाब में पंजाब ने नियमित अंतराल में विकेट गंवा दिया था। टीम को आखिरी 5 ओवर में 6 झटके लग गए थे। ऐसे में टीम स्लॉग ओवर्स में रन गति को बढ़ाने में नाकाम हुई। दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 बॉल पर 47 रन बना (IPL 2023) लिया था, जबकि पृथ्वी शॉ ने 38 बॉल पर 54 रन की पारी खेली, वहीं राइली रूसो ने 37 बॉल में 221.62 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बना लिया था। फिल सॉल्ट ने भी नाबाद 26 रन का योगदान दिया। पंजाब की ओर से सैम करन ने दो विकेट लिया था। 214 का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब के कप्तान शिखर धवन जीरो पर आउट हो गई थी। लियाम लिविंगस्टोन ने 48 बॉल पर 94 रन की पारी खेली, जबकि अथर्व तायड़े 55 रन बनाकर आउट रिटायर्ड आउट हो गए थे। प्रभसिमरन ने 22 रन का योगदान दिया। कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की साझेदारी ने दिल्ली को मजबूत शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 बॉल पर 94 रन जोड़े। इस साझेदारी को सैम करन ने डेविड वॉर्नर को आउट कर तोड़ा। वॉर्नर 31 बॉल में 46 रन बनाकर आउट हो गए थे। पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह। ​दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, यश धुल, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्त्या, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।