गर्मियों में चेहरे पर लगाएं दही से बने फेस पैक,पायेँ गोरी और निखरी त्वचा बिना फेशियल के

Face e1703581401434
Skin Care In Summer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:56 PM
bookmark
Skin Care In Summer : गर्मियां शुरु होते ही स्किन से सम्बंधित समस्याएं शुरु हो जाती है । तेज धूप पसीना कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याएं देता है । इस मौसम मे ऑयली स्किन वाले लोगो को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है । इसमे सबसे आम समस्या हैं पिंपल,धूप से टैनिंग,इन्फेक्शन इत्यादि।

दही के खाने और लगने दोनो के फायदे:

गर्मियों मे दही खाना जितना सेहत के लिये फायदेमंद होता है उतना ही हमारी स्किन के लिये भी बहुत काम की चीज है । ये हमारे बालों और स्किन के लिये बहुत अच्छा पोषण प्रदान करता है । गर्मियों के मौसम मे दही खाने खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये हमारे शरीर को ठंडा रखती हैं । दही मे एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबेक्टीरियल गुण होते हैं । इसके साथ दही मे लैक्टिक एसिड भी पाया जाता है ,जो स्किन के लिये बहुत फायदेमंद होता है ।

दही और मसूर दाल का पैक रंगत होगी साफ :

दही मे मौजूद कैल्शियम हमारे चेहरे के दाग धब्बे दूर करने मे सहयता करता है । दही पिगमेंटेशन को कम करने मे भी मदद करता हैं । रोजाना चेहरे पर दही लगाने से चेहरे की रंगत निखारने मे मदद मिलती है । दही एक अच्छा मॉइस्चराईजर भी हैं । इससे रोजाना मसाज करने से स्किन मुलायम होती है । लाल मसूर की दाल पीस कर दही मे मिला कर लगा कर थोड़ी देर चेहरे पर लगा कर छोड़ दे फिर सूखने के बाद ताजे पानीसे धो ले। ऐसा करने से रंग साफ होने लगता है । Skin Care In Summer

खीरे और दही का पैक :

खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। इसके बाद एक बर्तन मे थोडी सी दही मे इस खीरे के रस को मिला ले । इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगा ले। सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो दे। इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा और रंग भी साफ होगा।

दही और शहद:

इसके लिये एक कटोरी मे दो चमाच दही ले इसमे एक चम्मच शहद मिला ले। इसे थोडी देर चेहरे पर लगा रहने दे। सुख जाने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें । इसे आप रोजाना लगा सकते हैं. देखते ही देखते आपका चेहरा चांदी की तरह चमकने लगेगा। Skin Care In Summer

स्किन टैंन हो जाये तो ये लगाये:

अगर धूप मे जा कर आपकी स्किन टैंन हो गयी है तो आप दही मे मुल्तानी मिट्टी और बेसन मिला कर चेहरे पर लगाये इसमे थोडी सी हल्दी भी मिला सकतें हैं । इसको चेहरे पर लगा कर छोड़ दे जब सूख जाये तो इसे धो दे। इसके बाद चेहरे पर गुलाब जल लगा ले। इससे आपका चेहरा निखर उठेगा ।

हाई बीपी और कई बीमारियों में फायदेमंद है बेल का शर्बत,बनाना भी है आसान

अगली खबर पढ़ें

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं दही से बने फेस पैक,पायेँ गोरी और निखरी त्वचा बिना फेशियल के

Face e1703581401434
Skin Care In Summer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:56 PM
bookmark
Skin Care In Summer : गर्मियां शुरु होते ही स्किन से सम्बंधित समस्याएं शुरु हो जाती है । तेज धूप पसीना कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याएं देता है । इस मौसम मे ऑयली स्किन वाले लोगो को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है । इसमे सबसे आम समस्या हैं पिंपल,धूप से टैनिंग,इन्फेक्शन इत्यादि।

दही के खाने और लगने दोनो के फायदे:

गर्मियों मे दही खाना जितना सेहत के लिये फायदेमंद होता है उतना ही हमारी स्किन के लिये भी बहुत काम की चीज है । ये हमारे बालों और स्किन के लिये बहुत अच्छा पोषण प्रदान करता है । गर्मियों के मौसम मे दही खाने खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये हमारे शरीर को ठंडा रखती हैं । दही मे एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबेक्टीरियल गुण होते हैं । इसके साथ दही मे लैक्टिक एसिड भी पाया जाता है ,जो स्किन के लिये बहुत फायदेमंद होता है ।

दही और मसूर दाल का पैक रंगत होगी साफ :

दही मे मौजूद कैल्शियम हमारे चेहरे के दाग धब्बे दूर करने मे सहयता करता है । दही पिगमेंटेशन को कम करने मे भी मदद करता हैं । रोजाना चेहरे पर दही लगाने से चेहरे की रंगत निखारने मे मदद मिलती है । दही एक अच्छा मॉइस्चराईजर भी हैं । इससे रोजाना मसाज करने से स्किन मुलायम होती है । लाल मसूर की दाल पीस कर दही मे मिला कर लगा कर थोड़ी देर चेहरे पर लगा कर छोड़ दे फिर सूखने के बाद ताजे पानीसे धो ले। ऐसा करने से रंग साफ होने लगता है । Skin Care In Summer

खीरे और दही का पैक :

खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। इसके बाद एक बर्तन मे थोडी सी दही मे इस खीरे के रस को मिला ले । इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगा ले। सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो दे। इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा और रंग भी साफ होगा।

दही और शहद:

इसके लिये एक कटोरी मे दो चमाच दही ले इसमे एक चम्मच शहद मिला ले। इसे थोडी देर चेहरे पर लगा रहने दे। सुख जाने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें । इसे आप रोजाना लगा सकते हैं. देखते ही देखते आपका चेहरा चांदी की तरह चमकने लगेगा। Skin Care In Summer

स्किन टैंन हो जाये तो ये लगाये:

अगर धूप मे जा कर आपकी स्किन टैंन हो गयी है तो आप दही मे मुल्तानी मिट्टी और बेसन मिला कर चेहरे पर लगाये इसमे थोडी सी हल्दी भी मिला सकतें हैं । इसको चेहरे पर लगा कर छोड़ दे जब सूख जाये तो इसे धो दे। इसके बाद चेहरे पर गुलाब जल लगा ले। इससे आपका चेहरा निखर उठेगा ।

हाई बीपी और कई बीमारियों में फायदेमंद है बेल का शर्बत,बनाना भी है आसान

अगली खबर पढ़ें

भूलकर भी ना करें लोगों से इन बातों का जिक्र, वरना भविष्य में रोते रह जाएंगे

1 6
Life Style
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:08 AM
bookmark
Life Style : ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि वो अपनी निजी बातें हर किसी से बिना सोचे-समझे शेयर कर देते हैं। जिससे बाद में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वो चाहकर भी अपने भविष्य के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप ऐसी कौन सी गलती ना करें जिससे आपके भविष्य में आपको किसी तरह की परेशानी हो।

Life Style

आज-कल लोग बड़ी आसानी से अपनी हर बात उन लोगो को बता देते हैं जिनसे वो सिर्फ एक या दो बार ही मिले होते हैं। अपने करीबी दोस्तों के साथ अपनी निजी बातें शेयर करना अच्छी बात है लेकिन उनसे अपनी बातें कभी भी शेयर ना करें जिनके बारे में आप बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। चलिए जान लेते हैं कि ऐसी कौन-कौन सी बातें है जो आपको किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए।

घर की परेशानियां

आज-कल किसी पर भी भरोसा करना बेवकूफी है क्योंकि आज के जमाने में लोग आपके घर की परेशानियां (Home Problems) सुनकर, आपको समझने की बजाय आपको जज करने लगते हैं या फिर आपका मजाक बनाकर आपका फायदा उठा सकते हैं। इसलिए अपने घर की परेशानियां अपने तक ही सीमित रखने की कोशिश करें।

फाइनेशियल स्टेट्स के बारे में बताने से बचें

ज्यादातर लोग अपने फाइनेशियल स्टेट्स (Financial Status) के बारे में किसी के साथ भी शेयर कर देते हैं कि वो कितना कमाते हैं या आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं। आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप इस तरह की बातें सिर्फ अपने करीबी लोगों से ही शेयर करें क्योंकि आपकी ये आदत आप पर भारी पड़ सकती है।

अपने रिश्ते की बातें

अगर आप अपने रिश्तों (Relationship) में काफी पेरशान हैं तो अपने रिश्ते के बारे में अपने पार्टनर या करीबी दोस्त से ही शेयर करें। क्योंकि कई लोग सामने वाले पर बहुत जल्दी भरोसा करके उन्हें अपने रिश्तों की सारी जानकारी दे देते हैं। जिससे लोगों का नजरिया आपको लेकर चंद मिनटों में बदल जाता है। इसलिए जितना हो सके लोगों को अपने रिश्ते के बारे में बताने से बचें।

अपने भविष्य के बारे में ना बताएं

वो डायलॉग तो आपने सुना ही होगा कि, 'जब तक कुछ हासिल ना कर लो तब तक अपनी सफलता का परचम नहीं लहराना चाहिए।' इसलिए अगर आप अपने जीवन में आगे कुछ अलग करने की सोच रहे हैं, तो कभी भी अपने प्लांस (Plans) दूसरों के साथ शेयर ना करें। क्योंकि लोगों को आइडियाज (Ideas) चुराने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

अपनी कमजोरियां बताने से बचें

आपको इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है कि आप अपनी कमजोरियों (Weakness) के बारे में कभी भी किसी से शेयर ना करें, क्योंकि ये बात हम सभी जानते हैं कि कई लोग हमारी कमजोरियां गिनवाने के इंतजार में ही बैठे रहते हैं। इसलिए अगर आप उन्हें अपना समझकर अपनी कमजोरियों के बारे में बताएंगे तो लोग आपका साथ देने की बजाय आपको पीछे धकेलने की कोशिश करेंगे।

भीड़ में बोलने से घबराता है आपका बच्चा, आज से ही करें ये काम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।