RajyaSabha News: राज्यसभा में उठा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों का मुद्दा

12 8
RajyaSabha News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Dec 2022 08:22 PM
bookmark

RajyaSabha News: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक सदस्य ने सोमवार को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में रिक्त पड़े करीब 10 लाख पदों का मुद्दा संसद में उठाया और इन्हें तत्काल भरे जाने की मांग की।

RajyaSabha News

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए माकपा सदस्य वी शिवदासन ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 10 लाख पद रिक्त पड़े हैं। पिछले पांच सालों में सिर्फ दो लाख पदों को ही भरा जा सका है। इस लिहाज से देखा जाए तो प्रति वर्ष 40,000 लोगों को ही केंद्र सरकार के मंत्रालयों व विभागों में नौकरी दी जा सकी है।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में ‘‘ग्रुप ए’’ के 23,000, ‘‘ग्रुप बी’’ के 1.18 लाख और ‘‘ग्रुप सी’’ श्रेणी के आठ लाख पद रिक्त हैं जबकि रेलवे में 2.26 लाख, सेना में करीब 1.3 लाख पद रिक्त हैं।

उन्होंने कहा कि अन्य सशस्त्र बलों में भी बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं।

शिवदासन ने कहा देश में बढ़ती बेरोजगारी के मद्देनजर केंद्र सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए और रिक्त पदों को भरे जाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

माकपा के ही इलामारम करीम ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन से राज्यों को हो रहे राजस्व नुकसान का मुद्दा उठाया और इसकी क्षतिपूर्ति व्यवस्था को अगले पांच साल के लिए बढ़ाए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2017 को एक ‘‘राष्ट्र, एक कर’’ के तहत जब जीएसटी लागू किया गया था तो उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर (वैट) सहित 17 शुल्कों को समाहित करने के साथ ही विलासिता के उत्पादों पर उपकर लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि इससे होने वाले संग्रह का उपयोग राज्यों को उनके राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए किया गया था लेकिन यह तंत्र 30 जून, 2022 को समाप्त हो गया।

करीम ने कहा कि कोविड महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में काफी मंदी आई है तथा राजस्व में गिरावट आई लेकिन खर्च बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से असंतुलन भी पैदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को केरल और अन्य राज्यों के अनुरोध पर विचार करना चाहिए एवं क्षतिपूर्ति व्यवस्था को और पांच साल के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।

वाईएसआर कांग्रेस सदस्य वी विजयसाई रेड्डी ने ऋण संबंधी मोबाइल ऐप पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ऐप ना केवल लोगों को ब्लैकमेल करते हैं बल्कि मोबाइल फोन पर संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर गोपनीयता का भी उल्लंघन करते हैं।

रेड्डी ने कहा कि ऐसे अधिकतर ऐप चीन से संचालित हो रहे हैं और सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, उनके डेवलपर और प्रमोटर को दंडित किया जाना चाहिए और फोन डेटा की गोपनीयता के बारे में सख्त कानून बनाए जाने चाहिए।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य पवित्र मार्गेरिटा ने चाय को राष्ट्रीय पेय घोषित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगले साल असम चाय की शुरुआत के 200 साल पूरे हो जाएंगे, ऐसे में इसके प्रचार प्रसार में केंद्र सरकार को असम सरकार की सहायता करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर से कन्यकुमारी तक भारत के हर घर में चाय मिल जाता है। हर किसी की सुबह चाय से होती है। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा बन गया है। इसलिए चाय को राष्ट्रीय पेय घोषित किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने चाय बागानों के कर्मियों के लिए विशेष राहत पैकेज घोषित किए जाने की मांग भी उठाई।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एम षणमुगम ने तमिलनाडु के चाय उत्पादक किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करने की मांग की।

समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान ने राजधानी के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्र व शिक्षक संघों के चुनाव पर रोक का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि इस विश्वविद्याालय से संबंधित कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है।

कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि इसके खिलाफ अनशन कर रहे छात्रों पर पुलिस बल इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों का ‘उत्पीड़न’ रोकने की मांग की।

Punjab: 2015 कोट कपूरा गोलीबारी: एसआईटी के सामने पेश हुए सुखबीर बादल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Karnataka News: जंगली हाथी के हमले से मौत पर मुआवजा 15 लाख

Capture5 4
Karnataka News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:28 AM
bookmark
Karnataka News:  बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने जंगली हाथी के हमले में मौत होने पर पीड़ित परिवार को दिया जाने वाला मुआवजा दोगुना करने का फैसला किया है।

Karnataka News:

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में रविवार को हुई एक बैठक में जंगली हाथी के हमले के कारण मौत के लिए मुआवजे को दोगुना करने का फैसला किया गया। मुआवजे को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, बैठक में हासन जिले के प्रभारी मंत्री के गोपालैया और वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में हाथी के हमले के कारण स्थायी रूप से दिव्यांग होने पर मुआवजा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये और आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये तथा घायलों के लिए मुआवजा 30,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया। संपत्ति के नुकसान के संबंध में मुआवजे को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया जबकि स्थायी रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मासिक पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये कर दी गई। बयान में कहा गया है कि फसलों के नुकसान के लिए भी मुआवजे की राशि दोगुनी की जाएगी।

Hockey: भारत के लिए हॉकी विश्व कप जीतना आसान नहीं:जफर

अगली खबर पढ़ें

Assembly elections की तैयारियों की समीक्षा करने मेघालय आएगा निर्वाचन आयोग का दल

11 10
Assembly elections
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:00 PM
bookmark
Assembly elections: शिलांग। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का एक दल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए इस सप्ताह मेघालय का दौरा करेगा।

Assembly elections

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 119 टुकड़ियों को तैनात करने का अनुरोध किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग का एक दल इस सप्ताह मेघालय आएगा और राज्य तथा केंद्रीय सरकारी एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठकें करेगा।’’ राज्य निर्वाचन कार्यालय जल्द से जल्द योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने की तैयारी भी कर रहा है।

Punjab: 2015 कोट कपूरा गोलीबारी: एसआईटी के सामने पेश हुए सुखबीर बादल

Loksabha News: जाति और धर्म के आधार पर चर्चा की तो खैर नहीं : बिरला

Jammu and Kashmir: माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।