परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

IMG 20210919 WA0000
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar19 Sep 2021 09:19 AM
bookmark

भोपाल। सुरखी मेरे लिए सिर्फ विधानसभा क्षेत्र नहीं है यह मेरा परिवार है और इसके लिए मैं हमेशा विकास कार्यों का ताना-बाना बुनता रहता हूं। मैं और मेरा परिवार पूर्ण रूप से सुरखी की जनता के लिए समर्पित है। आप लोगों के आशीर्वाद से चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर सुरखी रोज नए विकास के आयाम तय कर रहा है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ढगरानिया ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सुरखी से मेरा 25 वर्षों से नाता है, आपके हर सुख दुख में मैं और मेरा परिवार शामिल होता रहा है और यह रिश्ता हमारा आजीवन चलेगा। सुरखी में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हर घर में पानी पहुंचेगा, यह मेरा पहला संकल्प है, ताकि हमारे गांव की माताएं-बहने पानी के लिए परेशान न हों। हर वर्ग के दर्द को समझने वाली भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए नित नई योजनाएं बनाकर लोगों को लाभांवित कर रही है।

*काम आप बताओ पूरा मैं करूंगा :*

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत ढ़गरानिया में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए ग्रामवासियों से कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। काम आप बताइए, उन्हें पूरा मैं करूंगा। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ग्राम पंचायत ढगरानियां में नल जल योजना, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नाली निर्माण सहित कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, राजकुमार धनौरा, महेंद्र राय, रघुराज सिंह राजपूत, पप्पू राय, हीरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, लोकेंद्र सिंह, कमल पीपरा, धरमेंद्र आदिवासी, देवेंद्र फुसेकेले सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अगली खबर पढ़ें

Vaccination Update- 2.50 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण का डरावना सच!

IMG 20210918 WA0005
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar18 Sep 2021 01:11 PM
bookmark

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को देश में 2.50 करोड़ टीके लगाने का दावा किया जा रहा है। इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में 1.03 करोड़ टीके लगाने का दावा किया गया था। यानी, 20 के अंदर टीके लगाने की अधिकतम सीमा को दो गुना कर दिया गया।

भारत में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी और पहले दिन में 1,65,714 टीके लगाए गए थे। डेढ़ लाख से ढाई करोड़ की अधिकतम सीमा तक पहुंचने में लगभग आठ महीने लग गए। सरकार का कहना है कि हिमाचल और गोवा में 18 प्लस की आबादी का शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। यानी कम से कम पहला डोज लग चुका है।

फिलहाल लगभग 80 करोड़ टीके लग चुके हैं, जिसमें पहली और दूसरी, दोनों डोज शामिल है। भारत में मुख्य तौर पर सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ही टीके का उत्पादन कर रहे हैं। अनुमान है कि सितंबर के अंत तक ये दोनों संस्थान मिलकर हर महीने करीब 20 करोड़ टीके का उत्पादन करने लगेंगे। अगस्त महीने में ही सीरम इंस्टीट्यूट ने 13 करोड़ से ज्यादा टीकों का उत्पादन किया जबकि, भारत बायोटेक ने दो करोड़ से ज्यादा टीकों का उत्पादन किया।

टीकाकरण की गति तीन बातों निर्भर करती है। टीके का उत्पादन, वितरण क्षमता और टीकाकरण केंद्रों की स्थापना। भारत में अभी भी लगभग 50 करोड़ लोगों को टीके का पहला डोज भी नहीं लग पाया है। यह तभी संभव है जब रोजाना कम से कम एक करोड़ टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

साथ ही हमें नहीं भूलना चाहिए कि अभी भी 18 प्लस की ज्यादातर आबादी को सिर्फ एक ही टीका लग पाया है। पूर्ण टीकाकरण अभी भी बहुत दूर की कौड़ी है। सरकार भले की रोजाना के आंकड़ों के बल पर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन, यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत अभी भी पूर्ण टीकाकरण से बहुत दूर है और चुनौती बहुत बड़ी है।

वैसे भी टीकाकरण कोरोना से बचने की पूर्ण गारंटी नहीं है। सरकार को कोरोना के नए वैरियंट से निपटने और अगली लहर से बचाव के लिए समय रहते ठोस कार्ययोजना बनानी होगी। पहली लहर के कमजोर पड़ने के बाद भी सरकार ने अपनी पीठ खुद ही थपथपाने की कोशिश की थी, जिसका नतीता भयावह तीसरी लहर के रूप में सामने आया था।

किसी एक दिन रिकॉर्ड टीकाकरण का आंकड़ा देखने में भले ही आकर्षक लगे, लेकिन पूर्ण टीकाकरण ही वह मंजिल ही जिसे पाने के बाद ही चैन की सांस ली जा सकती है। साथ ही वैज्ञानिकों को कोरोना के नए वैरियंट के खिलाफ प्रभावी टीके का निर्माण करने की दिशा में प्रोत्साहित करने की भी महती जरूरत है।

-संजीव श्रीवास्तव

अगली खबर पढ़ें

Rajasthan News- राज्य में खुलेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल, अभिभावकों की अनुमति होगी जरूरी

IMG 20210918 WA0001
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar18 Sep 2021 11:00 AM
bookmark

मुख्य खबर  राजस्थान सरकार ने कोरोना के मामलों को घटते देख नई गाइडलाइंस को जारी कर दिया है। गृह विभाग द्वारा शुक्रवार 17 सितंबर 2021 को नई गाइडलाइंस को जारी किया गया जिसके तहत अब शादी समारोह में 200 लोग सम्मिलित हो सकेंगे। हालांकि अभी तक 50 लोग ही सम्मिलित हो सकते थे। राजस्थान सरकार ने बच्चों के स्कूल खोलने के लिए भी गाइडलाइंस जारी की है जिसमें कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे। जिसमें पहले फेज में 50% बच्चों को अनुमति दी जाएगी। जिसमें बच्चों के अभिभावकों की मंजूरी आवश्यक होगी। साथ ही साथ सरकारी दफ्तरों में भी 100% कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।

बता दें कि 20 सितंबर 2021 से छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद 27 सितंबर 2021 से पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।

थियेटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट्स को सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक की खोलने की अनुमति मिल चुकी है। यहां पर वही लोग जा सकते हैं जो अपना वैक्सीनेशन का डोज ले चुके हैं। कम से कम वैक्सीनेशन का 1 डोज प्रवेश के लिए अनिवार्य है।

बता दें कि जिम तथा योग सेंटर को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति सरकार की ओर से मिल चुकी है। बता दें कि 20 सितंबर 2021 से स्विमिंग पूल भी खुल पाएंगे। लेकिन जिन लोगों ने कम से कम वैक्सीनेशन का एक डोज ले लिया है उन्हीं लोगों को वहां प्रवेश मिलेगा।

जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से घबरा रहे हैं या फिर भेजना नहीं चाहते तो उनसे कोई भी जबरदस्ती या बाध्यता नहीं होगी। उनको इसके लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। माता-पिता की स्वीकृति अनिवार्य रखी गई है। अगर बच्चा ऑफलाइन क्लास के लिए नहीं आता है तो उन बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रखने की गाइडलाइंस हैं।