नई सहकारिता नीति बनने से देश में सहकारी आंदोलन मजबूत होगा: अमित शाह

10 4
Cooperative Movement
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 FEB 2023 07:44 PM
bookmark

Cooperative Movement: नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि नयी राष्ट्रीय सहकारिता नीति बनाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की समिति बनाई गयी है और इस नीति से ‘सहकार से समृद्धि’ की सरकार की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी तथा देश में सहकारी आंदोलन सशक्त होगा।

Cooperative Movement

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बीजू जनता दल के अच्युतानंद सामंत के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय सहकारिता नीति बनाने के लिए गत दो सितंबर, 2022 को सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन किया गया है जिसमें सहकारी क्षेत्र के विशेषज्ञों, राष्ट्रीय/राज्य/जिला/प्राथमिक स्तर की सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों, राज्यों के सचिव (सहकारिता) और सहकारी समितियों के पंजीयकों, केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

शाह ने अपने उत्तर में कहा कि नई राष्ट्रीय सहकारी नीति बनने से ‘सहकार से समृद्धि’ की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी, देश में सहकारी आंदोलन सशक्त होगा और इसकी पहुंच जमीनी स्तर तक होगी।

उन्होंने कहा कि नयी नीति का प्रारूप बनाने के लिए यह समिति प्रतिक्रियाओं, सुझावों और सिफारिशों की समीक्षा करेगी।

Delhi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

NATIONAL POLITICS: भाजपा सांसद ने अडाणी मामले में राहुल पर किया पलटवार

Capture3 4
NATIONAL POLITICS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 FEB 2023 07:25 PM
bookmark
NATIONAL POLITICS: नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में अडाणी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाने और उससे सरकार को जोड़ने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी पार्टी से कुछ सवाल पूछे और दावा किया कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की भी उद्योगपति गौतम अडाणी से नजदीकी रही है।

NATIONAL POLITICS

उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा, यदि आप साबित कर दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी एक ही विमान में अडाणी के साथ गये थे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। राहुल गांधी ने आज सदन में चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री के लिए सवाल किया था, अडाणी जी आपके साथ कितनी बार विदेश गए? आपके विदेश जाने के बाद अडाणी जी कितनी बार उस देश गए? ऑस्ट्रेलिया में अडाणी को ठेका मिलने के राहुल के आरोप पर दुबे ने दावा किया कि अगस्त, 2010 में ऑस्ट्रेलिया में अडाणी को खदानें तत्कालीन कांग्रेस नीत सरकार ने आवंटित की थीं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिनों अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कहा था कि उन्होंने अपनी छवि की परवाह नहीं की है और ‘राहुल गांधी को मार डाला’ है। इस पर दुबे ने राहुल से सवाल किया कि अभी सदन में जो बोल रहे थे, वह कौन थे? दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में कुछ उद्योगपतियों, नौकरशाओं और नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ‘लाइसेंस परमिट कोटा’ राज शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं, कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं और अन्य कई दलों के नेताओं की अडाणी से नजदीकी रही है और ‘‘सब उनका फायदा ले रहे हैं। दुबे ने दावा किया कि 2005 में तत्कालीन योजना आयोग के सदस्य गजेंद्र हल्दिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि जीएमआर और जीवीके कंपनियां प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रही हैं और इसके लिए कांग्रेस ने छूट वाले प्रावधान बदले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो इस बारे में स्थिति स्पष्ट करे। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों की टोकाटोकी के बीच भाजपा सांसद ने कहा कि अडाणी के अमीरों की सूची में 609वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने का दावा करने वाले राहुल गांधी बताएं कि नेशनल हेराल्ड मामले में 50 लाख की कंपनी ने 90 करोड़ तक का साम्राज्य कैसे खड़ा कर लिया।उन्होंने कहा, अडाणी ने ऐसा करना आपसे ही सीखा है। दुबे ने सदन में कुछ खबरों की कतरन और रिपोर्ट दिखाते हुए यह भी कहा, मैं सदन में जितने कागज प्रस्तुत कर रहा हूं, उन सभी को प्रमाणित (ऑथेंटिकेट) कर रहा हूं और यदि उसमें एक भी बात गलत हुई तो इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि अडाणी तो भारत के उद्योगपति हैं, लेकिन कांग्रेस बताए कि बोफोर्स मामले में आरोपी ओतावियो क्वात्रोच्चि को देश से किसने भगाया। दुबे ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह ने अपनी किताब में दावा किया था कि भोपाल गैस त्रासदी के आरोपी वारेन एंडरसन को तत्कालीन कांग्रेस नीत सरकार में क्विड प्रो क्वो (परस्पर फायदे के आधार पर) के तहत देश से भागने दिया गया।

NOIDA NEWS: नोएडा में गैस रिफलिंग करते दबोचा

अगली खबर पढ़ें

Bihar News : मोहन भागवत के खिलाफ बिहार की कोर्ट में केस दर्ज

28 4
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 FEB 2023 07:02 PM
bookmark

Bihar News : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के खिलाफ मंगलवार को एक शिकायत दर्ज करायी गयी जिसमें उन पर ‘ब्राह्मणों’ का कथित अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

Bihar News

वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उक्त याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने रविवार को मुंबई में भागवत के संबोधन की मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया जहां वह मध्यकालीन कवि संत रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे।

मराठी में अपने संबोधन के दौरान आरएसएस प्रमुख ने हिंदू समाज में व्याप्त कठोर जाति पदानुक्रम के लिए ‘पंडितों’ (पुरोहित वर्ग) को दोषी ठहराया था।

मीडिया में आयी कुछ खबरों के मुताबिक भागवत द्वारा ‘ब्राह्मण समुदाय’ के बारे में बात की गयी थी जो पूजा-पाठ से जुड़े रहे हैं।

बाद में आरएसएस द्वारा जारी एक बयान में इस बात से इनकार किया गया था कि भागवत ने किसी विशेष जाति का उल्लेख किया था। संघ ने दावा किया कि ‘पंडित’ शब्द ज्ञानियों के लिए इस्तेमाल किया था न कि किसी जाति या धर्म के लिए।

ओझा ने अपनी याचिका में आग्रह किया है कि भागवत के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सार्वजनिक शांति भंग करने से संबंधित भादंवि की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है।

Exclusive Chetna Manch नोएडा के बरौला गांव में भू-माफियाओं का करोड़ों का खेल, प्रशासन फेल

Delhi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।