<span style="color: #4c83f5"> Adani Group </span> अडाणी समूह ताजा शेयर जारी कर 20 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा

12 4
Adani Group
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:12 PM
bookmark

Adani Group: उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने शुक्रवार को कहा कि वह कारोबारी विस्तार के लिए इक्विटी शेयर के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। अडाणी समूह का कारोबार बंदरगाह, ऊर्जा से लेकर सीमेंट उ्दयोग तक फैला है।

Adani Group

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ताजा इक्विटी शेयर के निर्गम के जरिए धन जुटाएगी।

यह सार्वजनिक पेशकश अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की मदद करेगी, जो समूह की प्रमुख कंपनी है और इस समय नागरिक उड्डयन से लेकर डेटा केंद्रों तक का कारोबार करती है।

प्रवर्तकों के पास वर्तमान में एईएल के 72.63 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 27.37 प्रतिशत में लगभग 20 प्रतिशत बीमा कंपनियों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास है।

एईएल के शेयर पिछले एक साल में बढ़कर दोगुने से अधिक हो गए हैं, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 4.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Excise Policy Scam सीबीआई दाखिल की चार्जशीट, सिसोदिया का नाम नहीं

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

<span style="color: #4c83f5;">Political News:</span>कांग्रेस छोड़ भाजपा के हुए नरेन्द्र, कमल के करीबी हैं

Capture1 1
Political News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:53 AM
bookmark
Political News भोपाल। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खास रहे नरेन्द्र सलूजा अब भाजपा के हो गए हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दरम्यान यह कदम उठा कर नरेन्द्र ने कांग्रेस का झटका दिया है। सलूजा न केवल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी व मीडिया सलाहकार थे बल्कि, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भी थे।

Political News

सलूजा, शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। सलूजा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की स्क्रिप्ट 8 नवंबर को ही लिखी जा चुकी थी। इंदौर में हुए कार्यक्रम के बाद बीजेपी नेताओं की टीम सक्रिय हो गई थी। इधर, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सलूजा को 13 नवंबर को ही छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया था। कांग्रेस के एक प्रवक्ता से जब सलूजा के जाने पर प्रतिक्रिया माँगी गई तो उन्होंने कहा कि कूड़ा अगर कूड़ेदान में चला गया तो इसमें अचरज कैसा। बीजेपी में शामिल होकर खुद को बड़ा नेता समझने वाले नरेंद्र सलूजा की बीजेपी से साँठगाँठ बहुत पुरानी है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को जैसे ही सलूजा के इस कारनामे की जानकारी मिली तो कमलनाथ ने सलूजा से सभी काम छीन कर नई मीडिया कमेटी का गठन कर लिया था। भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद नरेंद्र सलूजा ने पत्रकारों से कहा, खालसा कॉलेज में हुए घटनाक्रम के बाद 84 दंगों का सच जो सामने आया, उसके बाद मेरा मन व्यथित हुआ। कहा, मैं जिस धर्म में आस्था रखता हूं, उस धर्म के मेरे लोगों की हत्या के आरोपियों के सच ने मेरी आँखें खोल दी। मैं ऐसे संगटन के साथ कार्य नही कर सकता। खालसा कॉलेज घटनाक्रम के बाद मैंने कांग्रेस की कोई पोस्ट नही की। न राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ। मैं एक कार्यकता के रूप में भाजपा में शामिल हुआ हूं। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे जी-जान से निभाउंगा। यहां पर यह बता दें कि पिछले दिनों पीसीसी के मीडिया विभाग में हुए बदलाव के बाद से ही वे पार्टी से नाखुश चल रहे थे। तब उन्‍होंने तल्‍ख तेवर में अपना इस्‍तीफा भी पार्टी नेता को भेज दिया था, लेकिन बाद में मान-मनौव्‍वल के बाद वे शांत हो गए थे। बचेंगे नहीं पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले: मुख्यमंत्री [video width="1280" height="720" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-25-at-15.30.18-2.mp4"][/video] राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा मेें शामिल जिन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं वे किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। यह चेतावनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी है। कहा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में है.  

Meerut News : जर्मनी भेजने के नाम पर केरल के पूरे परिवार को ठगा

अगली खबर पढ़ें

<span style="color: #4c83f5"> Excise Policy Scam </span> सीबीआई दाखिल की चार्जशीट, सिसोदिया का नाम नहीं

11 5
Excise Policy Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:59 AM
bookmark

Excise Policy Scam: दिल्ली की शराब नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को सीबीआई ने 10 हजार पन्नों की चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल कर दिया है। इस चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। सीबीआई ने चार्जशीट में जिन्हें आरोपी बनाया है उनके नाम हैं, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रु, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथा गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह।

Excise Policy Scam

सीबीआई की तरफ से यह चार्जशीट दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है। ये वही कोर्ट है जहां पहले से इस मामले की सुनवाई चल रही है। सीबीआई ने जानकारी दी है कि कुल 7 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है जिससे से 3 सरकारी अधिकारी हैं। साथ ही जांच एजेंसी ने बताया कि इस मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच चल रही है।

चार्जशीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया के चार्जशीट में नाम नहीं होने पर कहा कि ये दिल्ली के लोगों की जीत है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सत्यमेव जयते! CBI की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं है। इतिहास में पहली बार, जिसे आरोपी नंबर 1 बताया, उनका नाम चार्जशीट में नहीं है। जिस व्यक्ति ने ग़रीब के बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाया, उस व्यक्ति को BJP ने 6 महीने गालियां दी। ये दिल्ली के लोगों की जीत है।'

उन्होंने कहा, CBI को एक साक्ष्य नहीं मिला. साबित हो गया, पूरा का पूरा केस फर्जी था। सिर्फ गुजरात और एमसीडी चुनाव में AAP को बदनाम करने के लिए दिनभर BJP झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करती थी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नई आबकारी नीति को लागू किया था, लेकिन करप्शन के आरोपों के बीच सितंबर, 2022 के अंत में इसे रद्द कर दिया था।

Uttar Pradesh News नग्न अवस्था में मिला महिला का शव, शक की सुई फ्लैट मालिक पर

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।