Railway:रेलवे के अस्पतालों का हुआ डिजिटलीकरण

Indian railway 2
Indian railway
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:53 AM
bookmark

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली।डिजिटलीकरण (Digitization)के दौर में भारतीय रेलवे(Indian Railway) की सुविधाएं भी पूरी तरह आधुनिक होती जा रही है। ताजा मामला अस्पतालों का है,जो पूरी तरह डिजिटल होकर हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम(एचएमआईएस) से लैस हो गए हैं। रेलकर्मियों को अब महज एक ऐप के माध्यम से अस्पतालों से जुड़ी सारी सुविधाएं हासिल हो सकेंगी।

रेलवे मंत्रालय(Railway Ministry) के एक शीर्ष अधिकारी ने  बताया कि रेलटेल ने सभी 695 अस्पतालों  व स्वास्थ्य इकाईयों को एचएमआईएस से जोड़ दिया है। यह वेब आधारित मल्टी-मॉड्युल सुविधा है। जो कि कर्मचारियों की यूनीक मेडिकल आईडेंटिटी से जुड़ा है। इसके लिए भारतीय  रेलवे ने नियमित कर्मचारियों,पेंशनभोगियों और परिवार के सदस्यों के लिए तकरीबन 42 लाख यूनीक मेडिकल आईडेंटिटी कार्ड जारी किए हैं। जिससे अस्पताल प्रशासन व मरीज बिल्कुल करीब आ गए हैं। इस सुविधा का लाभ  उठाने के लिए रेलवे ने एक ऐप विकसित किया है,जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे ओपीडी पंजीकरण तक का लाभ लिया जा सकता है। यही नहीं नए साल में इसके माध्यम से एंबुलेंस तक की सुविधा मिलने लगेगी।रोगी अपने सभी मेडिकल रिकार्ड अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगे। प्रयोगशाला परीक्षण परिणामों की मैन्युअल डाटा एंट्री की आवश्यकता नहीं होगी। कुल मिलाकर इस तकनीक से सभी चिकित्सा उपकरण,चिकित्सा प्रक्रियाएं और विभिन्न आईटी प्रणालियां समेकित रूप से एकीकृत हो जाएंगी। सभी रोगियों का इलेक्ट्रानिक मेडिकल रिकार्ड बन जाएगा।  अस्पताल में मौजूद न रहने वाली दवाओं की ऑनलाइन स्थानीय खरीद कर रोगियो को उपलब्ध कराई जा सकेगी।

अगली खबर पढ़ें

Madhya Pradesh में बेरोजगारों का सैलाब, 15 पदों के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़

Picsart 21 12 29 10 52 16 533
ग्वालियर कोर्ट में चपरासी पदो पर भर्ती के लिए लगा बेरोजगारों का मेला (PC- Hindustan Times)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 02:54 PM
bookmark
Madhya Pradesh- देश में बेरोजगारी का क्या आलम है, इस बात का अंदाजा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की एक तस्वीर से लगाया जा सकता है। मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर (Gwalior) कोर्ट में चपरासी के विभिन्न पदों की 15 वैकेंसी निकाली गई थी, जिसके लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और इसके पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 11082 आवेदको ने हिस्सा लिया।

दसवीं पास योग्यता वाले पदों पर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने किया आवेदन -

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला कोर्ट (Gwalior District court) में वॉचमैन (5 पद), माली (2 पद), ड्राइवर (5 पद), चपरासी (2 पद), और स्वीपर (1 पद) के पदों की 15 वैकेंसी जारी की गई थी। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई थी। इन 15 पदों पर भर्ती के लिए बेरोजगारों का एक मेला सा लग गया। सिर्फ मध्य प्रदेश से ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पहुंच गए। 15 पदों के लिए 11082 आवेदन किए गए जिसमें सिर्फ दसवीं पास ही नहीं बल्कि ग्रैजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवारों ने भी हिस्सा लिया।

भर्ती के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ा जनसैलाब -

ग्वालियर कोर्ट (Gwalior District court) द्वारा जारी किए गए 15 पदों पर भर्ती के लिए कोर्ट परिसर के बाहर जनसैलाब एकत्रित हो गया। कोर्ट परिसर के साथ-साथ सड़कें और गलियां भी इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से भर गई। 2 दिन चली इंटरव्यू प्रक्रिया में 11 बोर्ड बनाए गए थे। चार लाइनों में खड़े उम्मीदवारों के लिए जगह कम पड़ रही थी। और सबसे बड़ी बात यह थी कि 10वीं पास योग्यता एवं 6500-12500 तक की सैलरी वाले इन पदो पर भर्ती के लिए लाइन में लगे कई उम्मीदवार ऐसे थे जिनके पास ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री थी। और इस छोटी सी नौकरी के लिए भी कई उम्मीदवारों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। यह तस्वीर बयां करती है कि देश में बेरोजगारी का बहुत बुरा हाल है।

कागजी तौर पर मध्यप्रदेश में सिर्फ 1.7 फीसदी है बेरोजगारी-

कागजों पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य में सिर्फ 1.7 फ़ीसदी बेरोजगारी है जो अन्य राज्यों के मुकाबले में बहुत कम है। परंतु एक अन्य आंकड़े के मुताबिक साल 2020-21 में राज्य में 95 लोगों ने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली। इसके साथ ही रोजगार पंजीयन में बेरोजगारों की संख्या 32,57,136 दर्ज है, जो वाकई में एक बड़ा आंकड़ा है। इतने लोगों को नौकरी देने में सालों साल का समय लग जाएगा इसके साथ ही प्रतिवर्ष और भी अधिक लोग इस लिस्ट में शामिल होते जायेंगे। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि सरकार इन आंकड़ों को कैसे कम कर पाएगी, और युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से कैसे राहत मिल पाएगी?

Read This Also-

UP News: आज शाम योगी आदित्यनाथ का रोड शो
अगली खबर पढ़ें

Congress:फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे सुनील शास्त्री!

Sunil sasthri priyanka gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। सक्रिय राजनीति से काफी समय से दूर रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री(PM Lal Bahadur Shastri) के बेटे सुनील शास्त्री एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने खुद कांग्रेस स्थापना दिवस (Congress Foundation Day)पर उनके साथ हुई मुलाकात की फोटो जारी कर इस ओर इशारा किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक सिपाही व पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे सुनील शास्त्री(Sunil Shastri) से मिलने के लिए कांग्रेस स्थापना दिवस से बेहतर मौका और क्या हो सकता है। उनसे कई मुद्दों पर चर्चा की। अब एक साथ लड़ेंगे और जीतेंगे। बतादें कि शास्त्री अभी तक भाजपा के साथ थे। लेकिन इस मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि वे कांग्रेस पार्टी में फिर से राजनीतिक संभावना तलाशना चाहते हैँ।। माना जा रहा है सुनील शास्त्री जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता लेकर अगले साल होने जा रहे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। वही संभावना यह भी है कि कांग्रेस नेता ललितेश पति त्रिपाठी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद वे मिर्जापुर जिले के मड़िहान विधानसभा सीट से वे कांग्रेस की उम्मीदवारी भी कर सकते हैँ।