Congress Mahadhiveshan: ईवीएम के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जा सकती है बड़ी अदालत

25 19
Congress Mahadhiveshan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Feb 2023 03:17 AM
bookmark

Congress Mahadhiveshan / नवा रायपुर। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ व्यापक सहमति बनाएगी और अगर आयोग ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया तो वह अदालत का रुख करेगी।

Congress Mahadhiveshan

पार्टी के महाधिवेशन में पारित राजनीतिक मामले के प्रस्ताव में यह कहा गया है।

कांग्रेस ने इस प्रस्ताव में कहा कि 14 से अधिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, कई प्रतिष्ठित एक्टिविस्ट्स और कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने चुनाव आयोग को ईवीएम की प्रभावशीलता पर चिंता जताई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जब मतदाताओं का चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा, खासकर ईवीएम से भरोसा उठ जाता है, तो हमारा लोकतंत्र भीतर से खोखला हो जाता है।

उसने कहा कि वह चुनावी प्रक्रिया की शुचिता में प्रत्येक मतदाता के विश्वास को बहाल करने का वादा करती है।

देश के मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग के समक्ष इस मुद्दे को उठाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ मिलकर व्यापक सहमति बनाएगी। यदि चुनाव आयोग जवाब नहीं देता हैं, तो अदालत का रुख किया जाएगा।

UmeshPal murder case: उमेश पाल का अंतिम संस्कार, राजू पाल की पत्नी को भी जान का खतरा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir: हथियार लहराने के आरोप में ITBP अफसर के बेटे समेत 4 गिरफ्तार

24 16
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:32 AM
bookmark

Jammu and Kashmir: जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक अधिकारी के बेटे समेत चार अपराधियों को शनिवार को एक देशी पिस्तौल और कई धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विजयपुर के नथवाल में एक गिरोह द्वारा आपराधिक धमकी और हथियारों को लहराने से संबंधित एक हालिया मामले की जांच में गिरफ्तारी हुई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आईटीबीपी के एक अधिकारी के बेटे रोहित और उसके सहयोगियों सुनील शर्मा उर्फ ​​‘कडू’, राजवीर गिल और अंकुश शर्मा उर्फ ​​‘जल्लू’ के रूप में हुई है। सभी विजयपुर के निवासी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि रोहित गिरोह का सरगना है और कुख्यात बदमाश है। वह पहले हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी और अवैध हथियारों को लहराने सहित विभिन्न अपराधों में शामिल होने के आरोप में जेल जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश ने बताया कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी से विजयपुर के नथवाल में हथियार लहराने का मामला सुलझा लिया गया है और अवैध हथियार जब्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से और पूछताछ जारी है।

विपक्षी एकजुटता जरूरी, तीसरे मोर्चे की कवायद से भाजपा को फायदा होगा: कांग्रेस

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कांग्रेस का महा​धिवेशन: महात्मा गांधी के समकक्ष दर्शाया गया राहुल गांधी को

22 17
Congress News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:56 PM
bookmark

Congress News: नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में यूं तो पार्टी की मजबूति से लेकर आगे की राजनीति रणनीति तय करने, विपक्षी दलों की एकजुटता पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन इस सबके बीच एक संदेश यह भी दिया जा रहा है कि भले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गैर गांधी नेता हो, परंतु पार्टी में अभी भी राहुल गांधी अहम भूमिका रखते हैं।

Congress News

आपको बता दें कि कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन गुरुवार को नवा रायपुर में शुरू हुआ था। तीन दिवसीय इस अधिवेशन में जहां कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा चुके हैं, वहीं सूत्रों का दावा है कि अधिवेशन के समापन से पहले कई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

कांग्रेस का यह पहला राष्ट्रीय अधिवेशन है, जिसका नेतृत्व संभवत: एक गैर गांधी नेता द्वारा किया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सारी जिम्मेदारी दी गई है। महाधिवेशन में कार्यसमिति के लिए सदस्यों के चयन और नामित का अधिकार भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही दिया गया है। लेकिन अंदर से यह रणनीति भी अपनाई जा रही है कि कांग्रेस में गांधी परिवार की अहमियत कभी कम न हो।

पिछले दिनों ही राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा संपन्न हुई है। राहुल ने अपनी इस यात्रा के जरिए देशभर के लोगों को न केवल अपनी ओर आकर्षित किया, बल्कि ऐतिहासिक रुप से लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम भी किया है। यही वजह है कि अधिवेशन स्थल पर लगाए गए होर्डिंग्स आदि में राहुल गांधी को महात्मा गांधी के समकक्ष दर्शाया गया है। अधिवेशन स्थल पर लगाए गए होर्डिंग्स में एक तरफ जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद तस्वीर लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी के ठीक सामने राइट हैंड पर राहुल गांधी की भी आदमकद तस्वीर लगाई गई है। इस तस्वीर से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कांग्रेस में राहुल गांधी की भूमिका महात्मा गांधी से कम नहीं है।

आने वाले चुनाव में यदि कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति बनती है तो राहुल गांधी की भूमिका और दायित्वों को नकारा नहीं जा सकेगा। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस का यह अधिवेशन एक दलित राष्ट्रीय अध्यक्ष की सरपरस्ती में आयोजित किया जा रहा है। जिसका दूर तक असर दिखाई देने वाला है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों द्वारा यह कहना कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो, लेकिन तीसरे मोर्च के गठन की जरुरत नहीं है, सही है। क्योंकि यदि भाजपा के खिलाफ तीसरे मोर्चे का गठन होता है तो इसका विपरित असर भविष्य की राजनीति पर पड़ सकता है।

विपक्षी एकजुटता जरूरी, तीसरे मोर्चे की कवायद से भाजपा को फायदा होगा: कांग्रेस

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।