Thursday, 21 November 2024

Congress Mahadhiveshan: ईवीएम के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जा सकती है बड़ी अदालत

Congress Mahadhiveshan / नवा रायपुर। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के मुद्दे पर निर्वाचन…

Congress Mahadhiveshan: ईवीएम के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जा सकती है बड़ी अदालत

Congress Mahadhiveshan / नवा रायपुर। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ व्यापक सहमति बनाएगी और अगर आयोग ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया तो वह अदालत का रुख करेगी।

Congress Mahadhiveshan

पार्टी के महाधिवेशन में पारित राजनीतिक मामले के प्रस्ताव में यह कहा गया है।

कांग्रेस ने इस प्रस्ताव में कहा कि 14 से अधिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, कई प्रतिष्ठित एक्टिविस्ट्स और कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने चुनाव आयोग को ईवीएम की प्रभावशीलता पर चिंता जताई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जब मतदाताओं का चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा, खासकर ईवीएम से भरोसा उठ जाता है, तो हमारा लोकतंत्र भीतर से खोखला हो जाता है।

उसने कहा कि वह चुनावी प्रक्रिया की शुचिता में प्रत्येक मतदाता के विश्वास को बहाल करने का वादा करती है।

देश के मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग के समक्ष इस मुद्दे को उठाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ मिलकर व्यापक सहमति बनाएगी। यदि चुनाव आयोग जवाब नहीं देता हैं, तो अदालत का रुख किया जाएगा।

UmeshPal murder case: उमेश पाल का अंतिम संस्कार, राजू पाल की पत्नी को भी जान का खतरा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post