भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 108 फुट लम्बी अगरबत्ती से महकेगी अयोध्या नगरी

Capture 4 7
Gujarat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 12:14 AM
bookmark
Gujarat News : इस समय पूरी दुनिया की निगाह अयोध्या पर लगी हुई है। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा व भव्य श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन होगा। श्रीराम की प्रणा प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नगरी को खुशबू से महकाने की खास व्यवस्था की गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में 108 फुट लम्बी अगरबत्ती जलाई जाएगी। यह विशेष अगरबत्ती 3500 किलोग्राम की है। यह अगरबत्ती लगातार डेढ़ महीने तक जलती रहेगी।

Gujarat News

गुजरात में बनी है अदभुत अगरबत्ती

आपको बता दे कि अयोध्या में भगवानश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर के लिए गुजरात के बडोदरा शहर में 108 फुट लम्बी अगरबत्ती बनाई गई है। अस अगरबत्ती को 110 फुट लंबे रथ के द्वारा अयोध्या लाया जाएगा।यह अगर बत्ती विशेषतौर से भगवान श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण (उद्घाटन) व प्रण प्रतिष्ठा पर पूरी अयोध्या में खुशबू फैलैने के लिए बनाई गई है। इस अगरबत्ती में 3500 किलोग्राम वजन है। अयोध्या के लिए तैयार की गई अगरबत्ती को बनाने में पूरे 6 महीने का समय लगा है।

Gujarat News खास किस्म की होगी खुशबू

आपको ये भी बता दे कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में विशेष प्रकार की खुशबू फैलाने के लिए 108 फुट लंबी अगरबत्ती का निर्माण किया गया है। इस अगरब्ती को बनाने पर पांच लाख रूपये का खर्च आया है। अयोध्या में जलाई जाने वाली अगरबत्ती बडोदरा शहर के रहने वाले विहा भरवाड़ की देखरेख में बनाई गई है। श्री भरवाड़ ने बताया कि अयोध्या में जलाई जाने वाली विशेष अगरबत्ती को पंचगथ, हवन में प्रयोग होने वाली जड़ी बुटी तथा गऊ माता के गोबर से तैयार किया गया है। इस अगरबत्ती के जलने से विशेष किस्म की खुशबू पूरे वातावरण में पैलेगी। इस अगरबत्ती को बनाने के लिए किसी ने विहा भरवाड़ को ठेका या धन नही दिया है। भगवान राम की भक्ति के वशीभूत होकर उन्होने अयोध्या में जलाने के लिए इस विशेष किस्म की अगरबत्ती का निर्माण किया है।

मुजफ्फरनगर में छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नौकरी से निकाले गए सीएचए (CHA) कर्मियों को अब राजस्थान की नयी सरकार से उम्मीद

कोरोना महामारी को लेकर इतना हड़कंप मच गया था कि उस समय देश में अनेक राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की भर्ती कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए की गई थी।

013 3
Rajasthan News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Dec 2023 01:34 AM
bookmark
Rajasthan News  : कोरोना महामारी को लेकर इतना हड़कंप मच गया था कि उस समय देश में अनेक राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की भर्ती कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए की गई थी। उस समय इन स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना मरीजों की देखभाल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था। इस कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2021 में राज्यभर में पैरामेडिकल 25000 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की थी। इन्हें राजस्‍थान के हर जिला अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर आदि पर नियुक्ती दी गई। जिनका नाम कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) रखा। उस दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान 10 महीने चिकित्सा विभाग में सभी कार्य कराए और वैक्सीन आदि लगवाई। बाद में इन कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) की 31 मार्च 2022 में सेवा समाप्त कर दी गई। अब वही कोविड हेल्थ असिस्टेंट जिनकी सेवा समाप्‍त हो गई वे लगातार सरकार से नौकरी वापस पाने की गुहार लगा रहे हैं।

Rajasthan News in hindi

बहाली के लिए लड़ी लंबी लड़ाई

इन तमाम कोरोना वीरों जो सीएचए के रूप में उस समय भर्ती किए गए थे और जब महामारी समाप्‍त हो गई तो उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया था। वे जगह जगह एकत्र होकर अपनी बहाली के लिए संघर्षरत हैं। इन सीएचए (CHA) कर्मियों ने जयपुर शहीद स्मारक पर 93 दिनों तक धरना दिया। ये लोग कई पार्टी के नेताओं से मिले और उन्‍होंने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं दी गई। जयपुर से जहां धरना चल रहा था वहां से बेहरमी से पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें हटवा दिया। अलग अलग थानों में बंद कर दिया। अभी भी कई लोगों पर मुकदमे दर्ज हैं। जयपुर में किरोड़ीलाल मीणा पूर्व राज्यसभा सांसद के नेत्तृव में धरना दिया गया था। जयपुर में धरना देने की परमिशन मांगी पर सरकार ने नहीं दी।

नयी बीजेपी सरकार से नौकरी मिलने की उम्मीद

सीएचए (CHA) कर्मियों ने बताया कि हम कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) को राजस्थान में चुनी गइ नयी बीजेपी सरकार से नौकरी मिलने की उम्मीद है। हम उनके सामने अपनी समस्‍या रखेंगे। राजस्थान में चिकित्सा विभाग में नर्सिंग स्टाफ की बहुत सारे पद रिक्त हैं। 16000 कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) जिनकी महामारी के बाद नौकरी चली गई है वे चाहते हैं​ कि बगैर आंदोलन के बीजेपी सरकार उन्‍हें नियुक्ति दे। ताकि उन्‍हें पहले की तरह दर दर भटकना ना पड़े।

बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी, रजत शर्मा ने भरा नामांकन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आज फिर 49 सांसद निलंबित, सदन में हंगामा

संसद में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है

BHAVANA e1702972633286
Loksabha News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:28 PM
bookmark
Loksabha News :  संसद में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है। विपक्षी सांसदों ने संसद में परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लेकिन मंगलवार को भी लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। Loksabha News आज सुबह संसद के दोनों सदनों राज्यसभा व लोकसभा की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई। विपक्ष के सांसदों ने संसद में सुरक्षा में चूक के मुददे पर हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा में हंगामा कर रहे सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने शांत होने के लिए कहा। ओम बिडला ने कहा कि संसद नियम से चलेगी। संसद में तख्ती लाना और लहराना मर्यादित आचरण नहीं है।

आज फिर 49 सांसद निलंबित

सांसदों के हंगामें के चलते लेाकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने आज फिर विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया। आज निलंबित किए गए सांसदों में वी वेंथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सुप्रिया सुले, सप्तगिरि उलाका, अदूर प्रकाश, अब्दुल समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बार्दोलोई, गिरधारी यादव, गीता कोड़ा, फ्रांसिस्को सारदिन्हा, जगत रक्षम, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ज्योत्सना महंत, ए गणेश मूर्ति, माला राय, वेलूसामी, ए चंदकुमार, शशि थरूर, कार्ति चिदबंरम, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, साजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल थोलमावलम, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत के नाम शामिल हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है।Loksabha News

हो जाएं तैयार 23 जनवरी से हर कोई कर सकेगा भगवान रामलला के दर्शन

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।