127 मिनट में पूरा होगा सफर ! बुलेट ट्रेन पर रेल मंत्री का बड़ा अपडेट

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि, हाल ही में शुरू की गई अमृत भारत ट्रेनों में यात्रियों को वंदे भारत जैसी सुविधाएं मिलेंगी लेकिन कम किराया और आम जनता की पहुंच को ध्यान में रखकर। अभी तक 8 अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं और जल्द ही पोरबंदर-राजकोट दैनिक सेवा भी शुरू की जाएगी।

Ashwini Vaishnav
Ashwini Vaishnav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Aug 2025 03:14 PM
bookmark

देश की पहली बुलेट ट्रेन सेवा अब हकीकत के करीब है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मुंबई से अहमदाबाद का सफर अब महज 2 घंटे 7 मिनट में पूरा होगा। गुजरात के भावनगर टर्मिनस से नई ट्रेनों को रवाना करते हुए उन्होंने बताया कि हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट तेजी से अंतिम चरण में है, और बहुत जल्द इसका संचालन शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा रेल मंत्री ने जानकारी दी कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) के तहत 21 किलोमीटर लंबी सुरंग के एक महत्वपूर्ण हिस्से का निर्माण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। यह वही सुरंग है, जिससे होकर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया (X) पर भी इस कार्य की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट अब निर्णायक चरण में पहुंच चुका है। Ashwini Vaishnav

अमृत भारत ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि हाल ही में शुरू की गई अमृत भारत ट्रेनों में यात्रियों को वंदे भारत जैसी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन कम किराया और आम जनता की पहुंच को ध्यान में रखकर। अभी तक 8 अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं, और जल्द ही पोरबंदर-राजकोट दैनिक सेवा भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि राणावाव स्टेशन पर नया कोच मेंटिनेंस यार्ड, सरदिया-वासजालिया नई रेलवे लाइन, पोरबंदर में फ्लाईओवर और भावनगर में दो नए गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल व एक बंदरगाह के निर्माण की दिशा में भी कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। वैष्णव ने रेलवे के अगले बड़े नवाचार की जानकारी देते हुए बताया कि बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे अब सुरक्षा, स्वच्छता और यात्री सुविधा के हर पहलू पर गंभीरता से ध्यान दे रहा है।

यह भी पढ़े:फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस क्लैश: ‘सन ऑफ सरदार 2’ या ‘धड़क-2’ –किसका रहा दबदबा?11 वर्षों में रेलवे का अभूतपूर्व कायाकल्प: रेल मंत्री

रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में हुए व्यापक बदलावों को रेखांकित करते हुए कहा कि पीएम का रेलवे से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। उनका विजन रहा है – नई तकनीक लाएं, नेटवर्क का विस्तार करें और यात्री अनुभव को वैश्विक मानकों पर पहुंचाएं।

उन्होंने बताया कि—

  • वर्तमान में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य जारी है — जो वैश्विक स्तर पर स्टेशनों के रीडेवलपमेंट का सबसे बड़ा अभियान है।
  • पिछले 11 वर्षों में 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं — यानी रोज़ाना औसतन 12 किलोमीटर ट्रैक का निर्माण, जो भारतीय रेलवे के इतिहास में अभूतपूर्व है। Ashwini Vaishnav


अगली खबर पढ़ें

फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज पर बवाल, सेना अधिकारी ने चार कर्मचारियों को पीटा

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 में बोर्डिंग के दौरान एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने एक्स्ट्रा लगेज चार्ज पर विवाद करते हुए चार ग्राउंड स्टाफ को बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद आसपास का माहौल बुरी तरह से प्रभावित हो गया।

Srinagar
Srinagar Airport
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Aug 2025 09:18 PM
bookmark

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 में बोर्डिंग के दौरान एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने एक्स्ट्रा लगेज चार्ज पर विवाद करते हुए चार ग्राउंड स्टाफ को बुरी तरह पीट दिया। Srinagar Airport यह घटना 26 जुलाई को हुई जब अधिकारी श्रीनगर से दिल्ली की उड़ान में सवार होने वाले थे। एयरलाइन के मुताबिक, अधिकारी के पास दो कैबिन बैग थे, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि अधिकतम सीमा केवल 7 किलो निर्धारित है। जब स्टाफ ने उन्हें शालीनता से नियम समझाते हुए अतिरिक्त शुल्क चुकाने को कहा तो वे भड़क गए।

बोर्डिंग पूरी किए बिना जबरन एयरोब्रिज में घुसे


स्पाइसजेट प्रवक्ता के अनुसार, अधिकारी ने चार्ज देने से इनकार कर दिया और बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए जबरन एयरोब्रिज में घुसने की कोशिश की। यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियमों का सीधा उल्लंघन था। CISF कर्मियों ने तुरंत उन्हें बाहर लाकर बोर्डिंग गेट पर वापस भेजा।

स्टाफ पर बरसाए लात-घूंसे


गेट पर वापस आते ही अधिकारी ने अपना आपा खो दिया और चार स्पाइसजेट स्टाफ पर हमला कर दिया। एक कर्मचारी को घूंसे, लातें और स्टील स्टैंड से मारा गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोट आई। दूसरा कर्मचारी, जो घायल सहयोगी की मदद कर रहा था, उसे जबड़े पर लात मारी गई, जिससे नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायल कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्पाइसजेट ने FIR दर्ज कराई है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस घटना की जानकारी देकर यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: शरीर पर गुदवाया टैटू, इन नौकरियों से धो बैठेंगे हाथ

सख्त कार्रवाई की मांग

एयरलाइन ने एयरपोर्ट अधिकारियों से प्राप्त CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिया है और मांग की है कि ऐसे हिंसक व्यवहार पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना ने एयरपोर्ट सुरक्षा और यात्रियों के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अगली खबर पढ़ें

शरीर पर गुदवाया टैटू, इन नौकरियों से धो बैठेंगे हाथ

अगर आप सरकारी नौकरी के सपने देख रहे हैं और शरीर पर टैटू बनवाने का भी शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्या आप जानते हैं एक छोटा-सा टैटू आपकी मेहनत पर पानी फेर सकता है। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया जहां एक उम्मीदवार को CRPF और NIA जैसी एजेंसियों में टैटू होने के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Tattoo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Aug 2025 08:45 PM
bookmark

अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) के सपने देख रहे हैं और शरीर पर टैटू बनवाने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। एक छोटा-सा टैटू आपकी मेहनत पर पानी फेर सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक उम्मीदवार को CRPF और NIA जैसी एजेंसियों में नौकरी से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उसके हाथ पर टैटू था। अब यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। Tattoo क्या है पूरा मामला?


एक युवक ने अपने दाहिने हाथ की पिछली ओर एक धार्मिक टैटू बनवाया था। उसने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य सुरक्षाबलों की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया लेकिन मेडिकल जांच के दौरान उसे अयोग्य (Unfit) घोषित कर दिया गया। कारण बना उसका टैटू उस स्थान पर था जो सलामी (Salute) देने के समय साफ दिखाई देता है। प्राधिकरण के वकील ने कोर्ट में बताया कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे स्थान पर टैटू होना अस्वीकार्य है।

किन नौकरियों में टैटू से पाई जा सकती है दिक्कत?


भारतीय सिविल सेवाओं और रक्षा सेवाओं में टैटू को लेकर कड़े नियम हैं। इन पदों पर टैटू बनवाना भर्ती प्रक्रिया में अड़चन बन सकता है। IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) IPS (भारतीय पुलिस सेवा) IRS (भारतीय राजस्व सेवा) IFS (भारतीय विदेश सेवा) भारतीय वायुसेना भारतीय नौसेना (Navy) भारतीय सेना (Army) भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard)

सरकारी नौकरियों में टैटू को लेकर ऐतराज क्यों?

सरकारी सेवाओं खासकर सुरक्षा और प्रशासनिक भूमिकाओं में टैटू को कई कारणों से अवांछनीय माना जाता है। स्वास्थ्य जोखिम: टैटू बनवाने से HIV, हेपेटाइटिस A और B, त्वचा संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म : ऐसा माना जाता है कि टैटूधारी व्यक्ति अधिक भावुक या शौकीन हो सकता है जिससे उसकी प्रोफेशनल प्रतिबद्धता पर सवाल उठता है। सुरक्षा कारण: टैटू किसी की पहचान को सार्वजनिक कर सकते हैं जो सुरक्षा बलों में संवेदनशील भूमिका निभाने वाले व्यक्ति के लिए जोखिम भरा हो सकता है। मानव संसाधन मानदंड: टैटू को कभी-कभी विद्रोही सोच या गैर-पारंपरिक व्यवहार से जोड़ा जाता है जो सरकारी कार्यशैली में फिट नहीं बैठता।

यह भी पढ़े: सरकारी नौकरी के लिए निकली हजारों भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

क्या टैटू पर पूरी तरह रोक है?

नहीं, हर स्थिति में टैटू पर प्रतिबंध नहीं होता। कुछ विभागों में छिपे हुए टैटू (जैसे पीठ, छाती, या ऐसी जगह जो यूनिफॉर्म से ढकी रहती है) को स्वीकार किया जाता है। भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में कुछ विशेष जनजातियों को टैटू की सांस्कृतिक अनुमति भी दी गई है। दिल्ली हाई कोर्ट में यह मामला विचाराधीन है और आने वाले समय में यह फैसला तय कर सकता है कि धार्मिक टैटू रखने वाला उम्मीदवार वाकई में अयोग्य है या नहीं। लेकिन तब तक, अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो टैटू बनवाने से पहले नियमों की पूरी जानकारी लेना बेहद जरूरी है।