उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 हुई शुरू, छात्रों के लिए जारी हुई जरूरी सूचना

MP Board Paper Leaked e1709018575774
MP Board Exam 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:28 PM
bookmark
Uttarakhand Board Exam 2024 : यूपी, बिहार और CBSE के बाद आज (27 फरवरी) उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की भी शुरूआत हो गई है। इस साल उत्तराखंड के कुल 2 लाख 12 हजार स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 1,228 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा के पहले दिन 12वीं कक्षा की हिंदी और 10वीं कक्षा की हिंदुस्तानी संगीत का पेपर होगा। परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

सुरक्षा की तैयारी पूरी - महावीर सिंह बिष्ट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के बारे में जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अपने साथ पर्स और मोबाइल नहीं रख सकेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए कुल 13 मुख्य और 26 उप संकलन केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें परीक्षा खत्म होने के बाद हर दिन उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जाएंगी।

जारी हुई खास एडवाइजरी

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का एग्जाम सेंटर पर अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। एडमिट कार्ड के साथ सरकार द्वारा जारी आईडी ले जाना अनिवार्य है। हॉल टिकट के बिना किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना होगा। वहीं छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

बिहार में भयानक सड़क हादसा, 4 भोजपुरी सिंगर की गई जान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बिहार में भयानक सड़क हादसा, 4 भोजपुरी सिंगर की गई जान

Bhojpuri
bhojpuri
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:04 AM
bookmark
Bihar Road Accident:  बिहार के कैमूर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां 9 लोगों की मौत हो गई। दुखभरी बात यह है कि इस दुर्घटना में 4 भोजपुरी सिनेमा के उभरते हुए स्टार भी थे। जिन्होंने इस घटना में अपनी जान गंवा दी। यह घटना रविवार (25 फरवरी) को शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई थी।

कैसे हुआ भीषण हादसा?

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बिहार के कैमूर जिले में ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मारे गए नौ लोगों में भोजपुरी गायक छोटू पांडे भी शामिल थे। इसके अलावा इस सड़क हादसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव की भी मौत होने की खबर है। दरअसल भोजपुरी गायक छोटू पांडे की स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जब तक गाड़ी से पूरी टीम बाहर आ पाती, तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने भोजपुर गायक की पूरी टीम और बाइक सवार को टक्कर मार दी।

यूपी जा रहे थे कलाकार

खबरों के मुताबिक भोजपूरी सिंगर छोटू पांडेय अपनी पूरी टीम के साथ यूपी के किसी पोग्राम तो अटैंड  करने जा रहे थे। लेकिन इस दैरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। कार ट्रक की चपेट में आने से 2 एक्ट्रेस समेत 9 लोगों की मौत हो गई। Bihar Road Accident

मरने वालो में ये लोग थे शामिल

कैमूर में नेशनल हाईवे पर हुआ ये हादसा इतना भयानक था कि सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में बक्सर निवासी भोजपुरी गायक छोटू पांडेय, उनका भतीजा अनु पांडेय, गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी, वाराणसी निवासी अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव और आंचल तिवारी का नाम शामिल है। ये सभी भोजपुरी फिल्म जगत के पॉपुलर कलाकार थे। इनके मरने की खबर सुनते ही पूरे भोजपूरी जगत में शोक की लहर है।

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर नोएडा में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, ये मार्ग रहेंगे बाधित

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

जानिए कौन है जामा मजिस्द के नए इमाम, हिंदू लड़की से कर चुके है शादी!

Jama Masid New Imam
Jama Masid New Imam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:05 PM
bookmark
Jama Masjid Shahi Imam: दिल्ली की जामा मस्जिद को नया शाही इमाम मिल गया है। नए इमाम का एलान 25 फरवरी शब-ए-बारात के मौके पर हुआ। इसके लिए इमाम सैयद अहमद बुखारी ने 'दस्तारबंदी' यानी पगड़ी पहनाने की रस्म करने अपने बेटे सैयद शाबान बुखारी को नया इमाम घोषित किया है। इस मौके पर जामा मजिस्द में हुए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई शख्सियत मौजूद रही। इससे पहले वे नायब इमाम थे. इस समय उनकी उम्र 29 साल है. उनके परिवार ने अपनी पिछली 13 पीढ़ियों से जामा मस्जिद की अध्यक्षता की है. जामा मस्जिद का निर्माण 1650 में किया गया था।

कहा तक पढ़े है शाबान बुखारी

जमा मजिस्द के नए इमाम सैयद शाबान बुखारी का जन्म 11 मार्च 1995 को दिल्ली में हुआ था। एमिटी यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री की है। इसके अलावा इस्लामी धर्मशास्त्र में आलमियत और फजीलत की है। सैयद शाबान बुखारी ने इस्लाम की बुनियाद तालीम के साथ व्यापक अध्यन मदरसा जामिया अरबिया शम्सुल उलूम दिल्ली से की है।

कब और किससे हुई शादी

आपको इस बारे में जानकर हैरानी होगी कि जामा मजिस्द के नए इमाम की शादी 13 नवंबर 2015 को गाजियाबाद की एक हिंदू लड़की हुई थी। शुरुआत में उनका परिवार भी शादी को लेकर के राजी नहीं था लेकिन बाद में पूरा परिवार शादी के लिए राजी हो गया है और धूमधाम से उनकी शादी हुई। शादी के बाद 15 नवंबर को महिपालपुर के एक फार्महाउस में ग्रैंड रिसेप्शन दिया गया। शाबान के फिलहाल 2 बच्चे है उनकी पत्नी शबानी है। Jama Masjid Shahi Imam

जामा मस्जिद के14वे शाही इमाम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सैयद शाबान बुखारी जामा मस्जिद के14वे शाही इमाम बने है। जामा मस्जिद से जुड़े लोगों के मुताबिक शाबान को 2014 में नायब इमाम की जिम्मेदारी मिली थी। जिसके बाद से ही वो देश में ही नही बल्कि और विदेशों में धर्म से जुड़ी ट्रेनिंग ले रहे थे। शाही इमाम के पद पर होने के लिए इस्लाम से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी हासिल करना जरूरी होता है।

शाही इमाम को कितनी मिलती है सैलरी

वैसे तो शाही इमाम की सैलरी ज्यादा नहीं होती। मस्जिदों के इमाम को सैलानी सरकार की तरफ से नहीं बल्कि वक्फ बोर्ड की तरफ से मिलती है..वक्फ बोर्ड अपनी संपत्तियों से मिलने वाली आए अपने कर्मचारियों और मस्जिद के इमाम को देते हैं। वर्तमान में शाही इमाम की सैलरी 16 से 18 हजार रुपए होती है जिसको वक्फ बोर्ड की तरफ से दिया जाता है।

कब बनी थी जामा मजिस्द

बता दे मुगल बादशाह शाहजहां ने 1650 में जमा मस्जिद का निर्माण कराया था। तब उन्होंने बुखारा के शासकों को इमाम की जरूरत बताई थी। इसके बाद अब्दुल गुफार बुखारी को भारत भेजा गया। उनको शाही इमाम का खिताब दिया गया। शाही का मतलब होता है राजा और इमाम वह होते हैं जो मस्जिद में नमाज अदा करते हैं। ऐसे में शाही इमाम का अर्थ होता है राजा की ओर से नियुक्त किया गया इमाम। Jama Masjid Shahi Imam:

बढ़ रही है सनातन धर्म में आस्था, तेजी से हो रही है घर वापसी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।