Jammu Army News : आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद राजमार्गों पर वाहन ‘स्कैनर’ लगाने की फिर मांग

Capture14 1
Jammu Army News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 01:26 AM
bookmark
Jammu Army News : जम्मू। ट्रक में छिप कर आतंकवादियों के कश्मीर में घुसने के प्रयास करने की एक और घटना पर सुरक्षा विशेषज्ञों ने राजमार्गों पर वाहनों के ‘स्कैनर’ लगाने की पुरजोर हिमायत की है।

Jammu Army News

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चार हथियारबंद आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ करने के बाद एक ट्रक में कश्मीर आ रहे थे, तभी बुधवार सुबह यहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वे मारे गये। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे यह मुठभेड़ हुई। यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में कई आतंकवादियों का खात्मा कर और भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद कर जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस तरह की दर्जनों कोशिशों को नाकाम किया है। सुरक्षा विशेषज्ञ एवं थल सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा, राजमार्ग पर पूरे वाहन को स्कैन करने वाला उपकरण लगाने की मांग लंबे समय से लंबित है। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्कैनर के अभाव में प्रत्येक ट्रक की जांच नहीं की जा सकती। नगरोटा स्थित 16वें कोर मुख्यालय में सेवा दे चुके ब्रिगेडियर गुप्ता ने कहा कि खामियों का आतंकवादियों और उनके समर्थकों द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसका एकमात्र समाधान वाहनों की जांच अनिवार्य करने के साथ राजमार्गों पर विभिन्न स्थानों पर पूरे वाहन की जांच करने वाला स्कैनर लगाना है। पुलिस ने 10 नवंबर को जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था और नरवाल इलाके से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही, कश्मीर जा रहे ट्रक से तीन एके-56 राइफल, एक पिस्तौल, नौ मैगजीन और छह ग्रेनेड बरामद किये थे। पुलिस ने 22 अप्रैल को एक ट्रक के चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, एक ट्रक में छिपे जैश ए मोहम्मद के चार संदिग्ध सदस्य जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के पास 17 नवंबर 2020 को एक मुठभेड़ में मारे गये थे। पूर्व पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में एक पूरा नेटवर्क संलिप्त है और सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी चुनौती पेश कर रहा है। उन्होंने कहा, सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी सुरक्षा चुनौती है। वे (आतंकवादी) सदा ही सीमा पार करने की फिराक में रहते हैं और कुछ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ट्रक में छिपा कर लाने की इस तरह की दर्जनों घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में हुई हैं। उन्होंने वाहनों की जांच के लिए ‘स्कैनर’ लगाने का पुरजोर समर्थन किया। पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं पूर्व खुफिया प्रमुख कुलदीप खोड़ा ने भी कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब ट्रक का इस्तेमाल आतंकी हमले करने के लिए और आतंकवादियों को घाटी में पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को अद्यतन करने से सुरक्षा बलों को मदद मिलेगी।

Rajsthan Politics : हर 28 तारीख को 15 किमी की पदयात्रा करेंगे कांग्रेस नेता व पदाधिकारी

अगली खबर पढ़ें

Hiraben : मां की तबीयत का हाल जानने के बाद अहमदाबाद से दिल्ली लौटे पीएम मोदी

Untitled 2 copy 3
Hiraben
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 01:11 AM
bookmark

Hiraben : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मंगलवार देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। गौरतलब है कि हीराबा के स्वास्थ्य में सुधार हो रही है।

Hiraben

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की दोपहर पीएम मोदी, मां से मिलने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॅाक्टरों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य की जानकारी ली। तकरीबन 80 मिनट तक पीएम मोदी अस्पताल में मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी अस्पताल पहुंच गए थे। उनके साथ कैबिनेट के कई मंत्री भी थे। 100 वर्षीय हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। वहीं, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे। हीराबा ने जून में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया है।

UP News : रहस्यमय परिस्थिति में महिला समेत दो बच्चों की मौत; पति अस्पताल में भर्ती

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rajsthan Politics : हर 28 तारीख को 15 किमी की पदयात्रा करेंगे कांग्रेस नेता व पदाधिकारी

Capture13 3
Rajsthan Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:00 PM
bookmark
Rajsthan Politics : जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के सभी नेता व पदाधिकारी हर महीने की 28 तारीख को 15 किलोमीटर पैदल चलकर जनसुनवाई करेंगे व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में उन्हें बताएंगे। यह फैसला राज्य कांग्रेस के अधिवेशन में लिया गया।

Rajsthan Politics

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिवेशन के बाद संवाददाताओं को बताया, हमने तारीख तय कर दी है। प्रत्येक महीने की 28 तारीख को पार्टी का हर नेता व पदाधिकारी 15 किलोमीटर पैदल चलेगा और जनसुनवाई करेगा तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जनता को बताएगा ताकि वे उसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी महीने राजस्थान में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं से इस तरह की पहल करने का सुझाव दिया था। डोटासरा ने बताया कि आज के अधिवेशन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डेलीगेट्स, जिला अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने खुल कर चर्चा की और इस दौरान चार प्रस्ताव पारित किए गए। डोटासरा के अनुसार, एक प्रस्ताव में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लिए राज्य सरकार व मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया। वहीं दूसरे प्रस्ताव में केंद्र सरकार की विफलताओं ... बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी आदि के लिए उसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। डोटासरा ने कहा, ‘‘तीसरा प्रस्ताव ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया क्योंकि इससे कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा लाभ मिला और आम जन में कांग्रेस की विचारधारा के प्रति सकारात्मक संदेश गया। एक अन्य प्रस्ताव में पार्टी ने अब तक मिले फीडबैक के आधार पर राज्य सरकार को सुझाव दिए गए हैं जिन्हें वह अपने आगामी बजट में शामिल कर सकती है। अधिवेशन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए।

Big news for airplane : कम दृश्यता से गुवाहाटी हवाई अड्डा पर विमान सेवा प्रभावित