Rahul Gandhi's visit to Manipur : मणिपुर के मोइरांग शहर में आज राहत शिविरों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

10 32
FIR Against Rahul's Yatra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:43 PM
bookmark
इंफाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मणिपुर के मोइरांग शहर में राहत शिविरों का दौरा करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांधी दिन में मणिपुर की राजधानी में राहत शिविरों का दौरा करने के साथ ही इंफाल में कुछ बुद्धिजीवियों तथा नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

Rahul Gandhi's visit to Manipur

Noida News : बुलेट ट्रेन के नाम पर एक कंपनी ने दूसरी कंपनी को ठगा

चुराचांदपुर के राहत शिविरों में भी गए थे राहुल गांधी राहुल ने बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो जातीय दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है। जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर में राहत शिविरों के राहुल गांधी के दौरे को लेकर उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब कांग्रेस नेता के काफिले को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। उन्हें अपने गंतव्य तक हेलीकॉप्टर से जाना पड़ा। राहुल गांधी स्थानीय समुदायों को सांत्वना देने के लिए मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

Rahul Gandhi's visit to Manipur

MP News : पुलिस से नाराज केंद्रीय मंत्री ने की पुलिस की सुरक्षा छोड़ने की घोषणा

तीन मई को शुरू हुई थी जातीय हिंसा गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #rahulgandhi #manipur #manipurviolence #tourofmanipur
अगली खबर पढ़ें

MP News : पुलिस से नाराज केंद्रीय मंत्री ने की पुलिस की सुरक्षा छोड़ने की घोषणा

9 14
Annoyed with the police, the Union Minister announced to leave the security of the police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:43 PM
bookmark
दमोह। आत्महत्या के एक मामले में अपने समर्थकों को मुकदमे से बचाने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी दमोह पुलिस की सुरक्षा छोड़ने की घोषणा की। बाद में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस जांच को अपराध जांच विभाग के हाथों में सौंप दिया, जिसे इन वरिष्ठ नेता को संतुष्ट करने की कवायद समझा जा रहा है। दरअसल, एक व्यक्ति की आत्महत्या मामले में मंत्री के समथकों के खिलाफ दमोह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसी बात से केंद्रीय मंत्री नाराज हैं।

MP News

बख्शे नहीं जाएंगे दोषी : मिश्रा राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पार्टी के वरिष्ठ एवं सम्मानित नेता हैं। हमने इस घटना का गंभीर संज्ञान लिया है। यह मामला सीआईडी को सौंपने का आदेश जारी किया गया है। दोषी बख्शे नहीं जायेंगे। पटेल की भावना का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसी अटकलें हैं कि ओबीसी नेता पटेल अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हो सकते हैं।

Manipur Violence : मणिपुर में हालात को काबू में करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहा केंद्र : पवार

दुकान के सेल्समैन ने कर ली थी आत्महत्या दमोह में एक राशन दुकान के सेल्समैन विक्रम रोहित ने पांच दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस सिलसिले में दमोह नगर पालिका में पटेल के प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

MP News

कामयाब नहीं होंगे मंसूबे पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मेरी सहानुभूति उस युवक के साथ है, जिसने आत्महत्या कर ली। लेकिन, जो लोग झूठे मामले बनाते हैं या दबाव बनाने के लिए ऐसे मामले बनवाते हैं, उन्हें ध्यान से सुन लेना चाहिए कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि दमोह पुलिस ने जल्दबाजी में कार्रवाई की है। मैं पुलिस अधीक्षक और कार्रवाई के खिलाफ हूं। यशपाल ठाकुर मेरे कार्यकर्ता और एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं। इसमें शिकायत अन्य लोगों के नाम भी आये हैं। मेरा नाम भी वहां है, इसलिए मुझ पर भी आरोप लगाया जाना चाहिए।

Bigg Boss OTT 2- बिग बॉस ओटीटी में पार हुई अश्लीलता की सभी हदें, जैद और आकांक्षा के वीडियो पर मचा बवाल

पुलिस ने जल्दबाजी में की कार्रवाई उन्होंने कहा कि मैं हर कीमत पर उनके साथ हूं। मैंने कहा था कि विस्तृत जांच की जानी चाहिए, लेकिन पुलिस ने हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से जांच कराए बिना जल्दबाजी में कार्रवाई की। पुलिस को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं। मंत्री ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता वे दमोह पुलिस की सेवाएं नहीं लेंगे। मंत्री ने कहा कि मैं दमोह पुलिस की कोई भी सेवा नहीं लूंगा। आज ही मैं उनकी सुरक्षा छोड़ रहा हूं। मेरी निजी सुरक्षा को छोड़कर, दमोह पुलिस का कोई भी जवान मेरे बंगले पर या मेरे साथ तैनात नहीं होगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #mpnews #ministerprahladpatel
अगली खबर पढ़ें

Manipur Violence : मणिपुर में हालात को काबू में करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहा केंद्र : पवार

7 18
Center not taking effective steps to control the situation in Manipur: Pawar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:25 PM
bookmark
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने मणिपुर की स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हालांकि यह भाजपा शासित राज्य है, लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार वहां जारी हिंसा को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार को उन राज्यों में घटनाक्रमों को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए, जिनकी सीमाएं पाकिस्तान या चीन से मिलती हैं।

Manipur Violence

मैट्रिमोनियल साइट पर जाते समय रहे बेहद सावधान, नाइजीरिया के ठग लगा रहे सेंध Noida News

दो जातीय समूहों के बीच चल रहा संघर्ष पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि दो जातीय समूहों के बीच संघर्ष चल रहा है। वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और घर जलाये जा रहे हैं। राज्य में भाजपा का शासन है, लेकिन केंद्र सरकार प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। केंद्र को उन राज्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिनकी सीमाएं पाकिस्तान या चीन से मिलती हैं।

Manipur Violence

Political News : शाह ने राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार किया : जदयू

मणिपुर हिंसा पर नहीं होनी चाहिए राजनीति शरद पवार ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, इसलिए इस पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार द्वारा बुलायी गयी बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #manipurviolence #sharadpawar