पुलिस पूछताछ में गंभीर रही सोनम, बार-बार जताई सिरदर्द की शिकायत

Sonam Raghuvanshi 5
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:00 PM
bookmark

Sonam Raghuvanshi : इंदौर की सोनम रघुवंशी, जिस पर अपने ही पति की निर्मम हत्या का आरोप है, अब देशभर में बहस का विषय बन चुकी हैं। शादी के चंद हफ्तों बाद हुए इस हत्या कांड के बाद सोनम को गाजीपुर से शिलॉन्ग तक ले जाया जा रहा है। शादी के महज एक महीने बाद हुए इस सनसनीखेज मामले में सोनम को गाजीपुर से बिहार, कोलकाता और गुवाहाटी होते हुए लंबा सफर तय कराना पड़ रहा है। पुलिस के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान सोनम पूरी तरह मौन रही और सिरदर्द की शिकायत करती रहीं, जबकि खाने-पीने से साफ इनकार कर दिया।

गाजीपुर से शिलॉन्ग तक पुलिस सुरक्षा में सोनम

सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बिहार, कोलकाता, गुवाहाटी होते हुए मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग तक ले जाया जा रहा है। यह पूरा सफर कड़ी पुलिस निगरानी में हो रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने पूरे रास्ते बातचीत से परहेज किया और केवल सिरदर्द की बात दोहराई। यात्रा के दौरान पुलिस ने कई बार भोजन की पेशकश की, लेकिन सोनम ने उसे ठुकरा दिया। अब पुलिस को उम्मीद है कि शिलॉन्ग पहुंचकर पूछताछ में नई जानकारियां मिलेंगी।

साजिश का बड़ा नेटवर्क का पर्दाफाश

मेघालय पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी।  पुलिस ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए बुलाए गए चार पेशेवर हत्यारों को पकड़ लिया है। पूछताछ में इन शूटरों ने हत्या की योजना, सोनम की भूमिका और पैसों के लेन-देन से जुड़ी अहम बातें उजागर की हैं। मामले की जांच तेजी से जारी है और पुलिस इस कांड के और भी कई पहलुओं को सामने लाने में लगी हुई है।    Sonam Raghuvanshi

बेंगलुरु भगदड़ पर हाईकोर्ट सख्त , 12 जून तक महाधिवक्ता से मांगा जवाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

बेंगलुरु भगदड़ पर हाईकोर्ट सख्त , 12 जून तक महाधिवक्ता से मांगा जवाब

Bengaluru Stampede 9
Bengaluru Stampede
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:22 AM
bookmark

Bengaluru Stampede :  बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब 4 जून की शाम भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी । इस घटना पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए गंभीर रुख अपनाया है। अदालत ने राज्य सरकार से नौ ठोस सवाल पूछे हैं और मामले में विस्तृत जवाब 12 जून को होने वाली अगली सुनवाई से पहले सीलबंद लिफाफे में मांगा है।

न्यायिक निगरानी में जांच, निलंबित हुए पुलिस अफसर

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी. कामेश्वर राव और न्यायमूर्ति सी.एम. जोशी की पीठ ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई की। राज्य के महाधिवक्ता शशि किरण शेट्टी ने कोर्ट को बताया कि फिलहाल उनका जवाब दाखिल नहीं हुआ है, लेकिन इस हादसे की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया गया है, जिसे रिपोर्ट सौंपने के लिए एक माह का समय दिया गया है। साथ ही कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है।

शेट्टी ने अदालत से अनुरोध किया कि वे अपनी दलीलें सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत करना चाहते हैं, क्योंकि यह मामला संवेदनशील है और कुछ आरोपी लंबित जमानत याचिकाओं के आधार पर दिए गए बयानों का दुरुपयोग कर सकते हैं। इस बीच विधान परिषद के एक पूर्व सदस्य ने भी याचिका में पक्षकार बनने की अपील की है।

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे ये अहम सवाल

  1. कार्यक्रम की अनुमति किसने और कब दी?

  2. क्या आयोजकों ने सभी आवश्यक अनुमतियां ली थीं?

  3. राज्य सरकार के पास ऐसे बड़े आयोजनों (50,000 से अधिक की भीड़) के लिए कोई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) है या नहीं?

  4. ट्रैफिक नियंत्रण के क्या इंतजाम थे?

  5. भीड़ प्रबंधन को लेकर क्या ठोस व्यवस्था की गई थी?

  6. मौके पर चिकित्सा और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध थीं या नहीं?

  7. आयोजकों ने पहले से अनुमानित भीड़ का आकलन किया था?

  8. घायलों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा मिली या नहीं?

  9. यदि नहीं, तो उन्हें अस्पताल पहुंचाने में कितना समय लगा और उसमें बाधा क्या थी?      Bengaluru Stampede

 

मोदी सरकार के 11 साल पूरे, सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

राजा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा ,गाइड के बयान से खुली साजिश की परतें

Sonam Raghuvanshi 4
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:44 PM
bookmark
Sonam Raghuvanshi :  मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अब पूरी तरह सुलझ चुकी है। इस हत्याकांड की गुथी सुलझाने का पूरा  श्रेय एक स्थानीय टूरिस्ट गाइड को भी जाता है । जिसकी सतर्कता और सटीक जानकारी ने पुलिस को इस मामले के सूत्र जोड़ने में निर्णायक मदद दी। बता दें  कि मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी नवविवाहित दंपती राजा और सोनम रघुवंशी बीते 23 मई को हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे। उसी दिन से दोनों लापता हो गए थे। 2 जून को सोहरा के निकट वेइसाडोंग वॉटरफॉल के पास राजा का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था। उसके सिर पर गहरे घाव थे और घटनास्थल से खून से सना चाकू भी बरामद हुआ।

स्थानीय गाइड अल्बर्ट पी.डी. ने घटना से जुड़े अहम सुराग पुलिस को मुहैया कराए। उन्होंने पीटीआई से कहा, मुझे इस बात की तसल्ली है कि मेरी दी गई जानकारी ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद की। अब असली गुनहगार कानून की गिरफ्त में हैं और हमारी धरती की छवि को बदनाम करने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है।

गाइड ने बताई घटनाक्रम की अहम कड़ी

अल्बर्ट ने बताया कि 23 मई की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने नोंग्रियाट से मावलखियाट की ओर जाते समय चार पुरुषों और एक महिला को साथ देखा था। राजा समेत चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला थोड़ी पीछे थी। सभी हिंदी में बात कर रहे थे। अल्बर्ट के अनुसार, इन लोगों ने 22 मई को गाइड सेवा लेने से इनकार कर भा वानसाई नामक एक अन्य गाइड को चुना था, जिसने उन्हें ‘शिपारा होमस्टे’ तक पहुंचाया।

पत्नी सोनम और तीन  हत्यारे गिरफ्तार

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी। सोनम ने तीन युवकों—आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाह (21)—को अपने पति की हत्या के लिए इंदौर से मेघालय बुलवाया था। इन तीनों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर रातभर की छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोनम ने इससे पहले गाजीपुर के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजा के सिर पर दो बार किसी तेजधार हथियार से वार किया गया—एक घाव पीछे की ओर और दूसरा सामने। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सैम ने इस रिपोर्ट को हत्या में प्रयुक्त वस्तु के प्रमाण के रूप में पुष्टि की है।    Sonam Raghuvanshi

कपिल के मंच पर सिद्धू की वापसी, क्रिकेट सितारों संग गूंजी ठहाकों की गूंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।