BHARAT JODO YATRA: राहुल की छवि सुधारने को नहीं:उमर

Whatsapp image 2023 01 27 at 3.37.32 pm
BHARAT JODO YATRA
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:24 AM
bookmark
BHARAT JODO YATRA:  बनिहाल। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बनिहाल में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान, उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का मकसद राहुल गांधी की ‘छवि’ सुधारना नहीं, बल्कि देश के मौजूदा हालात को बदलना है।

BHARAT JODO YATRA

हालांकि, उमर ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के संबंध में कांग्रेस के रुख पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इसमें नहीं पड़ना चाहते। उमर ने कहा, हम किसी एक व्यक्ति की छवि के लिए नहीं, बल्कि देश की छवि के लिए इसमें हिस्सा ले रहे हैं। नेकां नेता ने दावा किया कि राहुल गांधी ने निजी उद्देश्यों के चलते यह यात्रा शुरू नहीं की, बल्कि उन्होंने देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कथित कोशिशों पर अपनी चिंताओं के मद्देनजर यह कदम उठाया। श्रीनगर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनिहाल पहुंचने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब उमर ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा का मकसद राहुल गांधी की छवि सुधारना नहीं, बल्कि देश के मौजूदा हालातों में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा, यह सरकार भले ही अरब देशों के साथ दोस्ती कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि इस सरकार में देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय का कोई प्रतिनिधि नहीं है। उमर ने कहा, आजादी के बाद यह संभवत: पहली बार है, जब सत्तारूढ़ दल से मुस्लिम समुदाय का कोई भी संसद सदस्य नहीं है। यह उनके रुख को दर्शाता है। साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी इस अभियान पर सवाल नहीं उठाए। नेकां नेता ने कहा, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। हमने न तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक (की सत्यता) पर सवाल उठाए हैं, न ही उठाएंगे। उमर ने कहा, हम अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए अदालत में मुकदमा लड़ेंगे। सरकार संबंधित याचिका पर सुनवाई से जिस तरह से पीछे भाग रही है, उससे पता चलता है कि हमारा मुकदमा काफी मजबूत है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे आठ साल हो चुके हैं। नेकां नेता ने कहा, आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। यह जम्मू-कश्मीर में दो चुनावों के बीच सबसे लंबा अंतराल है। घाटी में आतंकवाद के चरम पर होने के दौरान भी ऐसा नहीं हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चाहती है कि जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव के लिए गिड़गिड़ाएं। उमर ने कहा, हम भिखारी नहीं हैं और हम इसके लिए भीख नहीं मांगेंगे।

NEPAL-BHARAT:प्रचंड सरकार के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है भारत: राजदूत

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Rajsthan: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक गंभीर मामला, गृहमंत्री जांच करवाएं: गहलोत

31 11
Rajsthan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 12:39 AM
bookmark
Rajsthan News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई कथित चूक को गंभीर मामला बताते हुए शुक्रवार को मांग की कि केंद्रीय गृहमंत्री इसकी तत्काल जांच करवाएं।

Rajsthan News

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इसे गंभीर घटना बताते हुए इसकी निंदा की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया कि जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मामला है। जम्मू कश्मीर की सरकार व प्रशासन को इस बारे में पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। हम पहले इन्दिरा गांधी जी एवं राजीव गांधी जी को खो चुके हैं। उन्होंने आगे लिखा कि गृहमंत्री को तत्काल जांच करवानी चाहिए कि उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त श्री राहुल गांधी की सुरक्षा में किस स्तर पर व क्यों चूक हुई है? उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मुद्दे को लेकर सवाल खड़ा किया। डोटासरा ने ट्वीट किया कि कश्मीर घाटी में राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही किसके इशारे पर हुई है? केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा चूक और प्रशासन के अनुचित रवैये से राहुल जी को यात्रा रोकनी पड़ी।दिल्ली के बाद कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल जी की सुरक्षा में सेंध की साजिश किसकी है?' वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राहुल की सुरक्षा में चूक को बेहद गंभीर बताया और इसकी निंदा की। पायलट ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होना बेहद गंभीर व चिंताजनक है। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार इसे गंभीरता से ले और राहुल जी व यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न करे। यह यात्रा ऐतिहासिक है, देश जोड़ने के लिए है...इसमें इस तरह की घटनाएं निंदनीय है।

Pariksha Pe Charcha: टेक-फ्री जोन: बच्चों को गैजेट का गुलाम न बनने के लिए प्रधानमंत्री के सुझाव

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

BBC Documentry से अब DU में बवाल, छात्रों को हिरासत में लिया गया

30 12
BBC Documentry
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:30 AM
bookmark

BBC Documentry: नई दिल्ली। बीबीसी के 2002 के गुजरात दंगों पर बने विवादास्पद वृत्तचित्र (Documentry) के प्रदर्शन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में शुक्रवार को जमा हुए अनेक छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कुछ छात्र कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया।

BBC Documentry

वृत्तचित्र के प्रदर्शन को लेकर पिछले दिनों इसी तरह का हंगामा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुआ था।

छात्र संगठनों के वृत्तचित्र के प्रदर्शन के आह्वान के बाद विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

इससे पहले आज दिन में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोक्टर रजनी अब्बी ने कहा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्क्रीनिंग नहीं होने देगा और छात्र संगठनों ने इसके लिए अनुमति नहीं मांगी है।

कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई ने नॉर्थ कैंपस में शाम चार बजे वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की घोषणा की थी, वहीं भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन ने कहा कि वह विश्वविद्यालय के कला संकाय के बाहर शाम पांच बजे स्क्रीनिंग करेगा।

कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने आंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं को वृत्तचित्र के प्रदर्शन से रोका था। हालांकि छात्रों ने फोन और लैपटॉप पर वृत्तचित्र देखने की वैकल्पिक व्यवस्था की थी।

बहरहाल, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इलाके में अमन चैन बनाकर रखने के लिए जिले में सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों के परिसरों का दौरा कर रहे हैं।

वाम समर्थित एसएफआई ने आरोप लगाया कि वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग नहीं हो सकी क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिजली आपूर्ति रोक दी, लेकिन फिल्म के लिंक के साथ एक क्यूआर कोड छात्रों के साथ साझा किया गया ताकि वे अपने फोन, लैपटॉप आदि पर इसे देख सकें।

बीबीसी ने ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो भाग में एक नयी सीरीज तैयार की है। बीबीसी का दावा है कि यह सीरीज गुजरात में 2002 में हुए दंगों के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है। गुजरात दंगे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।

विदेश मंत्रालय ने दो भागों वाले इस वृत्तचित्र को ‘दुष्प्रचार का एक हिस्सा’ करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है।

सरकार ने बीबीसी के वृत्तचित्र ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ का लिंक साझा करने वाले कई यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को 21 जनवरी को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे।

Pariksha Pe Charcha: टेक-फ्री जोन: बच्चों को गैजेट का गुलाम न बनने के लिए प्रधानमंत्री के सुझाव

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच