बैग में बच्चे का शव रखकर घूमती रही CEO, पति की बेवफाई के बाद उठाया खौफनाक कदम

बैग में बच्चे का शव रखकर घूमती रही CEO, पति की बेवफाई के बाद उठाया खौफनाक कदम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jan 2024 06:32 PM
bookmark

Suchna Seth / Goa News : पति से तलाक के बाद एक स्टार्टअप आईटी कंपनी की सीईओ ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर सबकी रूह कांप जाए। महिला ने एक होटल में अपने 4 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में रखकर घूमती रही। आरोपी महिला अपने बेटे को अपने पति से नहीं मिलने देना चाहती थी।

Suchna Seth / Goa News

गोवा में एक हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। महिला बेटे की लाश को बैग में लेकर जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की शादी 2010 में हुई थी। 2019 में उसका बेटा पैदा हुआ था और 2020 में उसका अपने पति से विवाद हो गया। यह मामला कोर्ट में चला गया था, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

कोर्ट ने आदेश दिया था कि बच्चे के पिता अपने बच्चे से रविवार को मिल सकते हैं। इस बात से ही आरोपी महिला गुस्से में थी। क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले। इसलिए प्लान के तहत आरोपी महिला शनिवार को बेटे को साथ लेकर गोवा गई और होटल में हत्याकांड को अंजाम दे दिया। महिला का सोचना था कि उसका पति बेटे से ना मिल सके। इसलिए उसने बेटे को ही खत्म कर दिया।

सीसी टीवी फुटेज से खुली पोल

उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वलसन ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे खून के धब्बे की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें कथित तौर पर सूचना को अपने बेटे के बिना सर्विस अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया। सेठ ने छह जनवरी की देर शाम को अपने चार साल के बेटे के साथ चेक-इन किया था, लेकिन सोमवार की सुबह जब उसने चेक-आउट किया तो वह गायब था।

इंस्पेक्टर नाइक ने कहा कि उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और उसे महिला को फोन देने के लिए कहा। अपने बेटे के बारे में पूछे जाने पर, सूचना ने दावा किया कि उसने उसे फतोर्दा में एक दोस्त के घर पर छोड़ दिया था। मित्र का पता बताने के लिए कहा गया तो उसने फर्जी जानकारी दे दी। इसके बाद नाइक ने टैक्सी ड्राइवर को दोबारा फोन किया, इस बार उससे कोंकणी में बात की और यात्री को कुछ भी संदेह हुए बिना पास के पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। तब तक टैक्सी चित्रदुर्ग जिले में प्रवेश कर चुकी थी। बाद में जब जांच की गई तो बैग में बच्चे का शव मिला।

प्रेमी से शादी करने के लिए नोएडा पहुंची तीन बच्चों की मां, मोबाइल बंद करके भागा युवक

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Meat Business Will Closed, यूपी के इस जिले में प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगी दुकानें

13 2
Ram Mandir Ayodhya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:30 AM
bookmark
Meat Business Will Closed: इस समय देशभर में राममय माहौल बना हुआ है। चारों ओर लोग भगवान राम के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। हर कोई बड़ी बेसब्री से 22 जनवरी की प्रतीक्षा कर रहा है। इस दिन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में यूपी की राजधानी लखनऊ के मीट कारोबार से जुड़े लोगों ने 22 जनवरी को अपना व्यापार बंद रखने का निर्णय किया है।

लखनऊ में प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें, Meat Business Will Closed

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए लखनऊ मीट कारोबारियों ने इस दिन अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। मीट कारोबारियों ने इस संबंध में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाक़ात कर, उनको एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें अपने इस फैसले की जानकारी दी गई। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने फैसला किया है कि '22 जनवरी को मीट व्यवसाय को बंद रखा जाएगा।' इस संबंध में सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर उन्हें इस बारे में एक पत्र भी सौंपा।

Meat Business Will Closed: संगठन के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने दी ये जानकारी

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि "हम सभी लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड लखनऊ के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।"

देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी लिया जा चुका है इसी तरह का निर्णय

लखनऊ से पहले देश के कई अन्य क्षेत्रो के लोग भी इसी तरह का निर्णय ले चुके हैं। कई जगह सरकारों ने भी 22 जनवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय किया है। जिनमें जयपुर, छत्तीसगढ़ आदि कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा इस दिन देशभर में विशेष पूजा-अर्चना भी की जाएगी। शाम के शमय दीप और लाइटें जलाकर दूसरी दीपावली भी मनाई जाएगी। इस दिन देशभर में कई प्रकार के विशेष आयोजन भी किए जाएंगे।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

साइको शायर की कविता "राम" ने मचा दिया है तूफान, नहीं सुनी तो अब सुन लो

साइको शायर की कविता "राम" ने मचा दिया है तूफान, नहीं सुनी तो अब सुन लो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2024 08:45 PM
bookmark

Psycho Shayar : सैकड़ों सालों के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर बन गया है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा तो 22 जनवरी 2024 को होगी, किन्तु राम की प्रतिष्ठा तो युगों-युगों से स्थापित है। ऐसे में भगवान श्रीराम के ऊपर लिखी गई साइको शायर के नाम से मशहूर एक कविता ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। इससे पहले कि हम इस कविता तथा कवि के विषय में आपको बताएं नीचे दिए गए यू-ट्यूब के लिंक को खोलकर उस कविता को आप भी सुन लो...

Psycho Shayar

कौन है साइको शायर

अब बात करते हैं तूफान मचाने वाली इस कविता तथा कविता के बारे में। यह पूरी कविता नीचे पढ़ लीजिए। भगवान श्री राम के लिए कही गई यह कविता वायरल हो रही है। इस कविता को लिखा और सुनाया है साइको शायर ने। साइको शायर का असली नाम अभिजीत बालकृष्ण मुंडे है। महाराष्ट्र के मराठवाड़े इलाके के अंबाजोगी गांव के रहने वाले अभिजीत बचपन से ही कला के प्रति आकर्षित थे। अभिजीत ने सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इस दौरान वें कविता लिखने लगे।

जैसा कि आजकल अधिकतर देखने को मिलता है कि कोई कॉमेडी कर रहा है तो वह शायरी भी कर रहा है। वैसे ही अभिजीत बालकृष्ण मुंडे मराठी में स्टैंड अप कॉमेडी भी करते हैं और कविताएं भी लिख रहे हैं। अपनी कविताओं के कारण उनको साइको शायर उपनाम मिला है।

कविता ‘‘राम’’

अब उस कविता के बारे में भी जानते हैं। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अभिजीत इस कविता को शुरू करने से पहले कहते हैं, राम लिखते ही पढ़ते ही सुनते ही देखते ही देखते ही मन में जो पहले विचार आता है उसे बांधकर रख लीजिए पूछूंगा। इसके बाद वह गिनती गिनना शुरू कर देता है। वह 1 से 9 तक गिनते-गिनते रुक जाते हैं। इसके बाद शुरू होती है कविता। कविता इस प्रकार है-

‘‘राम’’ हाथ काट कर रख दूंगा ये नाम समझ आ जाए तो कितनी दिक्कत होगी पता है राम समझ आ जाए तो

राम राम तो कह लोगे पर राम सा दुख भी सहना होगा पहली चुनौती ये होगी कि मर्यादा में रहना होगा

और मर्यादा में रहना मतलब कुछ खास नहीं कर जाना है.. बस.. बस त्याग को गले लगाना है और अहंकार जलाना है

अब अपने रामलला के खातिर इतना ना कर पाओगे अरे शबरी का झूठा खाओगे तो पुरुषोत्तम कहलाओगे

काम क्रोध के भीतर रहकर तुमको शीतल बनाना होगा बुद्ध भी जिसकी छांव में बैठे वैसा पीपल बनाना होगा बनना होगा ये सब कुछ और वो भी शून्य में रहकर प्यारे तब ही तुमको पता चलेगा.. थे कितने अद्भुत राम हमारे

सोच रहे हो कौन हूं मै,? चलो.. बता ही देता हूं तुमने ही तो नाम दिया था मैं.. पागल कहलाता हूं नया नया हूं यहां पे तो ना पहले किसी को देखा है वैसे तो हूं त्रेता से.. मुझे किसने कलयुग भेजा है

भई बात वहां तक फैल गई है की यहां कुछ तो मंगल होने को है कि भरत से भारत हुए राज में सुना है राम जी आने को हैं

बड़े भाग्यशाली हो तुम सब नहीं, वहां पे सब यहीं कहते है के हम तो रामराज में रहते थे.. पर इन सब में राम रहते है

यानी.. तुम सब में राम का अंश छुपा है.? नहीं मतलब वो.. तुम में आते है रहने

सच है या फिर गलत खबर गर सच ही है तो क्या कहने

तो सब को राम पता ही होगा घर के बड़ों ने बताया होगा..

तो बताओ.. बताओ फिर कि क्या है राम बताओ फिर कि क्या है राम.. बताओ

अरे पता है तुमको क्या है राम.. या बस हाथ धनुष तर्कश में बाण.. या बन में जिन्होंने किया गुजारा या फिर कैसे रावण मारा लक्ष्मण जिनको कहते भैया जिनकी पत्नी सीता मैया फिर ये तो हो गई वो ही कहानी एक था राजा एक थी रानी क्या सच में तुमको राम पता है या वो भी आकर हम बताएं?

बड़े दिनों से हूं यहां पर.. सबकुछ देख रहा हूं कब से प्रभु से मिलने आया था मै.. उन्हें छोड़ कर मिला हूं सब से एक बात कहूं गर बुरा ना मानो नहीं तुम तुरंत ही क्रोधित हो जाते हो पूरी बात तो सुनते भी नहीं.. सीधे घर पर आ जाते हो

ये तुम लोगों के.. नाम जपो में.. पहले सा आराम नहीं

ये तुम लोगों के.. नाम जपो में..पहले सा आराम नहीं इस जबरदस्ती के जय श्री राम में सब कुछ है.. बस राम नहीं !

ये राजनीति का दाया बायां जितना मर्ज़ी खेलो तुम ( दाया बायां.. अरे दाया बायां..? ये तुम्हारी वर्तमान प्रादेशिक भाषा में क्या कहते है उसे..? हां.. वो.. लेफ्ट एंड राइट)

ये राजनीति का दाया बायां जितना मर्जी खेलो तुम चेतावनी को लेकिन मेरी अपने जहन में डालो तुम निजी स्वार्थ के खातिर गर कोई राम नाम को गाता हो तो खबरदार गर जुर्रत की.. और मेरे राम को बांटा तो

भारत भू का कवि हूं मैं.. तभी निडर हो कहता हूं राम है मेरी हर रचना में मै बजरंग में रहता हूं भारत की नीव है कविताएं और सत्य हमारी बातों में तभी कलम हमारी तीखी और.. साहित्य.. हमारे हाथों में!

तो सोच समझ कर राम कहो तुम ये बस आतिश का नारा नहीं जब तक राम हृदय में नहीं.. तुम ने राम पुकारा नहीं

राम- कृष्ण की प्रतिभा पर पहले भी खड़े सवाल हुए ये लंका और ये कुरुक्षेत्र.. यूं ही नहीं थे लाल हुए

अरे प्रसन्न हंसना भी है और पल पल रोना भी है राम सब कुछ पाना भी है और सब पा कर खोना भी है राम ब्रम्हा जी के कुल से होकर जो जंगल में सोए हो जो अपनी जीत का हर्ष छोड़ रावण की मौत पे रोए हो शिव जी जिनकी सेवा खातिर मारूत रूप में आ जाए शेषनाग खुद लक्ष्मण बनकर जिनके रक्षक हो जाए और तुम लोभ क्रोध अहंकार छल कपट सीने से लगा कर सो जाओगे? तो कैसे भक्त बनोगे उनके? कैसे राम समझ पाओगे? अघोर क्या है पता नहीं और शिव जी का वरदान चाहिए ब्रम्हचर्य का इल्म नहीं.. इन्हे भक्त स्वरूप हनुमान चाहिए भगवा क्या है क्या ही पता लहराना सब को होता है पर भगवा क्या है वो जाने जो भगवा ओढ़ के सोता है

राम से मिलना.. राम से मिलना.. राम से मिलना है ना तुमको..? निश्चित मंदिर जाना होगा! पर उस से पहले भीतर जा संग अपने राम को लाना होगा

जय सिया राम और हां.. अवधपुरी का उत्सव है कोई कसर नहीं.. सब खूब मनाना मेरे प्रभु है आने वाले रथ को उनके खूब सजाना

वो.. द्वापर में कोई राह तके है मुझे उनको लेने जाना है चलिए तो फिर मिलते है, हमें भी अयोध्या आना है.

आपका नाम बनाता है सारे बिगड़े काम, जानिए कैसे ?

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।