Visakhapatnam : विशाखापत्तनम राज्य की नई राजधानी होगी: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

Download 16 3
Visakhapatnam: Visakhapatnam will be the new capital of the state: Chief Minister of Andhra Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:22 AM
bookmark
Visakhapatnam : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य की राजधानी को विशाखापत्तनम स्थानांतरित किया जाएगा। मार्च में विशाखापत्तनम में होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारी संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि वह आने वाले महीनों में बंदरगाह शहर में अपना कार्यालय स्थानांतरित करेंगे।

Visakhapatnam :

  उन्होंने कहा, ‘‘ यहां मैं आपको विशाखापत्तनम में आमंत्रित कर रहा हूं, जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है। मैं खुद भी आने वाले महीनों में विशाखापत्तनम से कामकाज करूंगा।’’ आंध्र प्रदेश की राजधानी अभी अमरावती है। जगन मोहन रेड्डी सरकार ने पिछले साल नवंबर में, विवादास्पद आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण और सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास अधिनियम, 2020 को निरस्त कर दिया था। उनका मकसद राज्य के लिए तीन राजधानियां स्थापित करना है।राज्य सरकार ने विशाखापत्तनम (कार्यकारी राजधानी), अमरावती (विधायी राजधानी) और कुरनूल (न्यायिक राजधानी) को तीन राजधानियां बनाने का प्रस्ताव दिया है। रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार तीन और चार मार्च को विशाखापत्तनम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है।उन्होंने उद्योग जगत के लोगों से बैठक में हिस्सा लेने और राज्य में निवेश करने का अनुरोध भी किया।
अगली खबर पढ़ें

Parliament News : राष्ट्रपति के अभिभाषण में संसद के नये भवन के साथ अयोध्या धाम निर्माण की चर्चा

Murmu
Discussion of construction of Ayodhya Dham with the new building of Parliament in the President's address
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 07:46 PM
bookmark
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की बैठक में अपने पहले अभिभाषण में नये संसद भवन, केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल लोक के निर्माण के साथ साथ अयोध्या धाम के निर्माण का भी उल्लेख किया। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सहित अयोध्या धाम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

Parliament News

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा कि हमारी विरासत हमें जड़ों से जोड़ती है। हमारा विकास हमें आसमान को छूने का हौसला देता है। इसलिए मेरी सरकार ने विरासत को मजबूती देने और विकास को प्राथमिकता देने की राह चुनी है। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ देश में अयोध्या धाम का निर्माण हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ आधुनिक संसद भवन भी बन रहा है। गौरतलब है कि राजधानी में जहां नये संसद भवन का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह यह घोषणा कर चुके हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जनवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा।

Noida News: NEA चुनाव को लेकर चल रही रस्साकशी पर लगा विराम

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि हमने केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल महालोक का निर्माण किया, वहीं हर जिले में हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज भी बनवा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार देश में तीर्थों और ऐतिहासिक धरोहरों का विकास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत दुनिया की बड़ी अंतरिक्ष ताकत बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने पहला निजी सैटेलाइट भी प्रक्षेपित किया है।

Parliament News

उन्होंने कहा कि एक तरफ हम आदि शंकराचार्य, भगवान बसवेश्वर, तिरुवल्लुवर, गुरु नानक देव जैसे संतों के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज भारत हाईटेक नॉलेज का केंद्र भी बनता जा रहा है।

Shamli News : छह साल के बेटे ने मां को दिलाई उम्रकैद की सजा

राष्ट्रपति ने कहा कि एक तरफ काशी-तमिल संगम के जरिए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत किया जा रहा है, वहीं ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ जैसी आधुनिक व्यवस्था भी बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया और 5जी प्रौद्योगिकी में भारत के सामर्थ्य का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। आज भारत जहां योग और आयुर्वेद जैसी अपनी पुरातन विधाओं को पूरी दुनिया तक पहुंचा रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह ‘विश्व की फार्मेसी’ की नई पहचान भी सशक्त कर रहा है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News : महाराष्ट्र: ठाणे में पांच वर्षीय छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

Download 14 3
Maharashtra News : Maharashtra: Case registered against teacher for beating up five-year-old student in Thane
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 07:41 PM
bookmark
Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 40 वर्षीय शिक्षक के खिलाफ पांच साल के बच्चे को मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महात्मा फुले चौक थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण इलाके के एक निजी स्कूल में सोमवार को यह घटना हुई और बच्चे को चोटें आई हैं। बच्चे को कथित तौर पर डंडे से मारा गया और शिक्षक ने उसे थप्पड़ भी मारे।

Maharashtra News :

  अधिकारी के मुताबिक, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने बच्चे को किस वजह से पीटा। अधिकारी ने बताया कि छात्र ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड विधान और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल व संरक्षण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।