यूट्यूबर का 'हॉन्टेड एयरपोर्ट' दावा पड़ा भारी, गोवा पुलिस ने दिल्ली से उठाया!

यूट्यूबर का 'हॉन्टेड एयरपोर्ट' दावा पड़ा भारी, गोवा पुलिस ने दिल्ली से उठाया!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Sep 2025 12:06 PM
bookmark
गोवा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मोपा एयरपोर्ट) को लेकर एक अजीबोगरीब दावा करने वाले दिल्ली बेस्ड यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अक्षय ने हाल ही में अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि गोवा का नया एयरपोर्ट हॉन्टेड है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते विवाद खड़ा हो गया।

पुलिस ने दर्ज की FIR और की कार्रवाई

दो दिन पहले ही गोवा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने अक्षय वशिष्ट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 353(2) (सार्वजनिक शरारत से संबंधित बयान) और धारा 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें मोपा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल, एक लैपटॉप और एक कैमरा भी बरामद किया है।

पुलिस का बयान और वीडियो पर आपत्ति

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल गु्प्ता ने बताया कि यूट्यूबर द्वारा अपलोड किया गया वीडियो पूरी तरह से गलत, भ्रामक और आधारहीन था। वीडियो में एयरपोर्ट को हॉन्टेड बताकर अंधविश्वास और डर फैलाने की कोशिश की गई, जो जनता में भय और भ्रम पैदा करने वाला था।

सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट?

पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर ने यह वीडियो जानबूझकर अपने चैनल को प्रमोट करने और व्यूज बढ़ाने के लिए बनाया। लेकिन झूठी और अंधविश्वासी बातें फैलाना कानूनन अपराध है। इस वजह से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

मामला क्यों खास है?

मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे 2023 में शुरू किया गया था, गोवा का दूसरा बड़ा एयरपोर्ट है। ऐसे में इस तरह के वीडियो से एयरपोर्ट की छवि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। यही वजह रही कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया। आर्यन खान का धमाकेदार डेब्यू: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर जुटा आधा बॉलीवुड
अगली खबर पढ़ें

गरबा लुक चाहिए जबरदस्त? ये 5 फैशन आइडिया देंगे आपको ट्रेंडी ट्विस्ट

गरबा लुक चाहिए जबरदस्त? ये 5 फैशन आइडिया देंगे आपको ट्रेंडी ट्विस्ट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Sep 2025 11:20 AM
bookmark
नवरात्रि 2025 बस दस्तक देने ही वाली है, और हर तरफ गरबा का खुमार चढ़ने लगा है। चाहे बात हो डांडिया की हो या रंग-बिरंगे ट्रेडिशनल कपड़ों की गरबा नाइट्स में हर कोई स्टाइलिश और सबसे हटकर दिखना चाहता है। अगर आप भी इस नवरात्रि गरबा नाइट में जा रही हैं तो ये 5 स्टाइलिंग टिप्स आपको पार्टी की स्टार बना देंगे। Navratri 2025

पारंपरिक लेकिन स्टाइलिश आउटफिट चुनें

गरबा नाइट की रौनक ट्रेडिशनल लुक में ही सबसे ज्यादा खिलती है। महिलाएं घाघरा-चोली, चुनरी वर्क लहंगा या मिरर वर्क वाले आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। वहीं पुरुष केडीयू-धोती कुर्ता या मल्टीकलर कुर्ता-पायजामा पहन सकते हैं। ध्यान रहे कि कपड़े हल्के और आरामदायक हों ताकि डांस करते वक्त कोई परेशानी न हो।

कलर कॉम्बिनेशन हो नवरात्रि स्पेशल

नवरात्रि के हर दिन का एक खास रंग होता है। उसी के अनुसार ड्रेस पहनकर आप भीड़ में सबसे अलग नज़र आ सकती हैं। लाल, पीला, हरा, नीला, नारंगी और गुलाबी जैसे वाइब्रेंट रंग न सिर्फ दिखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि त्योहार की पॉजिटिव एनर्जी को भी रिफ्लेक्ट करते हैं।

ज्वेलरी में हो ट्रेडिशनल टच

भारी गोल्ड ज्वेलरी की बजाय इस बार ट्राय करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी। सिल्वर टोन के झुमके, चोकर नेकलेस, नोज पिन, माथा पट्टी और चूड़ियां न सिर्फ ट्रेंडी लगती हैं बल्कि पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच भी देती हैं। पुरुष भी ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट या नेकलैस से अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं।

फुटवियर हो स्टाइलिश और कंफर्टेबल

गरबा नाइट मतलब घंटों डांस और मस्ती! ऐसे में हाई हील्स या अनकंफर्टेबल फुटवियर आपको परेशान कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप जूतियां, पंजाबी मोजड़ी या कोल्हापुरी चप्पलें पहनें जो न सिर्फ ट्रेडिशनल आउटफिट से मेल खाएंगी बल्कि डांस के लिए भी परफेक्ट रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Better Sleep के लिए करें Bedtime Yoga, 15 मिनट के ये योगासन बनेंगे रामबाण

मेकअप और हेयरस्टाइल से पूरा करें लुक

मेकअप को रखें फेस्टिव ना बहुत ज्यादा ना बहुत कम। शिमरी आईशैडो, ब्राइट लिपस्टिक और विंग्ड लाइनर से मिल सकता है परफेक्ट लुक। हेयरस्टाइल में ब्रेडेड स्टाइल, गजरा वाला जुड़ा या फ्लोरल हेयर एक्सेसरी ट्राय करें। बालों में रंग-बिरंगे क्लिप्स या बिंदी के साथ सिंपल हेयरडू भी शानदार लगेगा। बस इन आसान और ट्रेंडी टिप्स को फॉलो करें और बन जाएं गरबा नाइट की सबसे ग्लैमरस क्वीन। Navratri 2025
अगली खबर पढ़ें

वोट चोरी का सच आएगा सामने? राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम से हलचल तेज

वोट चोरी का सच आएगा सामने? राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम से हलचल तेज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:51 PM
bookmark

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के चेहरे राहुल गांधी इन दिनों "वोट चोरी" को लेकर सियासी अखाड़े में सबसे तेज तर्रार खिलाड़ी की तरह नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग और बीजेपी पर सीधी चोट करने वाले राहुल ने हाल ही में जिस ‘हाइड्रोजन बम’ की धमकी दी थी, अब उस पर से गुरुवार को परदा उठने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस दस्तावेज़ों और आंकड़ों के साथ सामने आ सकते हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पहले ही इस प्रेस वार्ता की पुष्टि कर चुके हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिक गई हैं कि राहुल का यह कथित ‘हाइड्रोजन बम’ हरियाणा की चुनावी गड़बड़ियों को उजागर करेगा या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी से जुड़े किसी चौंकाने वाले राज को बेनकाब करेगा।   Rahul Gandhi

वोट चोरी पर राहुल गांधी का हमला

राहुल गांधी पहले भी कई बार चुनाव आयोग और बीजेपी पर मिलीभगत का संगीन आरोप लगा चुके हैं। अगस्त में दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक की वोटर लिस्ट सामने रखकर दावा किया कि लाखों फर्जी नाम जोड़े गए हैं। यहां तक कि कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर उन्होंने एक लाख से अधिक नकली वोट दर्ज होने का आरोप ठोक दिया। इसके बाद सितंबर में पटना में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर राहुल ने बयानबाज़ी को और तीखा करते हुए कहा—"एटम बम तो छोटा है, असली धमाका हाइड्रोजन बम करेगा। जब यह फूटेगा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के सामने नज़र उठाकर भी नहीं खड़े हो पाएंगे।" इस बयान ने सियासी हलचल मचा दी और अब सबकी नज़रें इसी ‘हाइड्रोजन बम’ पर टिक गई हैं कि इसमें आखिर कौन सा विस्फोटक सच छिपा है।  Rahul Gandhi

हरियाणा और वाराणसी पर नजर

राहुल गांधी की टीम फिलहाल देशभर की 48 संवेदनशील सीटों की गहन जांच में जुटी है। इनमें हरियाणा की कई अहम सीटें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ वाराणसी भी शामिल है। हरियाणा में कांग्रेस का आरोप है कि मामूली अंतर से हुई हार के पीछे सुनियोजित वोट चोरी की साज़िश थी। वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का दावा और भी विस्फोटक है—उनके मुताबिक वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी सातवें राउंड तक आगे चल रहे थे, लेकिन अचानक आंकड़े पलट गए और प्रधानमंत्री मोदी की जीत सुनिश्चित कर दी गई। अब सवाल यह है कि राहुल गांधी की टीम इन सीटों से जुड़े कौन से आंकड़े और दस्तावेज़ सामने रखेगी, जो सियासी हलचल को और तेज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: हैंडशेक विवाद के बाद एशिया कप में फिर होगा महामुकाबला, तारीख पक्की

बिहार चुनाव से पहले बढ़ेगी गर्मी?

सियासी हलकों में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी अपने कथित ‘हाइड्रोजन बम’ का धमाका बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कर सकते हैं। तेजस्वी यादव के साथ मिलकर उन्होंने बिहार की सड़कों पर "वोटर अधिकार यात्रा" निकालकर चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया था। अब माना जा रहा है कि राहुल इस विस्फोटक मुद्दे को चुनावी रणभूमि में कांग्रेस का सबसे बड़ा हथियार बनाने की तैयारी में हैं, ताकि विपक्ष की एकजुटता को धार मिले और बिहार के मैदान में सत्ता समीकरण बदलने का मौका पैदा हो सके।  Rahul Gandhi

असल ‘विस्फोट’ क्या होगा?

सबसे बड़ा सवाल अब यही है कि राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ में आखिर छिपा क्या है? क्या यह सिर्फ सियासी शोर है या सचमुच ऐसे विस्फोटक दस्तावेज़ और आंकड़े हैं जो वोट चोरी की परतें खोल देंगे? गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस रहस्य से पर्दा उठाएगी। लेकिन इतना तो साफ है कि राहुल गांधी ने अपने बयानों से सत्ता और चुनाव आयोग—दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया है और इसके साथ ही देश की राजनीति का तापमान अभी से उबाल पर पहुंच चुका है।    Rahul Gandhi