Political News : संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति की अनुपस्थिति ‘गणतंत्र के लोकाचार के अवमूल्यन’ के समान : सिब्बल

17 22
President's absence at the inauguration of Parliament House amounts to 'devaluing the ethos of the republic': Sibal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:13 PM
bookmark
नई दिल्ली। संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की अनुपस्थिति ‘हमारे गणतंत्र के लोकाचार के अवमूल्यन’ के बराबर होगी।

Political News

Gori Nagori: बिग बॉस फेम डांसर गोरी नागौरी पर हुआ जानलेवा हमला, मुस्लिम युवकों का नाम आया सामने

संसद हमारे गणतंत्र का प्रतीक है और राष्ट्रपति गणतंत्री की प्रमुख हैं कपिल सिब्बल की यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को तब आयी है, जब एक दिन पहले करीब 20 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी द्वारा संसद के नए भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के फैसले की घोषणा की। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि संसद के नए भवन का उद्घाटन। संसद हमारे गणतंत्र का प्रतीक है। राष्ट्रपति गणतंत्र के प्रमुख हैं। इस रस्मी कार्यक्रम में राष्ट्रपति की अनुपस्थिति हमारे गणतंत्र के लोकाचार के अवमूल्यन के बराबर है। क्या सरकार को इसकी परवाह है? संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी। समाजवादी पार्टी के सहयोग से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा में निर्वाचित हुए थे। विपक्ष की 19 दलों ने की बहिष्कार की घोषणा कांग्रेस, वाम दल, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत 19 विपक्षी दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की और आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा सरकार के तहत संसद से लोकतंत्र की आत्मा को ही निकाल दिया गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी पार्टी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी।

Noida News : न्यू नोएडा के लिए लागू होगी नयी अधिग्रहण नीति !

Political News

विपक्ष ने संवैधानिक मूल्यों का घोर अपमान किया है विपक्षी दलों द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उनकी निंदा की और उसके इस कदम को भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार और संवैधानिक मूल्यों का घोर अपमान करार दिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Tamil Nadu News : अमूल को दूध खरीदने से रोके केंद्र सरकार : स्टालिन

16 22
Central government should stop Amul from buying milk: Stalin
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:08 AM
bookmark
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह गुजरात आधारित डेयरी कंपनी अमूल को तत्काल प्रभाव से तमिलनाडु में दूध की खरीद बंद करने का निर्देश दें।

Tamil Nadu News

Noida News : न्यू नोएडा के लिए लागू होगी नयी अधिग्रहण नीति !

अमूल ने कई जिलों में दूध खरीदने की योजना बनाई है स्टालिन ने बृहस्पतिवार को शाह को लिखे पत्र में तमिलनाडु ‘मिल्क शेड’ क्षेत्र में कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (अमूल) द्वारा दूध की खरीद किए जाने से उत्पन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि हाल में राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि अमूल ने कृष्णागिरि जिले में चिलिंग सेंटर और प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए अपने बहु-राज्य सहकारी लाइसेंस का उपयोग किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही अमूल ने तमिलनाडु में कृष्णागिरि, धर्मपुरी, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपथुर, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में तथा आसपास स्थित एफपीओ व एसएचजी के माध्यम से दूध खरीदने की योजना बनाई है।

Tamil Nadu News

Noida News : इंडिया बुल्स के शेयर मैनेजर को अकेला छोड़कर बीवी चली गई स्वीडन, पीछे हुआ ये हाल

दूसरे क्षेत्र में हस्तक्षेप श्वेत क्रांति की भावना के खिलाफ स्टालिन ने लिखा कि भारत में यह एक नियम रहा है कि सहकारी समितियों को एक-दूसरे के ‘मिल्क-शेड’ क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना फलने-फूलने दिया जाए। इस तरह एक-दूसरे की खरीद में हस्तक्षेप श्वेत क्रांति की भावना के खिलाफ है। दूध की मौजूदा कमी के परिदृश्य को देखते हुए इसके कारण उपभोक्ताओं के लिए समस्याएं बढ़ेंगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : जुलाई के पहले हफ्ते में होगी गौतमबुद्धनगर समेत 40 जनपदों के अध्यक्षों की ताजपोशी !

09 17
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 May 2023 06:25 PM
bookmark

Noida News (चेतना मंच)। पिछले 3-4 माह से भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष पद के लिए इंतजार कर रहे दावेदारों का सपना जुलाई माह में पूरा होने की उम्मीद है। भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी सूत्रों की मानें तो जुलाई के प्रथम सप्ताह में गौतमबुद्धनगर समेत करीब 40 जिला व महानगर अध्यक्षों के पदों में बदलाव होना तय माना जा रहा है।

Noida News

भाजपा के सुविज्ञ सूत्रों की मानें तो 30 मई से 30 जून तक पार्टी का महा जनसंपर्क अभियान चलेगा। इसके बाद जिला व महानगर अध्यक्षों में फेरबदल होगा। इसी के बाद भाजपा की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन होगा। जिले में भाजपा अध्यक्ष का बदला जाना तय है।

वहीं नोएडा महानगर में मौजूदा अध्यक्ष मनोज गुप्ता की पुन: ताजपोशी की चर्चा चल रही है। भाजपा के कुछ बड़े पदाधिकारियों का मानना है कि महानगर अध्यक्ष को क्षेत्रीय समिति में सम्मानजनक पद भी दिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो महानगर अध्यक्ष पद पर किसी अन्य दावेदार की ताजपोशी हो सकती है।

कार्यकर्ताओं की मानें तो महानगर अध्यक्ष पद की दौड़ में करतार चौहान, राकेश शर्मा, उमेश त्यागी, युद्धवीर चौहान, महेश चौहान, गणेश जाटव आदि के नामों की चर्चा है। इसके अलावा कई अन्य दावेदार भी अंदरखाने इस पद के लिए अभी से अपने आकाओं की परिक्रमा कर रहे हैं। इसमें कौन बाजी मारेगा, इसका खुलासा जुलाई के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है।

Noida News: ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए ख़ुशख़बरी आसानी से पहुँच जाएँगे गुरुग्राम

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।