Friday, 17 May 2024

Noida News: ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए ख़ुशख़बरी आसानी से पहुँच जाएँगे गुरुग्राम

Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक जाने वाले ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए एक बेहद ही…

Noida News: ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए ख़ुशख़बरी आसानी से पहुँच जाएँगे गुरुग्राम

Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक जाने वाले ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए एक बेहद ही राहत प्रदान करने वाली खुशखबरी हैं। ग्रेटर नोएडा वासियों को गुरुग्राम जाने के लिए अब किसी भी तरह के जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए यूपी सरकार नहीं, बल्कि हरियाणा सरकार कदम उठा रही है।

Noida News

हरियाणा सरकार के अनुसार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर संचालित खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर लगने वाला जाम जल्द ही दूर हो जाएगा। इस मार्ग पर गुजने वाले ट्रेफिक को पचगांव के नजदीक या द्वारका एक्सप्रेस-वे पर शिफ्ट किया जाएगा। टोल प्लाजा का स्ट्रक्चर हटाकर वहां पर कैमरे इस तरह लगाए जाएंगे कि वाहनों के निकलते ही टोल की वसूली हो जाए। हरियाणा के सीएम ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा को हटाने के लिए एक बार फिर से नई डेडलाइन तय कर दी है।

पीक आवर में रहती है जाम की स्थिति

आपको बता दें लंबे समय से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर संचालित खेड़कीदौला टोल प्लाजा को हटाने की मांग चल रही है। इसके पीछे मुख्य कारण जाम लगना है। पीक आवर के दौरान यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक टोल प्लाजा के दोनों तरफ जाम जैसी स्थिति रहती है। कई बार पीक आवर के बाद भी जाम जैसी स्थिति रहती है। इससे आइएमटी मानेसर औद्योगिक क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के दौरान कहा था कि एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जाएगा जिससे वाहनों को कहीं एक्सप्रेस-वे पर रुकना नहीं पड़ेगा । जितनी दूरी तय करेंगे उतनी दूरी के हिसाब से पैसे खाते से कट जाएंगे। इसी बात को कमोवेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी रविवार को मीडिया के सामने दोहराया। इससे साफ है कि जल्द ही जाम के झाम से निजात मिलेगी।

प्रतिदिन गुजरते हैं 80 से 85 हजार वाहन

आपको बता दें कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा से होकर प्रतिदिन औसतन 80 से 85 हजार वाहन निकलते हैं ।यही नहीं, एक लाख से अधिक वैसे वाहन निकलते हैं जो टोल टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं । इसे देखते हुए कम से कम 40 लेनी होनी चाहिए जबकि केवल 25 लेन ही हैं। यही कारण है कि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का दबाव 24 घंटे बना रहता है। Noida News

Noida News : अस्पताल से चोरी हुए बच्चे का नहीं मिल रहा है सुराग, जच्चा माँ का रो रोकर बुरा हाल

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post