Noida News : अमेरिका की 20 यूनिवर्सिटी के सदस्यों ने किया एमिटी का दौरा

Noida News :
सैन जोस के यूएस कमर्शियल सर्विस की ग्लोबल एजुकेशन टीम लीडर सुश्री गेब्रिएला ज़ेलया ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो में भारत और अमेरिका ने अच्छे द्विपक्षीय संबंध साझा किए है और आज भारत अमेरिका का सबसे बड़ा निर्यात और व्यापारिक भागीदार है। इस यात्रा और समझौाता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के माध्यम से अमेरिकी विश्वविद्यालय और एमिटी एक पारस्पिरिक रूप से लाभकारी रणनीतिक साझेदारी की शुरूआत करेगें जिसमें शैक्षणिक, अनुसंधान, तकनीकी, वैज्ञानिक, उद्योग सहयोग जैसे सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। अतिथियों का स्वागत करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान (Dr. Aseem Chauhan, Chancellor of Amity University Haryana) ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की विविधता और परिमाण इस तक्ष्य को उजागर करता है कि एमिटी और अमेरिकी विश्वविद्यालय एक साथ बड़ा प्रभाव पैदा कर सकते है और विश्व में परिवर्तन ला सकते है। एमिटी और अमेरिकी विश्वविद्यालय अनुसंधान, नवाचार, तकनीकी विकास और परिणाम आधारित शिक्षा का तालमेल बनाते है इसलिए यह सहयोग संस्थानों और दोनों देशों के लिए अत्यधिक मूल्यवान होगा। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डा श्रीमती बलविंदर शुक्ला, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के सीईओ डॉ नितिन बत्रा, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान और एमिटी कैपटल वेंचर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल चौहान भी उपस्थित रहे।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
सैन जोस के यूएस कमर्शियल सर्विस की ग्लोबल एजुकेशन टीम लीडर सुश्री गेब्रिएला ज़ेलया ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो में भारत और अमेरिका ने अच्छे द्विपक्षीय संबंध साझा किए है और आज भारत अमेरिका का सबसे बड़ा निर्यात और व्यापारिक भागीदार है। इस यात्रा और समझौाता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के माध्यम से अमेरिकी विश्वविद्यालय और एमिटी एक पारस्पिरिक रूप से लाभकारी रणनीतिक साझेदारी की शुरूआत करेगें जिसमें शैक्षणिक, अनुसंधान, तकनीकी, वैज्ञानिक, उद्योग सहयोग जैसे सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। अतिथियों का स्वागत करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान (Dr. Aseem Chauhan, Chancellor of Amity University Haryana) ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की विविधता और परिमाण इस तक्ष्य को उजागर करता है कि एमिटी और अमेरिकी विश्वविद्यालय एक साथ बड़ा प्रभाव पैदा कर सकते है और विश्व में परिवर्तन ला सकते है। एमिटी और अमेरिकी विश्वविद्यालय अनुसंधान, नवाचार, तकनीकी विकास और परिणाम आधारित शिक्षा का तालमेल बनाते है इसलिए यह सहयोग संस्थानों और दोनों देशों के लिए अत्यधिक मूल्यवान होगा। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डा श्रीमती बलविंदर शुक्ला, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के सीईओ डॉ नितिन बत्रा, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान और एमिटी कैपटल वेंचर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल चौहान भी उपस्थित रहे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







