Noida News : अमेरिका की 20 यूनिवर्सिटी के सदस्यों ने किया एमिटी का दौरा

Ms. Gabriela Zelaya
Ms. Gabriela Zelaya in Amity University
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:29 PM
bookmark
Noida News : यूएसए के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 'एजुकेशन ट्रेड मिशन' ने अमेरिका के विश्वविद्यालयों और एमिटी विश्वविद्यालयों के मध्य सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा करने और अवसरों की तलाश के लिए एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में लगभग 20 अमेरिकी विश्वविद्यालय जैसे वर्जिीनिया विश्वविद्यालय, सिटी यूनिविर्सिटी ऑफ सिएटल, सनी स्टोनी बुक विश्वविद्यालय, सेंट मार्टिन विश्वविद्यालय और पेंसिल्वेनिया स्टेट विश्वविद्यालय के साथ उच्च प्रोफाइल अमेरिकी सरकार के अधिकारी सहित 90 लोग शामिल रहे।

Noida News :

सैन जोस के यूएस कमर्शियल सर्विस की ग्लोबल एजुकेशन टीम लीडर सुश्री गेब्रिएला ज़ेलया ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो में भारत और अमेरिका ने अच्छे द्विपक्षीय संबंध साझा किए है और आज भारत अमेरिका का सबसे बड़ा निर्यात और व्यापारिक भागीदार है। इस यात्रा और समझौाता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के माध्यम से अमेरिकी विश्वविद्यालय और एमिटी एक पारस्पिरिक रूप से लाभकारी रणनीतिक साझेदारी की शुरूआत करेगें जिसमें शैक्षणिक, अनुसंधान, तकनीकी, वैज्ञानिक, उद्योग सहयोग जैसे सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। अतिथियों का स्वागत करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान (Dr. Aseem Chauhan, Chancellor of Amity University Haryana) ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की विविधता और परिमाण इस तक्ष्य को उजागर करता है कि एमिटी और अमेरिकी विश्वविद्यालय एक साथ बड़ा प्रभाव पैदा कर सकते है और विश्व में परिवर्तन ला सकते है। एमिटी और अमेरिकी विश्वविद्यालय अनुसंधान, नवाचार, तकनीकी विकास और परिणाम आधारित शिक्षा का तालमेल बनाते है इसलिए यह सहयोग संस्थानों और दोनों देशों के लिए अत्यधिक मूल्यवान होगा। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डा श्रीमती बलविंदर शुक्ला, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के सीईओ डॉ नितिन बत्रा, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान और एमिटी कैपटल वेंचर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल चौहान भी उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : सेक्टर-21 हादसा : मौके पर पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा

Dr. mahesh 1
Sector-21 Accident : Dr. Mahesh Sharma, MP, reached the spot
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Sep 2022 06:42 PM
bookmark
Noida : नोएडा। सेक्टर-21 के जलवायु विहार की चारदीवारी गिरने से हुए हादसे का जायजा लेने के लिए स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने साफ कहा कि इस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक आश्रितों की आर्थिक मदद के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

Noida News :

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने चेतना मंच से कहा कि शिकायत के बाद दीवार का निर्माण किया जा रहा था। सेक्टर की दीवार कैसे गिरी, इस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि अब जो भी लोग जख्मी हैं, उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।

Noida News :

गौरलतब है कि सेक्टर-21 के जलवायु विहार के गेट नंबर एक के पास नाले की दीवार का निर्माण किया जा रहा था। बताया जाता है कि दीवार के लिए नींव की खुदाई के कारण सेक्टर की चारदीवारी की नींव कमजोर हो गई। यही कारण है कि मंगलवार को नाले की दीवार निर्माण के दौरान सेक्टर की दीवार गिर गई। लगभग छह फीट ऊंची और 10 फीट लंबी दीवार वहां काम कर रहे श्रमिकों पर आ गिरी। इस हादसे में कुल 13 लोग जख्मी हो गए। उनमें से चार की मौत हो गई। शेष घायलों का इलाज अभी चल रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : चूहड़पुर में लम्पी वायरस से पीडि़त गौवंश के उपचार की व्यवस्था

New 2 1
Arrangements for the treatment of cows suffering from lumpi virus in Chuharpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 07:52 PM
bookmark
Greater Noida :  ग्रेटर नोएडा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी के साथ फैल रहे लम्पी वायरस से ग्रसित गौवंश के इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चूहड़पुर में उपचार की व्यवस्था की गयी है। समाजसेवी हरेन्द्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में गौवंश में तेजी के साथ लम्पी वायरस फैल रहा है। इस समस्या को लेकर उन्होंने कावेरी भारद्वाज व अन्य समाजसेवियों के साथ प्राधिकरण से संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इस बीमारी से ग्रसित गौवंश के उपचार और उन्हें अलग रखने की व्यवस्था करने को कहा था। प्राधिकरण के जीएम सलिल यादव के निर्देश पर प्रबंधक सुरेन्द्र भाटी, सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी व सुंदर कसाना ने गांव चूहड़पुर के बारातघर में लम्पी वायरस से ग्रसित गौवंश को अलग रखने व उपचार की व्यवस्था कराई है।