Gorakhnath Temple- सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा को 30 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा





Bahubali Vijay Mishra: भदोही। ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र का तिलस्म ऐसे टूटा कि आज वह सरकार और प्रशासन के आगे पानी मांग रहा है। बताते हैं कि 22 सालों तक जिस माफिया की तूती बोलती थी आज वही माफिया अपनी जान की भीख मांगता दिख रहा है।
सर्वविदित हो कि ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे विजय मिश्र की भदोही ही नहीं पूरे पूर्वांचल में जबरदस्त ढंग से तूती बोलती थी। बिना उसके पत्ता ही नहीं हिलता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही माफिया की कमर ऐसी टूटी कि वह आज वह आगरा जेल में बंद है और अपनी जान की भीख मांग रहा है। जब शासन प्रशासन माफियाओं की कमर तोडऩे के लिए कमर कस ले तो कोई कितना भी बड़ा बाहुबली हो उसका सफाया होना तय है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो बाहुबली विजय मिश्र के खिलाफ कुल 82 मुकदमे आज भी विभिन्न जनपदों के थानों में पंजीकृत हैं। जिसमें हत्या लूट, डकैती, राहजनी, बलात्कार जैसी संगीन घटनाएं थानों में अंकित है।
22 सालों तक किसी फरियादी की सुनवाई बाहुबली के खिलाफ नहीं हुई यहां तक की खाकी वर्दी वाले भी उसे सलामी ठोंकते थे। जब प्रदेश की सत्ता पर योगी आदित्यनाथ काबिज हुए तो सबसे पहले उन्होंने प्रदेश के माफियाओं की सूची बनाकर उनके खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया और यही कारण है कि उन्होंने प्रदेश की सत्ता पर दोबारा से पूर्ण बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनने का 37 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाहुबली के कार्यकाल में ज्ञानपुर विधानसभा में कोई भी विकास काम नहीं हुआ।
Bahubali Vijay Mishra: भदोही। ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र का तिलस्म ऐसे टूटा कि आज वह सरकार और प्रशासन के आगे पानी मांग रहा है। बताते हैं कि 22 सालों तक जिस माफिया की तूती बोलती थी आज वही माफिया अपनी जान की भीख मांगता दिख रहा है।
सर्वविदित हो कि ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे विजय मिश्र की भदोही ही नहीं पूरे पूर्वांचल में जबरदस्त ढंग से तूती बोलती थी। बिना उसके पत्ता ही नहीं हिलता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही माफिया की कमर ऐसी टूटी कि वह आज वह आगरा जेल में बंद है और अपनी जान की भीख मांग रहा है। जब शासन प्रशासन माफियाओं की कमर तोडऩे के लिए कमर कस ले तो कोई कितना भी बड़ा बाहुबली हो उसका सफाया होना तय है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो बाहुबली विजय मिश्र के खिलाफ कुल 82 मुकदमे आज भी विभिन्न जनपदों के थानों में पंजीकृत हैं। जिसमें हत्या लूट, डकैती, राहजनी, बलात्कार जैसी संगीन घटनाएं थानों में अंकित है।
22 सालों तक किसी फरियादी की सुनवाई बाहुबली के खिलाफ नहीं हुई यहां तक की खाकी वर्दी वाले भी उसे सलामी ठोंकते थे। जब प्रदेश की सत्ता पर योगी आदित्यनाथ काबिज हुए तो सबसे पहले उन्होंने प्रदेश के माफियाओं की सूची बनाकर उनके खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया और यही कारण है कि उन्होंने प्रदेश की सत्ता पर दोबारा से पूर्ण बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनने का 37 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाहुबली के कार्यकाल में ज्ञानपुर विधानसभा में कोई भी विकास काम नहीं हुआ।