Gorakhnath Temple- सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा को 30 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा

Picsart 23 01 28 11 59 58 925
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:21 AM
bookmark
Gorakhpur/UP News:- 4 अप्रैल 2022 को गोरखपुर उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के आरोपी अहमद मुर्तुजा को एनआईए/एटीएस की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। 30 जनवरी 2023 को आरोपी मुर्तजा को सजा सुनाई जाएगी। गौरतलब है 4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर की लोक सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान अनिल कुमार पासवान पर अहमद मुर्तजा ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। और उनसे असलहा छीनने का भी प्रयास किया था, जिसके बाद जवान अनिल कुमार पासवान का हथियार सड़क पर गिर गया था। इस घटना के चलते गोरखनाथ मंदिर में हड़कंप मच गया था।

Gorakhnath Temple-

पीएसी के जवान अनिल कुमार पासवान पर हुए हमले को लेकर गोरखनाथ थाने में अहमद मुर्तजा (FIR Against Ahmad Murtaja in Gorakhdham Police station) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अहमद मुर्तजा को आनन-फानन में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद इसके पास से एक उर्दू भाषा में लिखी हुई किताब भी बरामद की गई। 25 अप्रैल 2022 को मुर्तजा को विशेष अदालत में पेश किया गया था और पुलिस कस्टडी को लेकर रिमांड मिली थी। अब इस मामले में एनआईए/एटीएस की विशेष अदालत ने अहमद मुर्तजा को दोषी करार दिया है।

Bharat Jodo Yatra: कश्मीर के अवंतीपुरा से फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh : ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

05 23
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:55 AM
bookmark
Uttar Pradesh: बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में बकरियों को रेल की पटरी से बचाने की कोशिश में 13 वर्षीय एक लड़का ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

Uttar Pradesh News

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छीतनहरा गांव में संतोष कुमार चौहान (13) शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के पास बकरी चरा रहा था। उन्होंने बताया कि बकरियों को रेलवे ट्रैक से हटाने की कोशिश में वह मऊ से बलिया जा रही गरीब नवाज ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bahubali Vijay Mishra: ऐसे टूटा माफिया का तिलस्म, मांग रहा है जान की भीख

Uttar Pradesh: 28 साल की बहू पर आया 70 वर्ष के ससुर का दिल, रचाया ब्याह

Odisha ओडिशा के पूर्व विधायक ने बेटे की मृत्यु के बाद पुत्रवधू की फिर से शादी कराई

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Bahubali Vijay Mishra: ऐसे टूटा माफिया का तिलस्म, मांग रहा है जान की भीख

03 21
Bahubali Vijay Mishra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 04:07 PM
bookmark

Bahubali Vijay Mishra: भदोही। ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र का तिलस्म ऐसे टूटा कि आज वह सरकार और प्रशासन के आगे पानी मांग रहा है। बताते हैं कि 22 सालों तक जिस माफिया की तूती बोलती थी आज वही माफिया अपनी जान की भीख मांगता दिख रहा है।

Bahubali Vijay Mishra

सर्वविदित हो कि ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे विजय मिश्र की भदोही ही नहीं पूरे पूर्वांचल में जबरदस्त ढंग से तूती बोलती थी। बिना उसके पत्ता ही नहीं हिलता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही माफिया की कमर ऐसी टूटी कि वह आज वह आगरा जेल में बंद है और अपनी जान की भीख मांग रहा है। जब शासन प्रशासन माफियाओं की कमर तोडऩे के लिए कमर कस ले तो कोई कितना भी बड़ा बाहुबली हो उसका सफाया होना तय है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो बाहुबली विजय मिश्र के खिलाफ कुल 82 मुकदमे आज भी विभिन्न जनपदों के थानों में पंजीकृत हैं। जिसमें हत्या लूट, डकैती, राहजनी, बलात्कार जैसी संगीन घटनाएं थानों में अंकित है।

22 सालों तक किसी फरियादी की सुनवाई बाहुबली के खिलाफ नहीं हुई यहां तक की खाकी वर्दी वाले भी उसे सलामी ठोंकते थे। जब प्रदेश की सत्ता पर योगी आदित्यनाथ काबिज हुए तो सबसे पहले उन्होंने प्रदेश के माफियाओं की सूची बनाकर उनके खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया और यही कारण है कि उन्होंने प्रदेश की सत्ता पर दोबारा से पूर्ण बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनने का 37 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाहुबली के कार्यकाल में ज्ञानपुर विधानसभा में कोई भी विकास काम नहीं हुआ।

Uttar Pradesh: 28 साल की बहू पर आया 70 वर्ष के ससुर का दिल, रचाया ब्याह

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच