Ateeq Ahmed Update : झांसी से निकला अतीक, कार से टकराकर गाय की मौत

06b
Ateeq Ahmed Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:44 PM
bookmark

Ateeq Ahmed Update : झांसी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया सरगना अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर आ रही प्रयागराज पुलिस की टीम झांसी क्रास कर चुकी है। आज सुबह प्रयागराज पुलिस की टीम झांसी पार गई। पता चला है कि झांसी से निकलने के बाद अतीक अहमद की कार से टकराकर एक गाय की मौत हो गई।

Ateeq Ahmed Update

बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. जब अतीक का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से होकर गुजर रहा था, तभी काफिले के सामने एक गाय आ गई। जानकारी के मुताबिक बैन से टकराने के बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

 

आपको बता दें कि अतीक अहमद को लेने के लिए प्रयागराज पुलिस रविवार को गुजरात के साबरमती पहुंची थी। तमाम तरह की औप​चारिकताएं पूर्ण करने के बाद प्रयागराज पुलिस रविवार शाम अतीक अहमद को अपने साथ लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। रातभर का सफर करने के बाद पुलिस सुबह झांसी पहुंची। कार से गाय के टकरा जाने के बाद कुछ देर के लिए काफिले को रोक दिया गया था, जिसके बाद फिर से पुलिस का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया।

UP News : इटावा में दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग बहनों को कार ने रौंदा, दोनों की एक ही से हुई थी शादी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : कानपुर विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक बने एआईयू के वाइस प्रेसीडेंट

WhatsApp Image 2023 03 27 at 10.43.11 AM
Kanpur News: Vice Chancellor of Kanpur University, Prof. Vinay Pathak became the Vice President of AIU
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Mar 2023 04:17 PM
bookmark
  Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। गुवाहाटी में एआईयू की बैठक में इस सम्बन्ध में फैसला लिया गया है। तीन दिवसीय एआईयू के इस वार्षिक सम्मेलन में देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया। प्रो. पाठक को सर्वसम्मति से इस प्रतिष्ठित संघ का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया। भारतीय विश्वविद्यालय संघ भारत के विश्वविद्यालयों का दुनिया भर में प्रतिनिधित्व करता है।

Kanpur News :

गुवाहाटी में वार्षिक कॉन्फ्रेंस इस वर्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ की तीन दिवसीय एनुअल कॉन्फ्रेंस 23 से 25 मार्च तक गुवाहाटी में हुई। इसमें देश भर के यूनिवर्सिटी के कुलपतियों, शिक्षाविदों एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत असम के राज्यपाल एवं शिक्षा जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। कान्फ्रेंस के दौरान ही एआईयू का चुनाव हुआ और प्रो. पाठक को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया। इस पर प्रो. विनय पाठक को देश भर के कुलपतियों, प्रोफेसर्स, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी। हायर एजूकेशन के लिए काम करता है एआईयू भारतीय विश्वविद्यालय संघ पूरे देश में विश्वविद्यालयों में बेहतर अकादमिक माहौल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एआईयू के माध्यम से यूनिवर्सिटीज के मध्य सांस्कृतिक, अकादमिक,स्पोर्ट्स, शोध, अकादमिक गतिविधयों के उच्च स्तरीय कंपटीशिन आयोजित कराए जाते हैं। साथ ही यह संघ विश्वविद्यालयों के एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए अवसर उपलब्ध कराता है|

UP News : इटावा में दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग बहनों को कार ने रौंदा, दोनों की एक ही से हुई थी शादी

अगली खबर पढ़ें

UP News : इटावा में दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग बहनों को कार ने रौंदा, दोनों की एक ही से हुई थी शादी

UP News : इटावा में दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग बहनों को कार ने रौंदा, दोनों की एक ही से हुई थी शादी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Mar 2023 04:12 PM
bookmark
UP News :  इटावा। यूपी के इटावा में इकदिल थाना क्षेत्र में से दवा लेकर लौट रहीं दो सगी बुजर्ग बहनों को कानपुर-आगरा हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के पीछा करने पर चालक तीन किलोमीटर आगे कार छोड़कर भाग गया।

UP News :

कार छोड़कर भागा चालक इकदिल थाना क्षेत्र के गांव छोटी फूफई की रहने वाली दो सगी बहनें तारा देवी (65), श्यामा देवी (60) पति स्वर्गीय भोलानाथ राजपूत दवा लेने शहर गई थीं। लौटते समय वह आटो में बैठकर गांव के लिए रवाना हुईं। गांव के सामने वह ऑटो से उतरकर घर जाने के लिए हाईवे पार करने लगीं, तभी इटावा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक को भगा ले गया। पुलिस ने कार का पीछा किया तो वह बिरारी के पास कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है। आधे घंटे बाधित रहा यातायात कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुए हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। इससे कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ हटवाकर शव उठवाया, तब जाकर करीब आधे घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भीड़ एकत्रित होने की सूचना पर थाना पुलिस में खलबली मच गई। प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शवों को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और भीड़ को तितर-बितर किया, तब जाकर करीब आधे घंटे बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ। एक ही व्यक्ति से हुई दोनों की शादी मृतका श्यामा के पुत्र जय प्रकाश ने बताया कि मेरे मौसी तारा देवी की कोई संतान नहीं हुई थी। इस कारण मौसी ने पिता की दूसरी शादी मां श्यामा देवी के साथ कराई थी। वह दो भाई व एक बहन थे। बड़े भाई की भी कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उससे पहले पिता की भी मौत हो चुकी है। बहन की शादी हो चुकी है। [caption id="attachment_77356" align="aligncenter" width="414"]UP News: Tragic accident in Etawah (File Photo ) UP News: Tragic accident in Etawah (File Photo )[/caption]

UP News : एक बच्चे के लिए चढ़ा दी दूसरे मासूम की ​बलि; तांत्रिक समेत तीन गिरफ्तार