UP News : शामली। यूपी के शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव के ग्रामीणों ने हरियाणा पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) पर हमला कर उनके असलहे लूट लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (शामली) अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने 21 नामजद समेत 40 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, हमला, आपराधिक बल प्रयोग समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
UP News
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बीच छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटी गई पिस्तौल और दस कारतूस बरामद किए गए हैं और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। हरियाणा पुलिस की एसटीएफ की एक टीम 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी जबरुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए केरटू गांव गई थी। केरटू गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया और हमला कर गिरफ्तार आरोपी को पुलिस टीम से छुड़ा लिया।
परिजनों व ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से किया हमला
दबिश देने आई पुलिस पर ग्रामीणों व आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया। इस दौरान लाठी-डंडों से जमकर धुनाई की। घटना के दौरान ग्रामीणों की ओर से वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में जहां साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण कैसे गाड़ी से पुलिस के कब्जे से आरोपी को छुड़ा रहे हैं। फिर पुलिस वालों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि एसटीएफ सोनीपत की टीम में छह-सात सदस्य थे। पता चला है कि टीम की कार्रवाई में कुछ लोगों ने बाधा डाली। उनकी सरकारी पिस्टल को भी छीना गया। उन्होंने बताया कि घटना के संदर्भ में हरियाणा पुलिस की टीम ने झिंझाना थाने पर तहरीर दी है। उचित धाराओं में अभियोग का पंजीकरण कराया जा रहा है। एएसपी ने बताया कि अफरा-तफरी और कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि तीन घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।